हिफाज़त हर चीज की दुआ | Hifazat Har Cheez Ki Dua PDF

हिफाज़त हर चीज की दुआ – Hifazat Har Cheez Ki Dua Book/Pustak PDF Free Download

कुरान और हुजूर की दुआओं के जरिये

फजीलत: हज़रत मुस्लिम बिन हारिस तमीमी फरमाते हैं के रसूलुल्लाह ने उनके साथ सरगोशी फरमाई और फरमाया के जब तुम मग्रिब की नमाज़ से फारिग हो जाओ तो ७ मरतबा यह दुआ पढो,

अगर तुम यह दुआ पढ लोगे और उसी रात में तुम्हारी वफात हो जाए, तो तुम्हारे लिये जहन्नम से खलासी लिख दी जाएगी, और जब तुम फज्र की नमाज़ पढलो, तो यह दुआ पढ लिया करो,

अगर तुम एसा कर लेते हो, और उस दिन तुम्हारा इंतिकाल हो जाता है, तो तुम्हारे लिये जहन्नम से छुटकारा लिख दिया जाएगा।

तर्जमा : ए अल्लाह में आप से दुन्या व आखिरत की आफियत तलब करता हूँ।फजीलत : एक शख्स ने हुजूर की खिदमत में आकर अर्ज किया के ए अल्लाह के रसूल! सब से बेहतर दुआ कोन सी है।

आप ने दर्जे बाला दुआ मांगने की तलकीन फरमाई, दूसरे दिन भी उस ने आकर यही सवाल किया, आप ने उसे यही दुआ बताई,

जब तीसरे दिन आकर उस ने यही सवाल किया, तो आपने यही दुआ बताई और फरमाया: जब तुम्हें दुन्या व आखिरत की आफियत मिल गई तो तुम कामियाब हो गए।

तर्जमा: ऐ अल्लाह! मैं न डरने वाले दिल, कुबूलन होने वाली दुआ, सैर न होने वाले नफ्स और नफा न पहुंचाने वाले इल्म से तेरी पनाह चाहता हूं, ऐ अल्लाह! मैं इनचारों चीज़ों से तेरी पनाह लेता हूं।

फ़ीलत हदीस: रसूलुल्लाह यह दुआ फर्माति थे। अल्लाहुम्म इन्नी अऊज़ु विक मिन कल्बिलला यखशउ व मिन दुआइल ला युस्मउ व मिन नफ्सिल ला

तश्वउ व मिन इल्मिल ला यनफउ अऊजु विक मिन हा उलाइल अर्वइमैं अल्लाह की उस अजीम जात की पनाह माँगता

के जिस से कोई चीज़ बड़ी नहीं है और (पनाह माँगता हूँ) अल्लाह के उन कलिमात की जिन से आगे नहीं बढ़ता है कोई नेक और कोई बुरा शख्स,

और (पनाह माँगताहूँ) अल्लाह के तमाम नामों की जो मुझे मालूम है और जो मुझे मालूम नहीं है, उन तमाम चीजों की बुराई से जो उस ने पैदा की और ठीक बनाई और फैलाई।

लेखक
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 46
Pdf साइज़2 MB
Categoryधार्मिक(Religious)

हिफाज़त हर चीज की दुआ – Hifazat Har Cheez Ki Dua Book/Pustak Pdf Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!