बिजनेस आइडियाज  | Business Ideas with Small Investment PDF In Hindi

‘100 टॉप बिजनेस आइडियाज’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Business Ideas’ using the download button.

बिजनेस आइडियाज  – Business Ideas with Small Investment PDF Free Download

बिजनेस आइडियाज

भारत मे आज की तारीख में कई सारे लोग अब जॉब को छोड़कर अपना खुद का व्यवसाय शुरु करन चाहते है, लेकिन उनके सामने यह 3 सवाल होते है जिनका उन्हे जवाब मालूम नहीं होता है –

  1. मार्केट मे New Business Ideas क्या है|
  2. बिज़नेस मे कितनी लागत लगेगी और
  3. बिज़नस को सफल कैसे बनाए ?

1 Professional Freelancer (फ्रीलांसर)

हो सकता है कि आप Freelancing को एक Business न मानते हों लेकिन क्या आपको यह पता है कि बहुत सारे लोग Freelancers के रुप में और Freelancing Agencies खोलकर बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं|

  • Web Designing
  • Software Development
  • Content Writing
  • Photo Editing
  • Translation

आदि जैसा या अन्य कोई Talent हैं तो आप भी आसानी से Professional Freelancer बनकर अपना बिज़नेस कर सकते हैं|

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप काम करने का समय, कीमत और जगह खुद निर्धारित कर सकते है| साथ ही यह Online है तो आप इसे Part time भी कर सकते है और एक अच्छा पैसा कमा सकते है|

2 Swing Trading (स्विंग ट्रेडिंग)

यदि आप बहुत ही कम रिस्क के साथ अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो Swing Trading आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है| यदि आप नहीं जानते की स्विंग ट्रेडिंग क्या है तो हम आपको बता दे की यह Stock Market से कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने की एक ट्रेडिंग तकनीक है|

इसमे हम शेयर्स को कम समय के लिए होल्ड करते है और प्रॉफ़िट की स्थिति मे आने पर Sell कर देते है| सामान्यत: स्विंग ट्रेडिंग मे Shares को 3 से 4 सप्ताह के लिए होल्ड किया जाता है|

यदि आप स्विंग ट्रेडिंग सीख कर उससे पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आप कई बड़े बड़े शेयर मार्केट के एनालिसिस्ट को फॉलो कर सकते है| स्विंग ट्रेडिंग सीखने के लिए MarketReader अपने ट्विटर और टेलीग्राम चैनल पर स्विंग ट्रेडिंग के बारे में बहुत ही इन-डेप्थ लर्निंग शेयर करते हैं|

3 Health Club (फिटनेस क्लब)

“पहला सुख निरोगी काया”

जिन्दगी में Healthy और Fit होना अपने आप में एक अचीवमेंट है – जिसे आप अपना बिज़नेस भी बना सकते है|

आप इससे जुड़े Clubs जैसे –

  • Yoga Classes
  • Karate Classes
  • Fitness Club

खोल कर अपना Business कर सकते है| इसमें आपके पास 2 चीजे होनी चाहिये –

  1. पहला किसी Fitness Filed में अच्छा अनुभव|
  2. एक अच्छी जगह जहाँ पर 20 से 50 Fitness Activity कर सके|

अब इसमें आप Expert बनने के लिए कोई अच्छा सा Course कर सकते है और किराए पर कोई जगह या क्लब ले सकते है|

जिसके बाद बहुत ही कम Instruments के साथ आप अपने बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है और एक अच्छी खासी Monthly Income Generate कर सकते है|

4 Event Management (इवेंट मेनेजर)

भारत त्योहारों और उत्सवों का देश है जहाँ लोग शादी, जन्मदिन और अन्य छोटे-बड़े मौकों पर Event Organize करते रहते है|

इन त्योहारों और उत्सवो में परेशानी यह रहती है की ज्यादातर लोगो को Event में सारा काम खुद करना पड़ता है|

जिसके कारण वह इसकी व्यवस्था को संभाल नहीं पाते – उनकी यह परेशानिया आपके लिए एक मौका बन सकती है|

आप इसके लिए एक Event Management Business शुरू कर सकते है|

इसमे आप Event Manager बनकर Event की पूरी व्यवस्था को संभालेंगे| जिसके बाद आप किए गए पुरे खर्च में अपना Profit % जोड़कर Fees ले सकते है|

अब आपको लगेगा की इसमें तो Workers चाहिए होंगे और उन्हें भी Fees देनी होगी – तो यह सब कैसे होगा?

सलूशन: ऐसे में कई Event Manager है जो केवल Event के Time पर Workers को भाड़े पर लेते है जिससे उनकी Fees भी कम आती है|

यह एक अच्छा Business Model है जो Fastest Growing Businesses में से एक है, जिस पर आप काम कर सकते है|

यह एक एसा बिज़नस है जहा आपको मार्केटिंग का ज्ञान होना जरूरी है| यदि आप इस बिज़नस को मार्केट करना सीख जाये तो आप इस क्षेत्र मे अपना नाम जमा सकते है|

यदि कुछ सिम्पल टिप्स की बात करे इस बिज़नस को ग्रो करने के लिए तो –

  1. आपको अपनी Rates को Nominal रखना है यानि न ज्यादा कम और न ज्याद हाइ |
  2. अपनी नेटवर्किंग को बढ़ाना होगा| क्योकि इस बिज़नस मे आपको Client ज़्यादातर आपकी पहचान के कारण ही मिलेंगे|
  3. Social Media Marketing पर ज्यादा ध्यान देना होगा|
Language Hindi
No. of Pages104
PDF Size1 MB
CategoryBusiness
Source/Creditsdrive.google.com

बिजनेस आइडियाज  – Business Ideas with Small Investment PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!