सारे जहाँ से अच्छा | Sare Jahan Se Acha Lyrics PDF in Hindi

सारे जहाँ से अच्छा – Sare Jahan Se Acha Lyrics PDF Free Download

सारे जहाँ से अच्छा Hindi Lyrics

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा।
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिसतां हमारा ।।

ग़ुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में।
समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा।। सारे…

परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का।
वो संतरी हमारा, वो पासबाँ हमारा।। सारे…

गोदी में खेलती हैं, उसकी हज़ारों नदियाँ।
गुलशन है जिनके दम से, रश्क-ए-जिनाँ हमारा।। सारे….

ऐ आब-ए-रूद-ए-गंगा! वो दिन है याद तुझको।
उतरा तेरे किनारे, जब कारवाँ हमारा।। सारे…

मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना।
हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्ताँ हमारा।। सारे…

यूनान-ओ-मिस्र-ओ-रूमा, सब मिट गए जहाँ से।
अब तक मगर है बाक़ी, नाम-ओ-निशाँ हमारा।। सारे…

कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी।
सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-ज़माँ हमारा।। सारे…

‘इक़बाल’ कोई महरम, अपना नहीं जहाँ में।
मालूम क्या किसी को, दर्द-ए-निहाँ हमारा।। सारे…

Sare Jahan Se Accha English

Sare Jahan Se Accha Urdu

लेखक मुहमद इकबाल
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 4
PDF साइज़0.6 MB
CategoryPoetry

टिप्पणी

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा।

यह हमारा चमन है और हम इसमें रहने वाली बुलबुल हैं।।

अगर हम परदेस (ग़ुरबत) में हों, हमारा दिल वतन में ही होता है।
समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा।।

हमारे हिमालय का परबत आसमान का पड़ोसी (हमसाया) है।
वो हमारा संतरी और पहरेदार (पासबाँ) है।।

इसकी गोदी में हज़ारों नदियाँ खेलती हैं।
उनके सींचे इस चमन से स्वर्ग (जिनाँ) भी ईर्ष्या (रश्क) करता है।।

ऐ गंगा की नदी (रूद) के पानी (आब)! वो दिन है याद तुझको।
उतरा तेरे किनारे, जब कारवाँ हमारा।।

धर्म आपस में द्वेष रखना नहीं सिखाता।
हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्ताँ हमारा।।

यूनान और मिस्र और रोम, सब मिट गए हैं।
अब तक मगर है बाक़ी, नाम-ओ-निशाँ हमारा।।

कुछ बात है कि हमारा अस्तित्व (हस्ती) नहीं मिटता।
हालांकि ज़माना सदियों से हमारा दुश्मन रहा है।।

ऐ ‘इक़बाल’, हमारा कोई महरम (राज़ बांटने वाला) नहीं।
किसी को हमारे छुपे (निहाँ) दर्द के बारे में क्या मालूम।।

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दू स्तान हमारा है न जाने कौन से मुर्ख कह गए है ये ब्रह्माण्ड का कन कन है है ईश्वर का बनाया हम भी उसी के कन कन है ये ब्रह्माण्ड है हमारा..

जो कहते है की रोम यूनानी मिट गए और हमारी हस्ती नहीं मिटी ऐ अल्लाह वालों ठहरो तनिक अभी ज़ब आएगा जलजला जिसे कहते कयामत हो तुम वो मिटायेगी ये जुल्मो सितम तुम्हारा..

ईश्वर की संतान है हम ये मोहमद बुलबुला तुम्हारा जो फूटेगा फ़टेगा लेकर अस्तित्व तुम्हारा.. ऐ उसपे ईमान लाने वाले . तुमको पता नहीं है की ईमान क्या है तुम्हारा…

बस जुल्म की इन्तहा है होने वाली सर्वनाश होगा तुम्हारा.. न डर तुम्हे भगवान का न डर ईमान का है बस झूठ और मक्कारी गद्दारी दग़ा नमक हराम करना ईमान है तुम्हारा..

कुत्ते की तरह तुम हो खाते हो जिसका उस पर ही गुरराते हो यही पहचान कर्म है तुम्हारा. . हर वक़्त द्वेष घृणा सबके प्रति तुम्हारी फिर आज तक क्यों नहीं तुमने इस्लाम कोऊपर से उतारा जो पैदा होता है सनातनी हिन्दू फिर सब ढोंग जिहाद है तुम्हारा…

इंसानियत के हो दुश्मन मानवता के शत्रु हो जीवो आत्माओ को तड़फा कार मारना बस एक काम है तुम्हारा.. जाहिल हो जाहिल ही पैदा करते सबकी दौलत और औरत पर निगाहेँ हराम रखते .. ये इस्लाम है तुम्हारा….

हिन्दूटुव है हम ईश्वर के भक़्त है सब जीवो और प्राणियों की रक्षा करना है काम हमारा. इस ब्रह्माण्ड की कसम है बस दुष्टो का अंत करना एक काम बाकि है और न कोई आरजू है हम सब एक वतन है धरती है मा हमारी..

इसकी लाज रखना ये काम है हमारा.. सारे जहाँ से अच्छा ब्रह्माण्ड है हमारा..

सारे जहाँ से अच्छा – Sare Jahan Se Acha Lyrics PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *