‘बेरोजगार भत्ता फॉर्म’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Berojgari Bhatta Form’ using the download button.
बेरोजगार भत्ता फॉर्म – Berojgari Bhatta Form PDF Free Download
बेरोजगार भत्ता फॉर्म
- क्रमांक संख्या या डिस्पैच नंबर आपको आपके कार्यालय द्वारा प्रदान करवाएं जायेंगे।
- तारीख लेकर जिस दिन आपने जॉइन किया है। उसके बाद अपना नाम पिता का नाम और अपना पता भरें।
- रोजगार कार्यालय पंजीयन संख्या में अपने रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- अब वहीं तारीक दर्ज करें जिस दिन आपने जॉइन किया है।
- अब उस कार्यालय का नाम दर्ज करें जो कि आपको इंटर्नशिप के लिए आवंटित किया गया है।
- अब उस कार्यालय का पता दर्ज करें कि वह कहां स्थित है।
- प्रार्थी के हस्ताक्षर में – अपना नाम व हस्ताक्षर करें।
- इसके बाद उस कार्यालय के अध्यक्ष के हस्ताक्षर वह मोहर लगवा कर अपनी एसएसओ आईडी पर अपलोड कर दें।
बेरोजगारी भत्ते के उपस्थिति प्रमाण पत्र को नीचे बताए गए तरीके से भरें।
- सबसे पहले अपने कार्यालय का नाम लिखे।
- फिर अपना क्रमांक नंबर या डिस्पैच नंबर लिखवाए जो की आपको अपने कार्यालय द्वारा ही दिए जाएंगे।
- अब तारीख दर्ज करें – (जैसे 01 – अगस्त – 2022 यहां वह दिनांक लिखें जिस दिन आप अपने कार्यालय अध्यक्ष से हस्ताक्षर करवा रहे हैं )
- इसके बाद अपना नाम पिता का नाम और अपना पता दर्ज करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखें।
- अब उस महीने की तारीख लिखें, जब से वह जब तक आपने अपनी उपस्तिथि कार्यालय में दर्ज करवाई है। (जैसे की में 01 – जुलाई – 2022 से 31 – जुलाई 2022 तक कार्यालय में गया था – याद रखें हमेशा तारीख इसी फॉर्मेट लिखे)
- इसके बाद अपनी छुट्टी दर्ज करें यदि आपने कोई की हों (जैसे मेने इस महीने 2 दिन की छुट्टी ली थी तो उसे कुछ इस प्रकार लिखे – दो दिवस (02) अगर आपने कोई छुट्टी नही ली हो तो शून्य दिवस (01) लिखें।
- इसके बाद अपने कार्यालय अध्यक्ष से हस्ताक्षर वह मोहर लगवा लगवाए। उसके नीचे अपने कार्यालय अध्यक्ष का नाम व मोबाइल नंबर भी जरूर दर्ज करें।
- यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद इस प्रमाण पत्र को पीडीएफ फॉर्मेट में बनाए और अपनी एसएसओ आईडी पर अपलोड कर दें। पर याद रखें पीडीएफ वाली Size 100Kb से अधिक वह Mb से कम होनी चाहिए।
आप नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट को देख सकते हैं जिसमें की इंटर्नशिप उपस्थिति प्रणाम पत्र की सारी जानकारियां भरी गई है आपको भी सभी जानकारियां कुछ इसी प्रकार से दर्ज करनी है।
बेरोजगारी भत्ता आवेदन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट(Unemployment apply Impotent document) :-
- आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- SSO ID
- मूल निवास प्रमाण पत्र (PDF)
- 10th मार्कशीट (PDF)
- ग्रेजुएशन मार्कशीट (PDF)
- SBI बैंक खाता (Account No. + IFSC Code)
- स्व घोषणा पत्र
- आय प्रमाण पत्र (I & K)
Language | Hindi |
No. of Pages | 4 |
PDF Size | 1 MB |
Category | Form |
Source/Credits | – |
Related PDFs
List Of Chinese Companies In India PDF
Canara Bank RTGS/NEFT Form PDF
Jammu Kashmir Land Ownership Certificate Form PDF
Odisha Kalia Scheme Red Application Form PDF
Labour Construction Worker Form Delhi PDF Hindi
Jammu & Kashmir Property Registration Form PDF
बेरोजगार भत्ता फॉर्म – Berojgari Bhatta Form PDF Free Download