‘नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस प्लान’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Network Marketing Business Plan’ using the download button
मार्केटिंग प्लान – Network Marketing Pdf Free Download
नेटवर्क मार्केटिंग बुक
भारत की राजधानी दिल्ली की ही बात करे तो यहाँ लोग तेजी से डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस की तरफ बढ़ रहे है. हर साल लगभग 3 से 4 लाख लोग इस बिज़नेस से जुड़ रहे है.
आज के समय में जीवन यापन के खर्चे बहुत बढ़ गए है और एक साधारण सी जॉब में गुजारा करना मुश्किल होने के कारण भी लोग इस बिज़नेस को अपनी अतिरिक्त आय के स्त्रोत के रूप में देख रहे हैं.
एक अनुमान के अनुसार डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों से सरकार को मिलने वाले टैक्स में भी 2025 तक 1500 से 2000 मिलियन तक की वृद्धि होने वाली है.
तो हम कह सकते हैं की आने वाले वर्षों में डायरेक्ट सेलिंग के कारोबार में काफी तीव्र वृद्धि होने वाली है.
तो आइये पहले जानते है की आखिर डायरेक्ट सेलिंग है क्या ?
डायरेक्ट सेल एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे कोई भी उत्पाद सीधे ग्राहक को बेचा जाता है और इसमें किसी तीसरे पक्ष का कोई रोल नहीं होता.
डायरेक्ट सेलिंग कंपनियाँ अपना एक स्वतंत्र बिक्री नेटवर्क बनाती हैं जो किसी व्यक्ति और उसके संपर्क के दुसरे व्यक्तियों को अपना उत्पाद बेचती हैं.
इन लोगों को कंपनी का employee नहीं कहा जाता बल्कि इन्हें सेल्फ employee कहा जाता है, क्यूंकि कंपनी इन्हें कोई वेतन नहीं देती बल्कि इनके द्वारा बेचे गए उत्पाद पर इन्हें कमीशन देती है.
इस वक़्त देश की टॉप डायरेक्ट सेलिंग या MLM कंपनियों में Amway, Oriflame, Avon, Modicare India आदि शामिल हैं. पहले MLM कंपनियों के लिए कोई स्पष्ट guidline ना होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
जिसमे Amway को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. बाद में इन्ही डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों ने मिलकर Indian Direct Selling Association (IDSA ) बनाया जिसके बारे में आप आगे विस्तार से पढेंगे.
IDSA क्या है ?
भारत में Indian Direct Selling Association (IDSA) एक स्वतंत्र संस्था है जो डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों और सरकार के बीच एक सलाहकार के रूप में काप करती है.
यह संस्था डायरेक्ट सेलिंग से संबंधित नीतिगत मुद्दों पर विचार करती है तथा डायरेक्ट सेलिंग में स्पष्टता लाने और लोगों का इसपर विश्वास बढ़े इसके लिए निरंतर कार्य करती है.
यह अपने सदस्य कंपनियों पर नजर रखती हैं को वो सही से काम कर रही हैं या नहीं. साथ ही यह समय-समय पर इस व्यापार में होने वाली समस्याओं से सरकार को अवगत कराती हैं.
चूँकि IDSA एक स्वतंत्र संस्था है कोई सरकारी संस्था नहीं, तो किसी भी MLM कंपनी को इसका सदस्य होना जरुरी नहीं है पर इसका सदस्य होने से किसी भी कंपनी की विश्वसनीयता जरुर बढ़ती है, क्यूंकि IDSA का सदस्य बनने के लिए कुछ मापदंड रखे गए है और जो कंपनी इन मापदंडो को पूरा करती है वही इसकी सदस्य बन सकती है.
डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों ने मिलकर IDSA जैसी कई और स्वतंत्र संस्थाएं बनायीं हैं जैसे Direct selling Association (DSA), फेडरेशन ऑफ़ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएसन (FDSA), MLM UNION
IDSA के सदस्य होने के लिए मापदंड
IDSA के सदस्य होने के लिए कुछ मापदंड हैं और जो कंपनी इन मापदंडो को लिए
नियम इस प्रकार हैं
- कंपनी कम-से-कम 3 साल डायरेक्ट सेलिंग में काम कर चुकी हो.
- कंपनी भारत सरकार के नियमों के अनुसार कार्य कर रही हो.
- कंपनी का मार्केटिंग प्लान भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार होना चाहिए.
- कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत हो..
- कंपनी अपने उत्पादों का स्वामित्व रखती हो यानी की उसकी खुद उत्पादन इकाई हो.
- कंपनी के प्रोमोटर्स पर कोई अपराधिक मामला न हो और किसी अपराधिक मामले में दोषी करार न दिए गए हों.
- वार्षिक सदस्यता शुल्क 5 लाख रुपए है.
Network marketing में सफलता के लिए ये 8 गुण अपने में विकसित कीजिये :-
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग को ही अपना भविष्य मानते है तो इस बात को गाँठ बाँध ले की ” सफलता को कभी सिर पर नहीं चढ़ाना चाहिए और विफलता के सामने कभी हार नहीं मानना चाहिए”, अगर आपने सफलता को सिर चढ़ा लिया तो ना तो आप एक अच्छे लीडर बन सकते है और ना ही आप एक अच्छी और कामयाब टीम बना सकते हैं.
आपकी बनी-बनार्थी टीम को बिखरने में भी ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा. आप विफलता से जितना ज्यादा जल्दी बाहर निकलेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा.
क्यूंकि विफलता का मतलब रुकना नहीं होता, बल्कि उससे सीख लेकर फिर से नए आत्मविश्वास, जोश और उम्मीद के साथ आगे बढ़ना होता है. अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहते है तो आपको ये 8 गुण अपने अन्दर विकसित करने होंगे.
अपने लक्ष्य के प्रति स्पष्ट रहें :- जब आप अपने लक्ष्य के प्रति स्पष्ट होते है की आप क्या चाहते हैं और जीवन में आपको क्या करना है, तो आप अपने सफ़र का आप एक पड़ाव पूरा कर चुके होते है.
जब आपने एक बार अपना लक्ष्य बना लिया की मुझे नेटवर्क मार्केटिंग में ही सफल होना है तो फिर लोगों की बातें सुनना बंद कीजिये अपने लक्ष्य पर ही फोकस बनाये रखिये.
लेखक | – |
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 38 |
PDF साइज़ | 2 MB |
Category | Business |
Source/Credits | drive.google.com |
Altenate pdf download link In English
Related PDFs
Business Ideas with Small Investment PDF In Hindi
मार्केटिंग प्लान – Network Marketing Pdf Free Download