हमारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् | Hamara Rashtriya Geet PDF In Hindi

‘राष्ट्र गीत इन हिंदी’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Rashtra Geet’ using the download button.

राष्ट्रीय गीत इन हिंदी – Rashtriya Geet Vande Mataram In Hindi PDF Free Download

वंदे मातरम् राष्ट्रगीत

जन-गण-मन’ और ‘वंदे मातरम्’ को लेकर आज भी कभी-कभी बहस हो जाया करती है, वैसे, काफ़ी सोच-विचार के बाद रवीन्द्रनाथ ठाकुर के गीत को राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार किया गया था,

विचार कई-कई स्तरों पर हुआ था। हिन्दी के वरिष्ठ कवि डॉ० हरिवंशराय बच्चन ने 1948 में लिखे अपने एक लेख में इस संदर्भ में कई महत्वपूर्ण सवाल उठाए थे और सुझाव भी दिए थे।

आज भी उनके ये विचार इस दृष्टि से पठनीय है कि आज़ादी पाने की बेला में हम राष्ट्रीय मुद्दों पर किस तरह सोचते थे। राष्ट्रीय गीत के सम्बन्ध में जो चर्चा बहुत दिनों से चल रही है,

उससे भारतीय जनता भली-भाँति परिचित है। स्वतन्त्र देश के लिए कुछ बाहरी प्रतीकों की आवश्यकता होती है, जिससे उस देश का व्यक्तित्वं दूसरों से अलग व्यक्त हो सके।

इनमें राष्ट्रीय झंडा, राष्ट्रीय मुहर और राष्ट्रीय गीत प्रमुख हैं। राष्ट्रीय झंडे के सम्बन्ध में निर्णय हो चुका है और वह सबको मान्य भी है। राष्ट्रीय मुहर के लिए

अशोक स्तम्भ का शिखर पसन्द किया गया है और उसका प्रयोग भी हो रहा है। परन्तु राष्ट्रीय गीत के सम्बन्ध में हम अभी तक किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं।

मैंने अक्सर सुना है कि राष्ट्र गीत के सम्बन्ध में देश के साहित्यकारों और कवियों को अपनी सम्मति देनी चाहिए, यह प्रश्न केवल राजनीतिज्ञों पर नहीं छोड़ देना चाहिए।

कुछ लोग अधिक आवेश में आकर, प्रायः वे लोग जो अंग्रेजी की तुलना में भारतीय भाषाओं को नगण्य समझते हैं, यह भी कह उठते हैं कि राष्ट्रभाषा-राष्ट्रभाषा चिल्लाते तो बहुत हो,

पर तुमसे इतना भी तो नहीं हो सका कि एक अच्छे राष्ट्रगीत की रचना कर सको। पहली बात का समाधान तो यों किया जा सकता है कि हमारे देश के साहित्यकार विदेशियों के शासन के समय से ही इतने उपेक्षित रहे हैं

उन्हें इस बात का विश्वास ही नहीं रह गया है कि वे जो कुछ अपनी बुद्धि अथवा सुरुचि के अनुसार कहेंगे, उसकी कोई कद्र की जाएगी। इस कारण वे प्रायः ऐसे मामलों में तटस्थ ही रहते हैं।

दूसरी बात के लिए मेरा अपना विचार यह राष्ट्रगीत के लिए किसी रचना का बहुत उच्चकोटि का होना आवश्यक नहीं दुर्भाग्यवश मैं अँग्रेजी के अतिरिक्त अन्य भाषाओं के राष्ट्रगीत नहीं जानता।

राष्ट्रीय गीत Lyrics

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्!
सुजलाम्, सुफलाम्, मलयज शीतलाम्,
शस्यश्यामलाम्, मातरम्!
वंदे मातरम्!
शुभ्रज्योत्सनाम् पुलकितयामिनीम्,
फुल्लकुसुमित द्रुमदल शोभिनीम्,
सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणीम्,
सुखदाम् वरदाम्, मातरम्!
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्॥

य गीत का समय लगभग 1 मिनट 9 सेकंड है।

हालाकि यह एक पुरे गीत का एक अंश है, निचे हमने पूरा गीत दिया है

वन्दे मातरम्।
सुजलाम् सुफलाम् मलय़जशीतलाम्,
शस्यश्यामलाम् मातरम्। वन्दे मातरम्।।

शुभ्रज्योत्स्ना पुलकितयामिनीम्,
फुल्लकुसुमित द्रुमदलशोभिनीम्,
सुहासिनीम् सुमधुरभाषिणीम्,
सुखदाम् वरदाम् मातरम्। वन्दे मातरम्।।

कोटि-कोटि कण्ठ कल-कल निनाद कराले,
कोटि-कोटि भुजैर्धृत खरकरवाले,
के बॉले माँ तुमि अबले,
बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीम्,
रिपुदलवारिणीं मातरम्। वन्दे मातरम्।।

तुमि विद्या तुमि धर्म,
तुमि हृदि तुमि मर्म,
त्वम् हि प्राणाः शरीरे,
बाहुते तुमि माँ शक्ति,
हृदय़े तुमि माँ भक्ति,
तोमारेई प्रतिमा गड़ि मन्दिरे-मन्दिरे। वन्दे मातरम्। ।

त्वम् हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी,
कमला कमलदलविहारिणी,
वाणी विद्यादायिनी, नमामि त्वाम्,
नमामि कमलाम् अमलाम् अतुलाम्,
सुजलां सुफलां मातरम्। वन्दे मातरम्।।

श्यामलाम् सरलाम् सुस्मिताम् भूषिताम्,
धरणीम् भरणीम् मातरम्। वन्दे मातरम्।।

लेखक हरिवंश राय बच्चन-Harivansh Rai Bachchan
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 8
Pdf साइज़572.6 KB
Categoryकाव्य(Poetry)

Related PDFs

Desh Bhakti Ke Git Book PDF

Indian National Anthem Lyrics And Guideline PDF

राष्ट्रीय गीत इन हिंदी – Rashtriya Gana In Hindi PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!