एसएससी सीएचएसएल सिलेबस | SSC CHSL Syllabus 2023 PDF Hindi

‘एसएससी सीएचएसएल सिलेबस’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘SSC CHSL Syllabus’ using the download button.

एसएससी सीएचएसएल सिलेबस – SSC CHSL Syllabus 2023 PDF Free Download

एसएससी सीएचएसएल सिलेबस

#1.SSC CHSL Selection Process 

दस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की SSC CHSL Selection Process  मुख्यतः तीन चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में मैं आपको एक-एक करके बताऊंगा।  

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (टियर- I)
  • वर्णनात्मक पेपर (टियर- II)
  • कौशल परीक्षण (टियर- III)

SSC CHSL Exam Pattern

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की SSC CHSL Exam Pattern इस दफा से बदल चूका है जैसे की पहले बस Tier1 और Tier 2 होता थालेकिन अब इसके साथ Tier 3 भी जुड़ा चूका है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तरा से टेबल और मुख्या बिन्दुओ के माध्यम से समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और जनकारी प्राप्त कर सकते है।

Tiersपरीक्षा का प्रकारपरीक्षा का तरीका
Tier 1उद्देश्य बहुविकल्पीसीबीटी (ऑनलाइन)
Tier 2अंग्रेजी & हिंदी में वर्णनात्मक पेपरपेन और पेपर मोड
Tier 3कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा & कौशल परीक्षाजहां भी लागू हो

#2.SSC CHSL Computer Based Written Test

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य जागरूकता255060 मिनट (वीएच/ओएच और सेरेब्रल पाल्सी के लिए 80 मिनट)
मात्रात्मक रूझान2550
सामान्य बुद्धि2550
अंग्रेज़ी2550
कुल100200

SSC CHSL Computer-Based Written Test

मुख्य बिंदु :-  

  • टियर -1 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (वस्तुनिष्ठ) होते हैं।
  • प्रश्न पत्र की भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। पूछे गए विषयों के बारे में एक विचार प्राप्त करने के लिए आपको एसएससी सीएचएसएल पाठ्यक्रम की गहराई से जांच करनी चाहिए।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।
  • टियर-1 में कुल स्कोर 200 होगा
  • परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम 1 घंटे का समय मिलेगा 

SSC CHSL Exam Pattern Tier 1

  1. परीक्षा ऑनलाइन होगी।
  2. प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  3. परीक्षा में 4 भाग होंगे।
  4. पेपर जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, इंग्लिश का होगा।
  5. प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे।
  6. प्रत्येक प्रश्न 02 अंक का होता है इसलिए पेपर कुल 200 अंकों का होगा।
  7. परीक्षा की समय अवधि 1 घंटे दी जाएगी।
  8. 1/2 निगेटिव मार्किंग होगी।
  9. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार को Descriptive Paper और टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

SSC CHSL Tier 2 Syllabus

विभिन्न विषयप्रत्येक विषय के कुल अंकप्रत्येक पेपर की अवधि
निबंध लेखन1001 hour
आवेदन पत्र1001 hour

SSC CHSL Descriptive Paper

मुख्य बिंदु :- 

  • टियर II एक वर्णनात्मक पेपर होगा जिसमें ‘पेन और पेपर मोड’ में 100 अंक होंगे, पेपर की अवधि एक घंटे के लिए होगी।
  • यह पेपर आपके लेखन कौशल का आकलन करेगा।
  • परीक्षा में लगभग 150-200 शब्दों का एक आवेदन पत्र लेखन और 200-250 शब्दों का एक निबंध शामिल होगा।
  • योग्यता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। उम्मीदवारों को यह भी पता होना चाहिए कि टियर -2 परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया में योग्यता तैयार करेगी।
  • आवेदक अंग्रेजी या हिंदी भाषा में पेपर लिखना चुन सकते हैं।
  • उम्मीदवार लिखते समय भाषाओं का मिश्रण नहीं कर सकते। यदि वे हिंदी भाषा में लिखना चुनते हैं तो पूरा पेपर केवल हिंदी भाषा में और अंग्रेजी में इसके विपरीत होना चाहिए।
  • इस परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन शामिल नहीं है।
  • पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको SSC CHSL परीक्षा पैटर्न भी देखना चाहिए।

SSC CHSL Tier 3 Syllabus

दोस्तों यहाँ पर हमने SSC CHSL Tier 3 के पेपर के बारे में बताया है जिसे आप मुख्य बिन्दु के माध्यम से पढ़ कर ज्यादा से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

नोट: दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की एसएससी CHSL Tier 3 की परीक्षा देने के लिए आपको Tier 1 और Tier 2 की परीक्षा को पास करना होगा।

  • Typing Test : आपकी जनकारी के बताना चाहूंगा की “अंग्रेजी के लिए 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड जरूरी है। हिंदी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड अनिवार्य है। टाइपिंग टेस्ट पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, LDC और कोर्ट क्लर्क पदों के लिए लागूकी किया गया है एसएससी के दवारा।
  • Skill Test : दोस्तों स्किल टेस्ट के लिए “कंप्यूटर पर 8,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की डाटा एंट्री स्पीड। डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए कौशल परीक्षा आयोजित की जाती है। C&AG कार्यालय में DEO के लिए प्रति घंटे 15000 की डिप्रेशन की गति आवश्यक है। परीक्षण की अवधि 15 मिनट है ” जो की एसएससी के दवार जारी किए गया है।

SSC CHSL Syllabus in Hindi: General Awareness

  • सांख्यिकी,
  • सामान्य ज्ञान
  • विज्ञान
  • सामयिकी
  • खेल
  • किताबें और लेखक
  • महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएं
  • महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • देश, (राजधानी और मुद्राएं)
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
  • भारतीय इतिहास और भूगोल
  • आर्थिक मामले
  • पुरस्कार और सम्मान

SSC CHSL Syllabus 2023: Reasoning

  • वर्गीकरण
  • सादृश्य समरूपता
  • कोडिंग,डिकोडिंग
  • कागज तह विधि
  • मिरर इमेज
  • आव्यूह
  • शब्द गठन
  • वेन आरेख,
  • दिशा और दूरी
  • रक्त संबंध
  • श्रृंखला
  • मौखिक तर्क
  • गैर-मौखिक तर्क

CHSL Syllabus in Hindi Pdf: Quantitative Aptitude

  • सरलीकरण
  • साधारण, और चक्रवृद्धि ब्याज
  • औसत
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • उम्र पर समस्या
  • गति,दूरी और समय
  • संख्या प्रणाली
  • क्षेत्रमिति
  • डेटा व्याख्या
  • समय, और कार्य
  • बीजगणित
  • त्रिकोणमिति
  • ज्यामिति

Syllabus Of SSC CHSL Exam 2023: English

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Spellings,
  • Phrases and Idioms
  • One word Substitution
  • Sentence Correction
  • Error Spotting
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms, Antonyms
  • Active/Passive
  • Narrations
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 6
PDF साइज़0.02 MB
CategorySyllabus
Source/Credits

Related PDFs

Planning Production, Inventories, And Work Force PDF

एसएससी सीएचएसएल सिलेबस – SSC CHSL Syllabus 2023 PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!