शिव महापुराण कथा | Shiv Mahapuran Katha PDF in Hindi

‘शिव महापुराण’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Shiv Mahapuran’ using the download button.

शिव पुराण कथा – Shiva Mahapuran Ki Katha B PDF Free Download

शिव महापुराण कथा

पूछा- महाज्ञानी सूतजी ! आप सम्पूर्ण सिद्धान्तोंके ज्ञाता हैं।

प्रभो ! मुझसे पुराणोंकी कथाओंके सारतत्त्वका विशेषरूपसे वर्णन कीजिये। ज्ञान और वैराग्य-सहित भक्तिसे प्राप्त होनेवाले विवेककी वृद्धि कैसे होती है ?

1 तथा साधुपुरुष किस प्रकार अपने काम क्रोध आदि मानसिक विकारोंका निवारण करते हैं ? इस घोर कलिकालमें जीव प्रायः आसुर स्वभावके हो गये हैं, उस जीवसमुदायको शुद्ध (दैवी सम्पत्तिसे युक्त) बनानेके लिये सर्वश्रेष्ठ उपाय क्या है ? आप इस समय मुझे ऐसा कोई शाश्वत साधन बताइये, जो कल्याणकारी वस्तुओंमें भी सबसे उत्कृष्ट एवं परम

मङ्गलकारी हो तथा पवित्र करनेवाले उपायोंमें भी सर्वोत्तम पवित्रकारक उपाय हो।

तात ! यह साधन ऐसा हो, जिसके अनुष्ठानसे शीघ्र ही अन्तःकरणकी विशेष शुद्धि हो जाय तथा उससे निर्मल चित्तवाले पुरुषको सदाके लिये शिवकी प्राप्ति हो जाय ।

श्रीसूतजीने कहा— मुनिश्रेष्ठ शौनक ! तुम धन्य हो क्योंकि तुम्हारे हृदयमें पुराण कथा सुननेका विशेष प्रेम एवं लालसा है।

इसलिये में शुद्ध बुद्धिसे विचारकर तुमसे परम उत्तम शास्त्रका वर्णन करता हूँ।

वत्स ! वह सम्पूर्ण शास्त्रोंके सिद्धान्तसे सम्पन्न, भक्ति आदिको बढ़ानेवाला तथा भगवान् शिवको संतुष्ट करनेवाला है।

कानोंके लिये रसायन अमृतस्वरूप तथा दिव्य है, तुम उसे श्रवण करो। मुने! वह परम उत्तम शास्त्र है शिवपुराण, जिसका पूर्वकालमें भगवान् शिवने ही प्रवचन किया था।

यह कालरूपी सर्प से प्राप्त होनेवाले महान् श्रासका विनाश करनेवाला उत्तम साधन है।

गुरुदेव व्यासने सनत्कुमार मुनिका उपदेश पाकर बड़े आदरसे संक्षेपमें ही इस पुराणका प्रतिपादन किया है।

इस पुराणके प्रणयनका उद्देश्य है— कलियुगमें उत्पन्न होनेवाले मनुष्योंके | परम हितका साधन ।

यह शिवपुराण परम उत्तम शाखा है।

इसे इस भूतलपर भगवान् शिवका वाङ्मय स्वरूप समझझना चाहिये और सब प्रकारसे : इसका सेवन करना चाहिये।

इसका पठन ! और श्रवण सर्वसाधनरूप है। इससे शिव भक्ति पाकर श्रेष्ठतम स्थितिमें पहुंचा हुआ ! मनुष्य शीघ्र ही शिवपदको प्राप्त कर लेता है।

इसीलिये सम्पूर्ण यन करके मनुष्योंने इस पुराणको पढ़नेकी इच्छा की है-अथवा इसके अध्ययनको अभीष्ट साधन माना है। इसी तरह इसका प्रेमपूर्वक श्रवण भी सम्पूर्ण मनोवाञ्छित फलोंको देनेवाला है।

भगवान् शिवके इस पुराणको सुननेसे मनुष्य सब पापोंसे मुक्त हो जाता है तथा इस जीवनमें बड़े-बड़े उत्कृष्ट भोगोंका उपभोग करके अन्तमें शिवलोकको प्राप्त कर लेता है। रु

यह शिवपुराण नामक ग्रन्थ चौबीस स हजार श्लोकोंसे युक्त है।

इसकी सात प्र संहिताएँ हैं।

मनुष्यको चाहिये कि वह भक्ति, ज्ञान और वैराग्यसे सम्पन्न हो बड़े आदरसे इसका श्रवण करे।

सात दे संहिताओंसे युक्त यह दिव्य शिवपुरापा परब्रह्म परमात्मा के समान विराजमान है.

