अपराध शास्त्र – Criminology Book Pdf Free Download
अपराधशास्त्र एवं दण्डशास्त्र
सांख्यिकीय प्रणाली में पुलिस, कारागृह, न्यायालय, व सुधारात्मक संस्थाओं से तथ्यों को एकत्रित करके उपकल्पनाओं के निर्माण द्वारा अपराध का अध्ययन करने के अतिरिक्त औसत (average) निकाल कर तथ्यों के सम्पूर्ण संग्रह की केन्द्रीय प्रवृत्ति (central tendency) को भी ज्ञात करते है
और प्रमाप विचलन (standard deviation) द्वारा केन्द्रीय प्रवृत्ति के चारों ओर गुद्दों (items) से अपकिरण (dispersion) का नाप कर अपराध की प्रकृति आदि का अध्ययन करते हैं ।
इसके अलावा सहसम्बन्ध गुणक (coclficicnt correlation) का सांख्यिकीय प्रणाली (statistical device) द्वारा आंकड़ों की अन्य तथ्यों से तुलना कर राम्भाब्य (potential) सम्बन्ध अध्ययन करके भी अपराधी प्रघटना का बैज्ञानिक अप्ययन किया जाता है ।
परन्तु सांख्यिकीय प्रणाली दोपपूर्ण है क्योंकि इसमें (i) सम्पूर्ण सामग्री को एकत्रित करने हेतु सभी अभिलेख (records) उपलब्ध नहीं होते, (ii) प्राप्त सांख्यिकीय आंकड़े सदा सत्य नहीं होते,
(ii) केवल अावड़ों के आधार पर वंज्ञानिय सत्य प्रतिपादित नहीं किये जा सकते क्योंकि अपराध और अपराधी से सम्बन्धित सामान्यीकरण आवश्यक रूप से समय और स्थान से सम्बन्धित होता है तथा अपराध और अपराधी के प्रति विभिन्न समाजों में विभिन्न धारणाएँ प्रचलित है
इतने पर भी सांख्यिकीय प्रणाली का उपयोग अपराधशास्त्र में आवश्यक है क्योंकि इस प्रणाली द्वारा ही वयस्क च याल अपराधों की समय-समय में मापा व उनकी प्रय त्ति (1rcnd) ज्ञात होती है जिससे विद्यमान गुधारात्मक योजनाओं का मूल्यांकन किया जाता है ।
पुनश्चः फितने व्यक्ति कंस और किन-किन रंगों से विधि में शेप्र में आते हैं- उदाहरणार्थ बन्दी के रुप में, न्यायालय द्वारा दण्डित गिय जाने के रूप में, परिवीक्षा के रूप में, इत् उदाहरणार्थ बन्दी के रुप में,
न्यायालय द्वारा दण्डित गिय जाने के रूप में, परिवीक्षा के रूप में, इत्यादि-यह सांख्यिकीय प्रणाली से जात होता है
यही नहीं, अपराधियों के लिंग, आयु, यैथाहिक स्थिति, वर्गीय सदस्यता, निवास, व्ययसाय आदि पृष्टभूमि मुम्बन्धी तत्व भी सांग्यिकी से ही उपलब्ध होते हैं ।
लेखक | राम आहूजा-Ram Ahuja |
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 349 |
Pdf साइज़ | 14.2 MB |
Category | विषय(Subject) |
Related PDFs
सामाजिक समस्याए और परिवर्तन PDF in Hindi
अपराधशास्त्र क्रिमिनोलॉजी – Apradhshastra Book/Pustak Pdf Free Download