PH Man List PDF In Hindi

PH Man List Hindi PDF Free Download

pH मूल्य (PH Value)-

pH ( Power of Hydrogen) मूल्य एक संख्या होती है , जो पदार्थो की अम्लीयता व क्षारीयता को प्रदर्शित करती है इसका मान हाइड्रोजन आयन (H+) के सांद्रण के व्युत्क्रम के लघुगुणक (Logarithm) के बराबर होता है
pH = – log 10 [H+]
pH पैमाने का पता सारेन्सन ने लगाया |  किसी व्यक्ति के रक्त के pH मान में 0.2 परिवर्तन होने पर मत्यु हो जाती है
pH  मान के लक्षण ( Characteristics of pH value)-

  1. ताप के बढ़ाने पर pH का मान घटता है
  2. pH का मान 0 से 14 के बीच होता है
  3. जिन विलयनो के pH का मान 7 से कम होता है वे अम्लीय होते है
  4. जिन विलयनो के pH का मान 7 से अधिक होता है वे क्षारीय होते है
  5. जिन विलयनो के pH का मान 7  होता है वे उदासीन  होते है

pH के प्रकार ( Types of pH)-
pH दो प्रकार के होते है

  1. अम्लीय pH- वे पदार्थ जिनकी pH Value 7 से कम होती है अम्लीय pH कहलाती है
  2. क्षारीय pH- वे पदार्थ जिनकी pH Value 7 से अधिक होती है क्षारीय pH कहलाती है

Complete PH Man List

1. जल का pH मान(pH Value) कितना होता है = ​7​

2 . दूध का PH मान(pH Value) कितना होता है = ​6.4

3. सिरके का PH(pH Value) कितना होता है = ​3​

4. मानव रक्त का pH मान(pH Value) = ​7.4​

5. नीबू के रस का pH मान(pH Value) = ​2.4​ 

6 . NaCl का pH मान = ​7​ (Namak ka PH value )

7. pH पैमाने का पता किसने लगाया = ​

8. pH मूल्यांक क्या दर्शाता = ​किसी घोल का अम्लीय या क्षारीय होना​

9. अम्लीय घोल का pH मान कितना होता है = ​7 से कम​

10. उदासिन घोल का pH मान(pH Value) = ​7​

11. शराब का pH मान(pH Value) = ​2.8​

12. किसी व्यक्ति के रक्त के pH मान(pH Value) में कितना परिवर्तन होने पर मत्यु हो जाती है = ​0.2​

13. मानव मूत्र का pH मान(pH Value) = ​4.8 – 8.4​

14. समुद्री जल का pH मान = ​8.5

15.आँसू का pH मान(pH Value) = ​7.4​

16. मानव लार का pH मान(pH Value) = ​6.5 – 7.5

17. हाइड्रोक्लोरिक एसिड (HCL) का pH मान(pH Value) = 0

18. बैटरी एसिड (H2SO4) का pH मान(pH Value) = 1.0

19. सेब, सोडा का pH मान(pH Value) =3.0

20. अचार का pH मान(pH Value) =3.5-3.9

21. टमाटर का pH मान(pH Value) =4.5 

22. केले का pH मान(pH Value) = 4.5-5.2

23. एसिड वर्षा का pH मान(pH Value) =5.0 के आसपास

24. रोटी का pH मान(pH Value) =5.3-5.8   General Science ph value list Notes pdf

25. लाल मांस का pH मान(pH Value) =5.4 से 6.2

26. चारेदार पनीर का pH मान(pH Value) =5.9

27. मक्खन का pH मान(pH Value) =6.1 से 6.4

28. मछली का pH मान(pH Value) =6.6 से 6.8

29. शैम्पू का pH मान(pH Value)= 7.0 से 10 

30. बेकिंग सोडा (सोडियम बाइकार्बोनेट) का pH मान(pH Value)=8.3

31. टूथपेस्ट का pH मान(pH Value)=9.4 (3 से 10)

32. लगभग 9- मैग्नेशिया के दूध का pH मान(pH Value)=10.5

33. अमोनिया का pH मान(pH Value)=11.0 

34. हेयर स्ट्रोकिंग केमिकल्स का pH मान(pH Value)=11.5 से 14

35. लाइम (कैल्शियम हाइड्रोक्साइड) का pH मान(pH Value)=12.4

36. लाइ का pH मान(pH Value)=13.0 

37. सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH) का pH मान(pH Value)=14.0

Author
Language Hindi
No. of Pages5
PDF Size0.3 MB
CategoryEducation

PH Man List Hindi PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *