प्रदीप मिश्रा जी के टोटके एवं शिव पुराण के उपाय | Pradeep Mishra Ke Totke, Upay PDF In Hindi

‘प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘प्रदीप मिश्रा जी के टोटके’ using the download button.

प्रदीप मिश्रा जी के टोटके एवं शिव पुराण के उपाय – Pradeep Mishra Ke Totke, Upay PDF Free Download

प्रदीप मिश्रा जी के टोटके एवं शिव पुराण के उपाय

प्रदीप मिश्रा जी के टोटके, प्रदीप मिश्रा जी की शिव पुराण के टोटके, प्रदीप मिश्रा के टोटके, तुमरूका जी के उपाय, शिव पुराण के उपाय, सोमवार के उपाय प्रदीप मिश्रा, पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा बताये गए उपाय, प्रदीप मिश्रा के बेलपत्र के उपाय, पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा बताए गए सभी बीमारियों के उपाय बताइए, पंडित प्रदीप मिश्रा जी कौन हैं, पंडित प्रदीप मिश्रा जी के टोटके बुक PDF, शिव पुराण की कथा के उपाय, प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के द्वारा बताये गए उपायों के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

विश्व विख्यात कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपने भजनों और शिवपुराण कथा वाचन के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं।

प्रदीप जी अपनी कथाओं के माध्यम से लोगों को उनके जीवन की समस्याओं के उपाय भी बताते हैं। प्रदीप जी का जन्म 1980 में मध्यप्रदेश के सीहोर में हुआ था। प्रदीप जी को रघु राम के नाम से भी जानते हैं।

उनके परिवार में उनके माता-पिता और दो भाई भी हैं। प्रदीप जी ने स्नातक तक की पढाई की है।

प्रदीप जी श्री राम कथा, श्री मद भागवत कथा और शिव पुराण कथा का कथावाचन करते हैं।

इनकी कथा की सबसे ख़ास बात यह है की पंडित जी शिव पुराण की कथा के माध्यम से लोगों को उनके जीवन से जुडी समस्याओं के उपाय भी बताते हैं।

आज हम उन्ही उपायों के विषय में जानेंगे। आपइनके यू ट्यूब चैनल के माध्यम से भी इनकी कथा सुन सकते हैं।

प्रदीप मिश्रा जी के टोटके

पंडित प्रदीप मिश्र जी अपनी हर कथा में बीच बीच में कुछ टोटके (उपाय) बताते रहते हैं।

जिनको करने से लोगों को कहीं न कहीं लाभ होता है। कुछ लोग उनके उपायों को करते हैं लेकिन कुछ लोग उनके द्वारा बताये हुए टोटकों का मज़ाक भी बनाते हैं।

प्रदीप मिश्रा जी के टोटके को करने के साथ साथ उसका पूरा नियम का पालन भी करना पड़ता है।

वे अपनी कथा के माध्यम से इसके विषय में बताते हैं कि किसी भी उपाय को करने से पहले उसके पूरे नियम को समझना बहुत ज़रूरी है। आइये जानते है उनके द्वारा बताये हुए उपायों को जिनसे लोगों को भी लाभ मिलता है।

धनप्राप्ति के लिए उपाय

अक्सर देखा जाता है की लोग अपने जीवन में धन की समस्या से जूझते रहते हैं। बड़ी मेहनत करने के बाद भी उन्हें धन प्राप्ति नहीं हो पाती है। अगर धन आता भी है तो वह जल्द ही समाप्त हो जाता है।

घर में धन रुकता ही नहीं है। ऐसी समस्या के लिए प्रदीप जी ने शिव पुराण कथा के अनुसार बेलपत्र का एक उपाय बताया है।

जिसको करने के लिए आपको सोमवार के दिन सुबह स्वच्छ होकर स्नान आदि करके अपने पास के शिव मंदिर में जाकर पवित्र मन से एक बड़ी बेलपत्र पर लाल चन्दन लगाकर शिवलिंग पर लगाना होगा।

इसके बाद शिव जी से अपनी धन से जुडी समस्या के विषय में प्रार्थना करिए। शिव जी आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे।

प्रदीप जी धनप्राप्ति के लिए एक उपाय और भी बताते हैं कि आप गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी के मंदिर में दीप दान करते हैं। तो आप के घर में धन की कमी नहीं होती है।

यह तो सभी को पता है की गणेश जी माता पार्वती और शिव जी के पुत्र हैं। गणेश जी की दो पत्नियाँ हैं जिनका नाम रिद्धि और सिद्धि है। जिसका अर्थ होता है सुख और सम्पन्नता। गणेश जी का एक नाम विघ्नहर्ता भी है।

इसके अलावा आप मंगलवार के दिन शिवलिंग को पके हुए चावल से ढककर उस पर 7 बेलपत्र चढ़ा दें। इससे आपके घर में लक्ष्मी जी का वास बना रहेगा। कभी आपके घर में ध की कमी रहेगी।

अकाल मृत्यु से बचने के लिए उपाय

प्रदीप मिश्रा जी ने अपनी कथा के माध्यम से अकाल मृत्यु से बचने के लिए उपाय बताया है। उन्होने कहा है कि यदि आप नर्मदा नदी से निकले शिवलिंग को अपने घर के मंदिर में रखते हैं।

तो आपके घर में अकाल मृत्यु नहीं हो सकती है। नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में है। यदि आप ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जाते हैं। तो आप वहां से नर्मदा नदी के जल से निकला शिवलिंग अपने घर पर ला सकते हैं।

पंडित जी ने यह भी बताया कि नर्मदा नदी से निकलने वाले शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करने की आवश्यकता नही होती है। चाहे उस शिवलिंग पर जल चढ़ाओ या न चढ़ाओ। चाहे उसपर बेलपत्र चढ़ाओ या न चढ़ाओ।

केवल उसे अपने घर ले आओ और अपने घर के मंदिर में स्थापित कर दो इससे आपके घर में किसी की अकाल मृत्यु नहीं होती है।

भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 6
PDF साइज़0.03 MB
CategoryReligion
Source/Credits

Related PDFs

माँ सरस्वती वंदना PDF In Hindi

श्री शनि देव चालीसा PDF In Hindi

Bhajani Song PDF In Tamil

Amit Kishore Librarian Book PDF In Hindi

संपूर्ण गणपति अथर्वशिर्ष PDF In Hindi

Sri Hanuman Ashtak Sankat Mochan PDF In English

प्रदीप मिश्रा जी के टोटके एवं शिव पुराण के उपाय – Pradeep Mishra Ke Totke, Upay PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!