और सबसे उत्कृष्ट गति प्रदान करनेवाला है।

जो निरन्तर अनुसंधानपूर्वक इस शिवपुराणको पाँचता है अथवा नित्य प्रेमपूर्वक इसका पाठमात्र करता है, वह पुण्यात्मा है – इसमें संशय नहीं है।

जो उत्तम बुद्धिवाला पुरुष अन्तकालमें भक्तिपूर्वक इस पुराणको सुनता है, उसपर अत्यन्त प्रसन्न हुए भगवान् महेश्वर उसे अपना पद (धाम) प्रदान करते हैं।

जो प्रतिदिन आदरपूर्वक इस शिवपुराणका पूजन करता है, वह इस संसारमे सम्पूर्ण भोगोंको भोगकर अन्तमें भगवान् शिवके पदको प्राप्त कर लेता है।

जो प्रतिदिन आलस्यरहित हो रेशमी वस्त्र आदिके वेष्टनसे इस शिवपुराणका सत्कार करता है, वह सदा सुखी होता है।

यह शिवपुराण निर्मल तथा भगवान् शिवका सर्वस्व है; जो इहलोक और परलोकमें भी सुख चाहता हो, उसे आदरके साथ प्रयत्रपूर्वक इसका सेवन करना चाहिये।

यह निर्मल एवं उत्तम शिवपुराण धर्म, अर्थ, काम और मोक्षरूप चारों पुरुषार्थीको देनेवाला है।

अतः सदा प्रेमपूर्वक इसका अवण एवं विशेष पाठ करना चाहिये। (अध्याय १)

शिवपुराणके श्रवणसे देवराजको शिवलोककी प्राप्ति तथा चक्षुलाका पापसे भय एवं संसारसे वैराग्य

सूतजी ! आप धन्य है, परमार्थसत्यके शाता है, आपने कृपा करके हमलोगोको यह बड़ी अन्त एवं दिव्य कथा सुनायी है। भूतलपर इस कथाके समान कल्याणका

श्रीशिवपुराण जगत्‌को कृतार्थ कीजिये।

सूतजी बोले—मुने! जो मनुष्य पापी, दुराचारी, खल तथा काम-क्रोध आदिमें निरन्तर डूबे रहनेवाले हैं, वे भी इस पुराणके श्रवण-पठनले अवश्य ही शुद्ध हो जाते हैं।

इसी विषय में जानकार मुनि इस प्राचीन इतिहासका उदाहरण दिया करते हैं, जिसके श्रवणमात्रसे पापोंका पूर्णतया नाश हो जाता है।

पहलेको बात है, कहीं किरानोंके नगरमें एक ब्राह्मण रहता था, जो ज्ञानमें अत्यन्त दुर्बल, दरिद्र, रस बेचनेवाला तथा वैदिक धर्मसे विमुख था।

वह स्नान-संध्या आदि कमोंसे भ्रष्ट हो गया था और वैश्यवृत्तिमें तत्पर रहता था। उसका नाम था देवराज । वह अपने ऊपर विश्वाम करनेवाले लोगोंको ठगा करता था।

उसने ब्राह्मणों, क्षत्रियो वेदयों, शुद्रों तथा दूसरोको भी अनेक बहनोंसे मारकर तन-उनका धन लिया था। प

रंतु उस पापीका थोड़ा-सा भी न कभी धर्म काममें नहीं लगा था।

लेखक
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 812
PDF साइज़20 MB
CategoryBook
Source/Creditsvedpuran.files.wordpress.com

Related PDFs

शिव महापुराण कथा PDF in Hindi

हरिवंश पुराण PDF In Hindi

Vishnu Puran PDF In Hindi

शिव रुद्राष्टकम PDF

शिव स्तोत्रावली PDF

Shiv Bhajan Sangrah PDF In Hindi

श्री तारकेश्वरनाथ शिव चालीसा PDF

शिव पुराण कथा – Shiva Mahapuran Ki Katha Book PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!