राजभाषा अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोष – English To Hindi shabdkosh Book/Pustak Pdf Free Download
मां-भारती की अर्चना में सुमन-अर्पण के विधि-विधान में वैविष्य हो सकता है, किन्तु अर्चना अर्चना है और इसी अर्चना-अर्पण के मन ने शब्द-निर्माण का पथ अपनाया था पच्चीस वर्ष पूर्व । उन दिनों वैज्ञानिक तथा
तकनीकी शब्दावली आयोग शिक्षा मंत्रालय में कार्यरत था मैं, और लम्बे अरसे तक जूझता रहा हूं शब्द निर्माण की इस प्रक्रिया से । तब से लेकर कहीं सूजन में, कहीं शोध में और कहीं यायावरी में शब्दों की यात्रा जारी रही ।
इधर सामाजिक विज्ञानों के अतिरिक्त अन्य विषयों में काम करने की चाह थी। मां-भारती राजभाषा के पद पर सुशोभित हुई और कोशों-विश्वकोशों की अपेक्षाएं बढ़ती गई हिन्दी प्रलेख कोशों की परम्परा में भी मेरा कुछ योगदान रहा,
किन्तु सरकारी कामकाज की भाषा में कोश-निर्माण की इच्छा अधूरी रही। अन्ततः भाई श्री बलबीर सक्सेना जी के सहयोग से यह यज्ञ भी पूरा हुआ। हाँ, यह एक सामूहिक विनम्र प्रयास है। शब्दों को यत्र-तत्र उपलब्ध कोशों से लिया गया है
और कुछ स्वत: निर्मित हो गए हैं। हम उन सभी कोशकारों के कुणी हैं जिनके शब्दों ने हमारे पर्यायों को प्रेरणा दी तथा अर्थों को उपयुक्त संज्ञा । हो, यह कोश एक सहयोगी कोश की भांति कृपालु पाठकों को भाएगा और उन्हें थोड़ा भी उपयोगी लगा तो हमारा यह बम सार्यक सिद्ध होगा। -डॉ० श्यामसिंह शशि
लेखक | डॉ० श्यामसिंह शशि-Dr. Shyam Singh Shashi |
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 373 |
Pdf साइज़ | 18.8 MB |
Category | विषय(Subject) |
Related PDFs
राजभाषा अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोष – Rajbhasha English-Hindi shabdkosh Book/Pustak Pdf Free Download