‘Rapidex English Speaking Course’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Rapidex English Speaking Course’ using the download button.
Rapidex English Speaking Course Book PDF Free Download
रैपिडेक्स इंगलिश स्पीकिंग कोर्स
आपका चहेता रेपिटेक्स इंगलिश स्पीकिंग कोर्स अब नए रूप में आपके हाथों में है। इस नए रेपिडेक्स इंगलिश स्पीकिंग कोर्स को तैयार करने के लिए जहां हमने हजारों लोगों के बीच सर्वेक्षण किया, उनकी समस्याओं को पहचाना वहीं अंग्रेज़ी भाषा के जानकार, अनुभवी शिक्षकों की सलाह लेकर इसे आज ओर आने वाले कल नई सदी, दोनों के लिए समान रूप से उपयोगी बनाने का प्रयास किया।
इसमें जब भाषा व पाठ्यसामग्री की दृष्टि से सभी कुछ नया है अपनी पुरानी सभी विशेषताओं के साथ। और वह नयापन पुस्तक पढ़ने के बाद आपको स्वयं महसूस होगा।
इस नए कोर्स में यद्यपि अंग्रेजी सिखाने की रेपिटेक्स’ पद्धति को ही अपनाया गया है (क्योंकि यह पद्धति आज भी पूरी तरह से सार्थक है), लेकिन समयानुसार, अच्छी तरह से सुधार कर।
इस नए कोर्स के कन्वर्सेशन सेक्शन में भाषा की दृष्टि से अंग्रेज़ी भाषा में नए स्वीकृत व स्वीकार किए जा रहे शब्दों को अपनाने का प्रयास किया गया है, ताकि आज ओर आने वाले कल में आपको किसी भी तरह के पिछड़ेपन का अहसास न हो।
इस तरीके से आपमें, कम शब्दों में अपनी पूरी बात कह सकने की योग्यता भी आ जाएगी।
बातचीत को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए चुनाव करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि वह ज्यादा-से-ज्यादा ऐसे क्षेत्रों को छुए, जो व्यक्तिगत और सामाजिक तो हों ही साथ ही करियर से जुड़े हुए हों।
इस प्रकार एक सामान्य गृहिणी हो या आधुनिक महिला, स्कूल-कॉलेज का विद्यार्थी हो या करियर तलाशता युवा, स्टेनो हो या अफ़सर, माल बेचता हुआ दुकानदार हो या ग्राहक यह कोर्स सभी के लिए एक समान उपयोगी है।
बीच-बीच में कुछ वाक्यों को बोल्ड टाइप में दिया गया है, ताकि उनका अभ्यास करके कम-से-कम कामचलाऊ अंग्रेज़ी तो आप बोल ही सकें। वैसे ऐसा करने की सलाह हम नहीं देंगे,
हम तो चाहेंगे कि आप पूरी पुस्तक को पढ़कर उसका अभ्यास करें तथा सही और अच्छी-खासी अंग्रेज़ी बोलें – आपको इस योग्य बनाना ही इस पुस्तक का उद्देश्य भी है।
इस नए कोर्स में कुछ ऐसे तरीके भी बताए गए हैं, जिन्हें अपना कर आप सही वक्त पर सही शब्द न चुन पाने की परेशानी से भी बच सकते हैं, जैसे कि ऐसी स्थिति में अंग्रेजी शब्दों की जगह अपनी मातृभाषा के शब्दों का प्रयोग कर इस तरह सिर्फ आप अपनी कमी को ही नहीं छिपा लेते, आधुनिक अंग्रेज़ी बोलने वालों की श्रेणी में भी आ जाते हैं।
इस नई कोर्स किट के साथ ‘रैपिडक्स एजूकेशनल कन्वर्सेशन कैसेट’ दी जा रही है।
इस कैसेट की ‘ए’ साइड में अंग्रेज़ी शब्दों, सप्ताह-महीनों के नाम व 1 से 100 तक की गिनती के सही उच्चारण और अभिवादन, धन्यवाद, शुभकामनाएं, खेद, सहमति- असहमति, स्वीकृति-अस्वीकृति जैसे भावों को प्रकट करने वाले ऐसे जरूरी वाक्य हैं, जिनका प्रयोग हम रोज अक्सर किया करते हैं। और साइड ‘बी’ में परिचय, पार्टी, रास्ता
