अंताक्षरी की सभी कहानिया विजयदान देथा | Antakshri All Stories PDF

‘अंताक्षरी की सभी कहानिया विजयदान देथा’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Antakshri All Stories’ using the download button.

अंताक्षरी – Antakshri All Stories PDF Free Download

अंताक्षरी की सभी कहानिया विजयदान देथा

सूअर के पीछे बीस कोस तक घोड़े दौड़ाये, पर वो राजा के हाथ नहीं आना था, सो नहीं आया। राजा को बुरा तो बहुत लगा, पर जानवर राजा की आन-बान क्या जाने! मुकुट टेढ़ा हो गया।

होंठ पपडिया गये। प्यास और थकान से उसे चक्कर आने लगा। सूरज सर के ऊपर आग बरसा रहा था। अगर राजा पर भी ऐसी आफत आने लगी तो फिर उसमें और परजा में फर्क ही क्या रहा।

उसने दिक होकर हथियार डाल दिये तो सब रुक गये। दाँत पीसते बोला, सूअर को गोली मारो और जल्द से जल्द पानी का बन्दोबस्त करो, वरना यह प्यास मेरी जान ले लेगी।

फौरन पानी तुम सबको जान से हाथ धोना पड़ेगा।’ अपने सरों पर तलवार नाचती देख सब थर काँपने लगे। सहसा उन्हें अलगोजे की मीठी तान सुनायी दी। सामने घाटी से वह सुरीली आवाज आ रही थी।

राजा को जैसे अंगारा छू गया। उसकी प्यास और भड़क उठी। बोला, ‘मेरी जान पर बनी है और इसे मस्ती सूझ रही है! कौन है यह गुस्ताख ? सर कलम कर दो उसका सेनापति ने कहा,

‘शायद इसके पास पानी हो यह तो मौके पर खूब काम आया।’ सवारों ने अलगोजे की आवाज की दिशा में घोड़े मोड़े ही थे कि राजा ने कहा, ‘पानी लाने में ज्यादा वक्त लगेगा। मैं भी साथ चलता हूँ।”

घाटी के उस पार खेजड़ी की छाँच तले एक गड़रिया अलगोजा बजा रहा था। अपने में खोया हुआ इर्द-गिर्द पाँच-सात भेड़ें चर रही थीं। खेजड़ी की एक डाली से छागल लटक रही थी।

एक सवार ने आगे बढ़कर छागल उतारी वो उसी तरह अलगोजा बजाता रहा, पर जब उसने पानी पीने के लिए मुकुटधारी आदमी को झुके हुए देखा तो फौरन अलगोजा रखकर उधर छीन ली।

कहा, प्यास से मौत आती कि नहीं, पर इस तरह पानी पीया तो यह हरगिज नहीं बचेंगे।” राजा गुस्सा तो बहुत आया, पर चुप लगा गया।

गड़रिया उसे बाँह से पकड़कर छाया में ले गया। थोड़ी देर बाद पसीना सूखने पर उसके हाथ-मुँह बुलाये। मुँह पर पानी के छींटे मारे।

रुक-रुककर एक घूँट पानी पिलाया और फिर काल उसके हवाले कर एक ही साँस में आधी छागल खाली कर गया। अब कहीं उसके जी-में आया। राजा की आँखों में ज का समन्दर लहराने लगा।

लेखक विजयदान देथा-Vijaydan Detha
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 11
Pdf साइज़1 MB
Categoryकहानियाँ(Story)
  1. अंताक्षरी: ईदगाह
  2. अंताक्षरी: पंच परमेश्वर
  3. अंताक्षरी: टॉफी लाल्टू
  4. अंताक्षरी: साबुन
  5. अंताक्षरी: तेरे रस्ते में गड्ढा
  6. अंताक्षरी: शेतान चुहिया
  7. अंताक्षरी: शाप
  8. अंताक्षरी: मोर का न्याय
  9. अंताक्षरी: मेढ़क की चतुराई
  10. अंताक्षरी: वरदान
  11. अंताक्षरी: दो सखियाँ
  12. अंताक्षरी: तिन बच्चे
  13. अंताक्षरी: प्रायच्शित
  14. अंताक्षरी: अनमोल खजाना

Related PDFs

સૌરાષ્ટ્ર ની રસધાર ભાગ 1, 2 PDF In Gujarati

अंताक्षरी – Antakshri All Stories PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!