आपका भविष्य आपके हाथ मे | Apaka Bhavishy Apake Hath Main Book/Pustak Pdf Free Download

पुस्तक का एक मशीनी अंश
मेरे अन्दर हमेशा से ही आत्मविश्वास की कमी रही है। दरअसल, इस मामले में मैं और मेरा भाई दोनों एक से हैं। शायद ऐसा मेरी माँ की वजह से है जो जब हम छोटे थे, हमारी देखभाल और सुरक्षा को लेकर ज़रूरत से ज़्यादा सावधानी बरतती थीं, और हमें हमेशा ज़िन्दगी की सच्चाइयों से दूर रखती थीं।
पर मैं यह बात दावे के साथ नहीं कह सकता। लेकिन अब समस्या ऐसे बिन्दु पर पहुंच गई है जहाँ इसकी वजह से मेरे करियर पर बुरा असर पड़ रहा है। मैं चाहता हूँ कि हर कोई मुझे चाहे, लेकिन सच यह है कि मुझे कोई पसंद नहीं करता। मैं जहाँ काम करता हूँ यहाँ मेरी एक दोस्त थी,
जो खाने के समय मेरे साथ बैठती थी लेकिन मुझे ऐसा लगता था कि उसको मेरे ऊपर तरस आता था और इसीलिए वह ऐसा करती थी। अगर मुझे घर से बाहर जाने की ज़रूरत होती थी, और कोई पड़ोसी घर के बाहर होते थे, तो मैं उनके वहाँ से चले जाने का इंतज़ार करता था ताकि मैं उनका सामना करने से बच सकूँ।
सबसे खराब बात यह है कि अब मुझे लगने लगा है कि मैं किसी काम का नहीं हूँ। मुझे शायद ही किसी बात से खुशी मिलती हो। निराशा को सहने की मेरी ताक़त बेहद कम हो गई है। मैं बड़ी आसानी से हार मान लेता हैं,
इस बात का इंतज़ार करता हूँ कि कोई और हालात को संभाल ले। यहाँ तक कि कुछ समय की मुश्किल भी ऐसी लगती है जैसे हमेशा के लिए हो, और उन्हें भी बर्दाश्त नहीं कर पाता। हर वक्त एक उदासी और निराशा का भाव छाया रहता है।
लेखक | अब्दुल कलाम-Abdul Kalam |
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 227 |
Pdf साइज़ | 42.1 MB |
Category | प्रेरक(Inspirational) |
आपका भविष्य आपके हाथ मे | Apaka Bhavishy Apake Hath Main Book/Pustak Pdf Free Download