‘सैनिक स्कूल फॉर्म’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Sainik School Income Declaration Form’ using the download button.
सैनिक स्कूल – Sainik School Income Declaration Form PDF Free Download
सैनिक स्कूल
1404. श्री एस. मुनिस्वामी :
क्या रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :
(क) क्या वर्तमान 33 सैनिक स्कूलों को राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के रूप में घोषित किया जा रहा है ;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्योरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके कया कारण हैं और उक्त विद्यालयों को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान बनाए जाने पर विचार करने में क्या बाधाएं आ रही हैं;
(ग) क्या सरकार इस तथ्य को मानती है कि उक्त सैनिक स्कूलों के पूर्व छात्रों ने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है ;
(घ) क्या सरकार का सैनिक स्कूल विजयपुरा (बीजापुर), सैनिक स्कूल रीवा, सैनिक स्कूल सतारा, सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ और इस प्रकार के कुछ अन्य स्कूलों को जो कैडेटों में सर्वश्रेष्ठ गुणों का विकास करते हैं और व हो के पूर्व छात्र विशेष रूप से सशस्त्र बलों में उच्च सम्मानों से पुरस्कृत हैं, राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जी देने का विचार है; और
(5.) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है ?
उत्तर
रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री अजय भट्ट)
(क) से (ड.) पूर्व पैटर्न के तहत संचालित 33 सैनिक स्कूलों को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में घोषित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है ।
फिर भी, सरकार देश के भावी लीडर्स को तैयार करने के लिए अपने कैडेट्स को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने में सैनिक स्कूलों के महत्व को मानती है |
इन सैनिक स्कूलों ने सच्चे अर्थों में राष्ट्र निर्माता तैयार किए हैं और इसके साथ ही विभिन्न स्तरों पर विशेषतः शस्त्र सेनाओं में अत्यंत प्रख्यात लीडर्स भी तैयार किए हैं |
सरकार इन स्कूलों के पूर्व छात्रों को मजबूत स्तंभों और योग्यता के प्रतीक के रूप में मानती है और वे सैनिक स्कूल के छात्रों और पूर्व छात्रों की वित्तीय सहायता करते रहे हैं और इनके बीच मिलन सारी /स्वस्थ माहौल तैयार करने में मदद करते रहे हैं |
पूर्व पैटन के तहत सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा संचालित 33 मौजूदा सैनिक स्कूलों में से 23 पुराने स्कूलों में पूर्व छात्र संघ हैं । इसके अलावा, देश के सभी क्षेत्रों में सैनिक स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने सभी राज्य/ संघ राज्य क्षेत्रों में एनजीओ / निजी स्कूलों / राज्य सरकार के स्कूलों के साथ भागीदारी मोड में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने के लिए एक योजना की शुरूआत की है और इसे अनुमोदित किया है |
इस योजना के तहत, सैनिक स्कूल सोसाइटी ने 18 नए सैनिक स्कूलों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए हैं ।
लेखक | सैनिक स्कूल |
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 1 |
PDF साइज़ | 1 MB |
Category | Forms |
Source/Credits | ssgopalganj.in |
Related PDFs
HDFC Fastag Application Form PDF
सैनिक स्कूल – Sainik School Income Declaration Form PDF Free Download