राजपाल हिंदी शब्दकोश | Dictionary of Technical Terms PDF

अंग्रेजी हिंदी पारिभाषिक शब्दकोश – Rajpal Hindi Dictionary Pdf Free Download

पुस्तक का एक मशीनी अंश

यह शब्दकोश ‘टेशिमिकस शब्दावली (मानविकी)’ पर आधारित है। शब्दों का चयन करले समय पिछले कुछ क्यों में प्रचलित विभिन्न विषयों के नए पारिभाषिक शब्द इसमें जोड़े गए हैं।

कोश को प्रामाणिक और अधिक से अधिक उपयोगी बनाने का प्रयत्न किया है। इसमें निम्नलिखित विषयों के शब्दों का समावेश है :

प्रशासन, वाणिज्य, बैंकिंग, विस्त, संचार, डाक-तार, बीमा, विधि, कार्यालयीन प्रबंध, परिवहन, रेलवे, लेखा, लेखा परीक्षण, अर्थशास्त्र, शिक्षा, पुस्तकालय विज्ञान, तर्कशास्त्र, इतिहास,

पराभौतिकी, साहित्य, भाषा-विज्ञान, नृविज्ञान, सेना विज्ञान, कागज विज्ञान, फोटो विज्ञान, मनोविज्ञान, सौन्दर्य शास्त्र, स्थापत्यकला, ललित कला, लोकगीत, पत्रकारिता, संस्कृति, दर्शन, छपाई, समाज कार्य, समाज शास्त्र, रंगमंच, टेलीविजन, धर्मशास्त्र, पुस्तक प्रकाशन और सिनेमा ।

इसमें बैंकिंग, बीमा, विपि, कार्यालयों की नेमी शब्दावली और रेलवे से संबंधित शब्दावली को विशेष रूप से अधुनातन किया गया है।

निःसंदेह यह शब्दकोश प्रामाणिक शब्दकोश है इस ग्रंथ की रचना में विषयों के अनेक विशेषज्ञों और अकादमीशियनों का सहयोग और परामर्श प्राप्त हुआ है। इस प्रकार यह रचना अनेकों शोधकर्ताओं के निरन्तर परिश्रम का फल है ।

इस शब्दकोश में 85,000 अंग्रेज़ी तकनीकी शब्दों का समावेश है जिसमें उनसे बने शब्द और वाक्यांश भी शामिल हैं। मुख्य शब्द मोटे अक्षरों में दिये गये हैं उसके बाद उसके व्याकरणिक रूप दिये गये हैं, जैसे : संज्ञा, क्रिया, विशेषण आदि ।

ऐसे अन्तर्राष्ट्रीय शब्द जिनसे पाठक भली-भांति परिचित हैं जैसे परमिट, रॉयल्टी, सिनेमा, टेलीफोन और व्यक्तिवाचक संज्ञाओं से बने शब्द जैसे माक्र्सवाद, बेल, गिलोटिन आदि यथावत् हिन्दी लिपि में लिखे गए हैं। सैद्धांतिक शब्दों का सामान्यतः हिन्दी में अनुवाद दिया गया है।

हिन्दी शब्द बनाते, अपनाते समय संस्कृत भाषा का सहारा लिश गया है क्योंकि यह एक समृद्ध भाषा है। मुख्य शब्द के अर्थ के साथ संयुक्त वाक्य एवं वाक्यांश दे दिये गये हैं।

कृपया एडवाइजरी, चैक, एक्स्ट्रा , फायर और नेचुरल जैसे शब्द देखें। इन्हें अकारादि क्रम में भी रखा गया है । इससे इनका अर्थ समजना काफी सरल होगा।

लेखक डा० हरदेव बाहरी-Dr. Hardev Bahri
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 675
Pdf साइज़59.5 MB
Categoryसाहित्य(Literature)

Related PDFs

A Sanskrit English Dictionary PDF

हिन्दी शब्दकोश PDF

राजपाल अंग्रेजी हिंदी पारिभाषिक शब्दकोश – Rajpal English Hindi Dictionary of Technical Terms Book/Pustak Pdf Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!