रीट मेंस एग्जाम सिलेबस | REET Main Exam Syllabus 2023 Hindi PDF

‘रीट मेंस एग्जाम सिलेबस’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘REET Main Exam Syllabus’ using the download button.

रीट मेंस एग्जाम सिलेबस – REET Main Exam Syllabus PDF Free Download

रीट मेंस एग्जाम सिलेबस

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आज 16 दिसंबर 2022 को रीट मुख्य परीक्षा 2023 के 48000 पदों पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

उसी के साथ रीट मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. हम आपको रीट मैन एग्जाम सिलेबस 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी आगे उपलब्ध करवा रहे हैं.

साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जारी सिलेबस की पीडीएफ भी उपलब्ध करवा रहे हैं.

REET Mains Syllabus and Exam Pattern 2023

रीट पात्रता परीक्षा 2022 मे पास होने के बाद, उम्मीदवारों को एक अलग प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होना होता है जिसके लिए REET Syllabus and Exam Pattern 2023 पर नीचे चर्चा की गई है। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। 

यानी पेपर 1 और पेपर 2 परीक्षा मे पेपर -1 पहली से 05वीं कक्षा के शिक्षकों के लिए है जबकि पेपर 2 कक्षा 6वीं से 08वीं तक के शिक्षकों के लिए है। दोनों आरईईटी परीक्षा के लिए प्रश्नों की संख्या समान है, और अंक भी समान हैं।

  1. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन है।
  2. रीट मुख्य परीक्षा 2023 कुल 300 अंकों की होगी।
  3. परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट के लिए है
  4. कक्षा पहली से पांचवीं तक के शिक्षकों के लिए आयोजित लेवल 1 परीक्षा
  5. छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों के लिए स्तर 2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

REET Mains Exam Pattern 2023

REET Mains Exam Pattern 2023: आगामी अध्यापक भर्ती REET 2023 लेवल-प्रथम व लेवल-द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्रतियोगी परीक्षा योजना (Scheme) एवं REET Mains Exam Pattern 2023 निम्न प्रकार से होगा।

REET Mains Exam Pattern Level 1

REET Level 1 Mains Exam Pattern : यहां रीट 2023 के पेपर 1 (Level 1) का परीक्षा पैटर्न दिया गया है। निचे REET Patrata Pariksha Syllabus पेपर 1 के विवरण की जाँच कर सकते है।

SectionNo. Of Questions
Geographical, Historical and Cultural Knowledge of Rajasthan
(राजस्थान का भौगोलिक, एतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान)
90
General Knowledge of Rajasthan, Educational Scenario, Act of Free and Compulsory Child Education and Current Affairs
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय
90
School Subject विद्यालय विषय
1. Hindi (हिंदी)- 10
2. Maths (गणित)- 10
3. English (अंग्रेज़ी)- 10
4. General Science (सामान्य विज्ञान)- 10
5. Social Studies (सामाजिक अध्ययन)- 10
50
Pedagogy शैक्षणिक रिति विज्ञान
1. Hindi (हिंदी)- 08
2. Maths (गणित)- 08
3. English (अंग्रेज़ी)- 08
4. General Science (सामान्य विज्ञान)-08
5. Social Studies (सामाजिक अध्ययन)- 08
40
Educational Pedagogy (शैक्षणिक मनोविज्ञान)20
Information Technology (सूचना तकनीकी)10
Total300

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2nd Syllabus 2023 Exam Pattern

अध्यापक लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8 तक के लिए)
iराजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान70 अंक
iiराजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय60 अंक
iiiसंबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान120 अंक
iVशैक्षणिक रीति विज्ञान20 अंक
Vशैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
Viसूचना तकनीकी10 अंक
कुल योग300 अंक
विद्यालय विषयों की अंतर्वस्तुओं का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्तर स्नातक के स्तर का होगा।
  • एग्जाम 300 अंकों का होगा।
  • एग्जाम के लिए एक प्रश्न पत्र होगा।
  • इस परीक्षा के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे, समस्त प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  • उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के लिए, विहित अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 6
PDF साइज़1.34 MB
CategorySyllabus
Source/Creditsdrive.google.com

Related PDFs

NDA Syllabus 2023 PDF

Rajasthan BSTC Syllabus 2023 PDF In Hindi

IELTS Syllabus (Sections Wise) 2023 PDF

रीट मेंस एग्जाम सिलेबस – REET Main Exam Syllabus PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!