कंप्यूटर क्या है – Computer Kya Hai PDF In Hindi

‘कंप्यूटर की 10 विशेषताएँ’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Persian Love Poetry’ using the download button.

आओ कंप्यूटर जाने – About Computer PDF Free Download

कंप्यूटर का विकास

आज का युग कम्प्यूटर का युग है। कंप्यूटर का उपयोग शिक्षा, अस्पताल, टेलीफोन आदि में किया जा रहा है। इनका उपयोग रेल आरक्षण, हवाई जहाज आरक्षण आदि में किया जा रहा है। कंप्यूटर द्वारा खेल खेले जा सकते हैं। कार, घर, रॉकेट आदि डिज़ाइन किए जा सकते हैं और कई अन्य काम किए जा सकते हैं।

कंप्यूटर एक बहुत ही आधुनिक मशीन है जिसमें बहुत सारा डेटा दिया जाता है। उन्हें प्रोसेस किया जाता है. मेमोरी में रखा जाता है और परिणाम आउटपुट के रूप में प्राप्त होते हैं। इस पुस्तक में कंप्यूटर के विभिन्न भागों, कार्यप्रणाली आदि के बारे में जानकारी दी गई है।

कम्प्यूटर क्या है?

कम्प्यूटर एक ऐसी स्वचालित इलेक्ट्रानिक मशीन हे जो विज्ञान – की जटिल से जटिल समस्याओं को तीव्रता से हल कर सकता है। कम्प्यूटर एक समय में बिना गलती किये बहुत-सी समस्याओं को तेजी से हल कर सकता है।

विना किसी कठिनाई के यह मशीन बडी-बडी सख्याओं को जोड़ सकती है, घटा सकती है, गुणा कर सकती है और भाग कर सकती है। कम्प्यूटर की स्मृति (Memory) में अनेक आंकड़ों को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है। कम्प्यूटर एक ऐसी मशीन है जो किसी भी गलती को ठीक कर सकती है। कम्प्यूटर अग्रेजी के किसी भी शब्द की स्पेलिंग को ठीक कर सकता है। यह एक निर्जीव वस्तु होते हुए भी मनुष्य जैसे अनेक कार्य कर सकता है।

कम्प्यूटर के भाग

किसी भी कम्प्यूटर के तीन भाग होते हैं-

  1. इनपुट यूनिट (Input Unit)
  2. सैन्ट्रल प्रोसेसिग यूनिट (CPU) और
  3. आउटपुट यूनिट (Output Unit)
लेखक अमित गर्ग-Amit Garg
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 122
Pdf साइज़4.5 MB
CategoryComputer

कंप्यूटर – Computer Kya Hai PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!