राजस्थान की अर्थव्यवस्था | Economy Notes Of Rajasthan PDF In Hindi

‘आर्थिक समीक्षा राजस्थान’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Economic Review Rajasthan’ using the download button.

राजस्थान की अर्थव्यवस्था – Economic Review of Rajasthan PDF Free Download

अर्थव्यवस्था

राजस्थान, क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है, जो कि उप महाद्वीप के उत्तर पश्चिम भाग में स्थित है और इसकी उत्तर व उत्तर-पूर्वी सीमाएं पंजाब व हरियाणा से, पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी सीमाएं उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश से, दक्षिण-पश्चिम सीमा गुजरात राज्य से एवं पश्चिम व उत्तर-पश्चिम सीमा पाकिस्तान से जुड़ी हुई हैं।

इसका भौगोलिक क्षेत्रफल 3.42 लाख वर्ग किमी. है, जो कि देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 10.41 प्रतिशत है और भारत की कुल जनसंख्या का 5.66 प्रतिशत (भारत की जनगणना 2011) जनसंख्या यहाँ निवास करती है।

राज्य की आकृति समांतर अ-सम चतुर्भुज आकार में है, इसका विस्तार पश्चिम से पूर्व की ओर 869 किमी. व उत्तर से दक्षिण की ओर 826 किमी. है।

राज्य का दक्षिणी भाग कच्छ की खाड़ी से लगभग 225 किमी. एवं अरब सागर से लगभग 400 किमी. दूर है। जयपुर इसकी राजधानी है, जो कि राज्य के पूर्व-मध्य भाग में स्थित है।

भौगोलिक दृष्टि से राज्य को चार मुख्य भागों में विभाजित किया जा सकता है, जो कि

(1) पश्चिमी रेगिस्तानः जिसमें बंजर पहाड़ियाँ, चट्टानी व रेतीले मैदान है,

(2) अरावली पहाड़ियाँ: जो कि दक्षिण-पश्चिम में गुजरात से प्रारम्भ होकर उत्तर-पूर्व में दिल्ली में समाप्त होती है.

(3) पूर्वी मैदानः जलोढ़ / कछारी मिट्टी से समृद्ध.

(4) दक्षिणी-पूर्वी पठार। राज्य में विविध जलवायु परिस्थितियां पायी जाती हैं जो कि अर्द्ध-शुष्क से लेकर शुष्क तक है। प्रशासनिक दृष्टि से यह 7 सम्भाग एवं 33 जिलों में विभाजित है।

राज्य की अर्थव्यवस्था

सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी.एस.डी.पी.) एवं प्रति व्यक्ति आय (पी.सी.आई.) राज्य की अर्थव्यवस्था की समग्र प्रगति को प्रदर्शित करते हैं।

सकल राज्य घरेलू उत्पाद को प्रायः राज्य आय’ के नाम से जाना जाता है, जो एक निश्चित समयावधि में राज्य के आर्थिक निष्पादन के आंकलन का प्रमुख साधन है तथा यह आर्थिक विकास के स्तर में आए परिवर्तन व इसकी दिशा को इंगित करता है।

प्रति व्यक्ति आय, शुद्ध राज्य घरेलू जबकि अखि उत्पाद को राज्य की मध्यवर्षीय कुल जनसंख्या से विभाजित कर आंकलित की जाती है। प्रति व्यक्ति आय लोगों के जीवन स्तर एवं सम्पन्नता की सूचक है। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद के अग्रिम अनुमानों से पता चलता है कि.

● प्रचलित

कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) वर्ष 2021-22 के लिए ₹11.96 लाख करोड़ होने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2020-21 के दौरान यह 10.13 लाख करोड़ था, जो कि पिछले वर्ष की तुलना मॅ 18.04 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वर्ष 2021-22 में स्थिर (2011-12 ) कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद अनुमान ₹7.33 लाख करोड़ अनुमानित किया गया है जो कि वर्ष 2020-21 के ₹6.60 लाख करोड़ से 11.04 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

• प्रचलित कीमतों पर शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद ( एनएसडीपी) वर्ष 2021-22 के लिए ₹10.79 लाख करोड़ होने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2020-21 के दौरान यह ₹9.14 लाख करोड़ था, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 18.01 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

वर्ष 2021-22 में स्थिर (2011-12) कीमतों पर शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद अनुमान ₹6.48 लाख करोड़ अनुमानित किया गया है जो कि वर्ष 2020-21 के ₹5.84 लाख करोड़ से 11.05. प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

• प्रचलित कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2021-22 में ₹1,35,218 अनुमानित की गई है, जो कि गत वर्ष 2020-21 की ₹1,15,933 से 16.63 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है।

स्थिर (2011-12) कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2021-22 में ₹81,231 अनुमानित की गई है, जो कि गत वर्ष 2020-21 की ₹74,009 से 9.76 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है।

थोक एवं उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

राज्य का सामान्य थोक मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष 1999-2000=100) वर्ष 2020 के 330.86 से बढ़कर वर्ष 2021 में 363.23 हो गया है, जो कि गत वर्ष से 9.78 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

गत वर्ष से प्राथमिक वस्तु, ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक एवं विनिर्मित उत्पाद समूह के सूचकांक में क्रमश: 14.10, 11.91 तथा 4.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।।

जबकि अखिल भारतीय स्तर पर सामान्य थोक मूल्य सूचकांक ( आधार वर्ष 2011-12 = 100 ) पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2021 में 10.67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

वर्तमान में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक माह सितम्बर, 2020 से आधार वर्ष 2016=100 पर जारी किये जा रहे हैं, जिसमें राज्य में अजमेर केन्द्र के स्थान पर अलवर केन्द्र को शामिल किया गया है। औद्योगिक

लेखक
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 231
PDF साइज़60 MB
CategoryEconomics
Source/Creditsdrive.google.com

Alternate Download pdf

Related PDFs

अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर PDF In Hindi

राजस्थान की आर्थिक समीक्षा – Economic Review of Rajasthan PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!