अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर | Economics Objective Questions And Answers PDF In Hindi

‘अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर’PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Economics Objective Questions And Answers’ using the download button.

अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर – Economics Objective Questions And Answers In Hindi PDF Free Download

economics-objective-questions-and-answers-pdf-in-hindi

Economics Objective Questions And Answers PDF in Hindi

01. सार्वजनिक वितरण प्रणाली से वितरित अनाज पर मूल्य बढ़ाने का उद्देश्य है?

(A) किसानों को आकर्षक कीमत मिले।
(B) अनाज के उपयोग को नियंत्रित किया जा सके।
(C) इस योजना में निहित सब्सिडी (Subsidy) का भार कम हो सके।
(D) इस योजना से लाभ कमाना।

उत्तर -(C)

02. राष्ट्रीय बागवानी मिशन का उद्देश्य नहीं है?

(A) बागवानी क्षेत्र की समग्र वृद्धि करना।
(B) किसानों की आय में वृद्धि करना।
(C) शस्येत्तर प्रबंधन (पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट) करना।
(D) मानव संसाधन विकास करना।

उत्तर – (D)

03. किस पंचवर्षीय योजना में कृषि क्षेत्र ने ऋणात्मक वृद्धि प्रदर्शित की?

(A) तीसरी में
(C) सातवीं में
(B) पाँचवीं.
(D) नौवीं में

उत्तर – (A)

04. राष्ट्रीय हॉटीकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरंभ किया गया था?

(A) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में
(B) दसवीं पंचवर्षीय योजना में
(C) नौवीं पंचवर्षीय योजना में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (B)

05. ऑपरेशन ग्रीन (Operation Green) का उद्देश्य है?

(A) टमाटर, प्याज एवं आलू का मूल्य नियंत्रण
(B) अनाजों के मूल्य का नियंत्रण
(C) दलहनों के मूल्य का नियंत्रण
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

उत्तर – (A)

06. प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना सम्बंधित है?

(A) कृषि क्षेत्र से
(B) वित्तीय क्षेत्र से
(C) बैंकिंग क्षेत्र से
(D) सार्वजनिक उपक्रमों से

उत्तर – (A)

07. राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन कब हुआ?

(A) वर्ष 2002 में
(B) वर्ष 2003 में
(C) वर्ष 2004 में
(D) वर्ष 2005 में

उत्तर – (C)

08. वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा वस्त्र उद्योग केन्द्र है?

(A) अहमदाबाद
(B) कानपुर
(C) मुम्बई
(D) सूरत

उत्तर – (C)

09. स्वतंत्र भारत की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी?

(A) 1957 में
(B) 1948 में
(C) 1950 में
(D) 1956 में

उत्तर – (B)

10. भारतीय हीरा संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) नई दिल्ली में
(B) मुम्बई में
(C) सूरत में
(D) जयपुर में

उत्तर – (C)

11. भिलाई स्टील संयंत्र किस प्रकार का उपक्रम है?

(A) सार्वजनिक
(B) निजी
(C) सहकारी
(D) सार्वजनिक-निजी संयुक्त

उत्तर – (A)

12. राष्ट्रीय निवेश कोष (National Investment Fund: NIF) के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(A) इसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से प्राप्त आय रखी जाती है।
(B) इसमें लोगों द्वारा खरीदी गई सरकारी प्रतिभूतियाँ रखी जाती हैं।
(C) इसमें सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश से प्राप्त होने वाली राशि रखी जाती है।
(D) इस कोष का प्रबन्धन रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है।

उत्तर – (C)

13. भारत में महारत्न कंपनियों की संख्या कितनी है?

(A) छ:
(B) सात
(C) दस
(D) नौ

उत्तर – (C)

14. अर्थव्यवस्था के कोर क्षेत्र के अंतर्गत कौन सा उद्योग शामिल नहीं है?

(A) लौह इस्पात
(B) परिवहन
(C) उर्वरक
(D) इस्पात

15. 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन है?

(A) मनमोहन सिंह
(B) वसंत सेठ
(C) शिव शंकर
(D) एन. के. सिंह

उत्तर – (D)

16. वैट पहली बार कहाँ लागू किया गया?

(A) जर्मनी
(B) स्पेन
(C) फ्रांस
(D) रूस

उत्तर – (C)

17. कौन सा निकाय यह निर्धारित करता है कि संघ के कर में राज्य का हिस्सा किस प्रकार का होगा?

(A) वित्त आयोग
(B) नीति आयोग
(C) चुनाव आयोग
(D) वित्त मंत्रालय

उत्तर – (A)

18. अप्रत्यक्ष कर की प्रकृति कैसी होती है?

(A) अधोगामी
(B) प्रतिगामी
(C) प्रगतिशील
(D) आनुपातिक

उत्तर – (B)

19. भारत में बीमा क्षेत्र किसके द्वारा नियमित किया जाता है?

(A) आई.आर.डी.ए.
(B) सी.आई.आई.
(C) एम.आर.बी.आई
(D) सेबी.

उत्तर – (A)

20. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाली भारत की पहली सरकारी कम्पनी है?

(A) विदेश संचार निगम लिमिटेड
(B) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
(C) SAIL
(D) ONGC

उत्तर – (A)

21. NASDAQ में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय कम्पनी है?

(A) रिलायन्स
(B) TCS
(C) HCL
(D) इन्फोसिस

उत्तर – (D)

22. तरलता अधिमान (Liquidity Preference) का अर्थ है?

(A) बॉण्ड तथा शेयर के रूप में परिसंपत्ति धारण करना।
(B) नकदी के रूप में परिसम्पत्ति धारण करना।
(C) अचल संपत्ति का निर्माण।
(D) आभूषणों के रूप में परिसम्पत्ति।

उत्तर – (B)

23. भारत में निम्न में से कौन राजकोषीय नीति निर्धारित करता है?

(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) वित्त मंत्रालय
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

उत्तर – (C)

24. निम्नलिखित प्रस्तावों में से किसका सम्बंध संघीय बजट से है?

(A) निंदा प्रस्ताव
(B) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
(C) कटौती प्रस्ताव
(D) स्थगन प्रस्ताव

उत्तर – (C)

25. भारत में घाटे की वित्त व्यवस्था किस उद्देश्य से उपयोग की जाती है?

(A) आर्थिक विकास के प्रोत्साहन के लिए
(B) सार्वजनिक ऋण चुकाने के लिए
(C) भुगतान शेष का समायोजन करने के लिए
(D) विदेशी ऋण कम करने के लिए

उत्तर – (A)

Language Hindi
No. of Pages108
PDF Size1 MB
CategoryEducation
Source/CreditsDrive.com

Related PDFs

Colour Blindness Test Book PDF

अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर – Economics Objective Questions And Answers In Hindi PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!