इस कैसेट की ए साइड में अंग्रेजी शब्दों, सप्ताह महीनों के नाम व 1 से 100 तक की गिनती के सही उच्चारण और अभिवादन, धन्यवाद, शुभकामनाएं, खेद, सहमति- असहमति, स्वीकृति-अस्वीकृति जैसे भावों को प्रकट करने वाले ऐसे जरूरी वाक्य है. जिनका प्रयोग हम रोज अक्सर किया करते हैं। और साइड ‘बी’ में परिचय, पार्टी, रास्ता पूछना, सेक्रेटरी-बॉस, दुकानदार को शिकायत, इंटरव्यू, लड़के-लड़की की शादी संबंधी बातचीत, कॉलेज में लड़के-लड़की जैसी विशेष अवसरों पर होने वाली बातचीत के वाक्य हैं।
पुस्तक को पढ़ने के बाद, दिए गए निर्देशों के अनुसार यदि कैसेट के साथ आप अभ्यास करेंगे, तो हमारा विश्वास है कि आपकी अंग्रेजी बोलने की हिचक बिल्कुल सत्म हो जाएगी। इस प्रकार यह केसेट आपको जहां अंग्रेज़ी का सही उच्चारण सिखाएगी, वहीं बोलने में अटक और हिचक को खत्म करने में भी सहायक सिद्ध होगी।
अपनी अनूठी विशेषताओं के कारण यह नया रेपिडेक्स इंगलिश स्पीकिंग कोर्स’ भविष्य में सफल जीवन के लिए एक जरूरी कोर्स बन जाएगा, यदि यह कहा जाए तो अतिशयोक्ति न होगी, क्योंकि जब यह कोर्स सिर्फ आपको अंग्रेज़ी बोलना-लिखना ही नहीं सिखाएगा, बल्कि आपके समूचे व्यक्तित्व का विकास भी करेगा।
| आपने जिस तरह 28 वर्षों से इस कोर्स को सराहा हे ओर इसकी लंबी विकास-यात्रा में समय-समय पर दिए गए सुझावों ओर प्रतिक्रियाओं द्वारा सहयोग दिया है, हमें आशा है कि वेसा ही स्नेह इस पूरी तरह से संशोधित व परिवर्द्धित संस्करण को भी मिलेगा। आपके सफल भविष्य की शुभकामनाए हैं। -प्रकाशक
1 पहला दिन st Day
पहला अभियान (1st Expedition)
आइये, पहला दिन अभिवादन से शुरू करें। भारत में सभी अवसरों पर ‘नमस्ते’ या ‘नमस्कार’ कहकर अभिवादन किया जाता है। मुसलमान, ‘अस्सलामालेकुम तथा सिख आपस में मिलने पर ‘सत श्री अकाल’ कहते हैं। पर अंग्रेज़ी में ऐसा नहीं है। इसमें दिन के अलग-अलग समय पर अलग-अलग शब्दों द्वारा अभिवादन करने का चलन है।
बोलचाल में अभिवादन के वाक्य
अपने से बड़ों, रिश्तेदारों व पद में ऊंचे अधिकारियों के साथ उषाकाल से लेकर दोपहर बारह बजे तक
- नमस्ते, दादाजी!
- नमस्ते, पिताजी।
- नमस्ते, सर।
दोपहर बारह बजे से शाम पांच बजे तक 4. नमस्ते, दादीजो !
- नमस्ते, माताजी! 6. नमस्ते, बेटी!
सायं पांच बजे के बाद
- नमस्ते, चाचाजी
- नमस्ते, चाचीजी
- नमस्ते, बेटे! रात को विदाई के समय
- शुभ रात्रि!
Good morning. Grandpa गुड मॉर्निंग, पैंडपा
Good morning. Dad! गुड मॉर्निंग, डैड
Good morning. Sirt गुड मॉर्निंग, सर।
Good afternoon, Grandma! गुड आफ्टरनून, गैंडमा !
Good afternoon, Mummy! गुड आफ्टरनून, मम्मी !
Good afternoon, dear गुड आफ्टरनून, डियर!
Good evening. Uncle! गुड ईवनिंग, अंकल !
Good evening. Auntie! गुड ईवनिंग, आन्टी
! Good evening, dear गुड ईवनिंग, डियर।
Good night! गुड नाइट!
Sweet dreams, darling! स्वीट ड्रीम्ज़, डार्लिंग!
दिन में किसी समय 11. अच्छा सर चलते हैं।
Good day to you, Sir! गुड डे टु यू, सर
Author | R.K. Gupta |
Language | Hindi |
No. of Pages | 802 |
PDF Size | 62.5 MB |
Category | Education |
Source/Credits | drive.google.com |
Related PDFs
Rapidex English Speaking Course Book Hindi PDF Free Download