इस्लाम की विजय | Victory Of Islam PDF In Hindi

फतह इस्लाम – Fatah Islam Book PDF Free Download

इस्लाम की विजय

यह पुस्तक युगावतार हजरत मिर्जा गुलाम अहमद साहिब कादियानी मसीह मौऊद व महदी मअहूद अलैहिस्सलाम ने सन् 1890 ई. में उर्दू भाषा में लिखी। 1891 ई. के आरम्भ में छप कर प्रकाशित हुई।

इस में आप ने घोषणा की कि हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की भविष्यवाणी के अनुसार मसीह जो आने वाला था वह मैं हूँ चाही तो क़बूल करो।

फिर फ़रमाया कि “मसीह के नाम पर यह विनीत भेजा गया है ताकि सलीबी विचारधारा को टुकड़े-टुकड़े कर दिया जाये । अतः मैं सूली को तोड़ने और सूअरों के वध करने के लिए भेजा गया हूँ।”

इसी प्रकार आप ने मुसलमानों पर स्पष्ट किया कि आप का आविर्भाव सलीबी विचारधाराओं के तिलस्म को तोड़ने के लिए खुदा तआला की और से एक चमत्कार है।

सैयदना हजरत मिर्जा मसरूर अहमद इमाम जमाअत अहमदिय्या पंचम की अनुमति से दफतर नश्रो इशाअत कादियान उक्त पुस्तक का हिन्दी अनुवाद प्रकाशित कर रहा है

अल्लाह तआला इसेहिन्दी भाषियों के लिए अत्यन्त लाभप्रद बनाये। यह किताब फ़तह इस्लाम 700 प्रतियाँ छपी हैं इन में से 300 प्रतियां अल्लाह की प्रसन्नता प्राप्ति के लिए

उन लोगों के नाम समर्पित कर दी हैं जो इस्लाम के उपदेशक वर्गों में से अथवा निर्धन जिज्ञासुओं में से या ईसाइयों अथवा हिन्दुओं के विद्वानों में से हैं। शेष 400 प्रतियां ऐसे लोगों को जो मूल्य देकर लेने की सामर्थ्य रखते हैं।

आठ आने प्रति के मूल्य पर दी जायेंगी। डाक-खर्च अलग है। जो व्यक्ति मुफ़्त लेने वालों में से हो अर्थात उपदेशकों या निर्धन लोगों में से हो उस पर अनिवार्य है कि केवल आधे आने का टिकट भेज दे, किताब भेज दी जायेगी। ताकि सलीबी विचारधारा को टुकड़े-टुकड़े कर दिया जाये ।

लेखक गुलाम अहमद क़ादियानी-Ghulam Ahmad Qadiani
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 66
Pdf साइज़3 MB
Categoryविषय(Subject)

इस्लाम की विजय – Fatah Islam Book Pdf Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!