बिहार शिक्षक बहाली नई नियमावली | Bihar Teacher Niyamawali 2023 PDF

‘Bihar Teacher Niyamawali’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Bihar Teacher Niyamawali’ using the download button.

बिहार शिक्षक बहाली नई नियमावली – Bihar Teacher Niyamawali PDF Free Download

बिहार शिक्षक बहाली नई नियमावली

बिहार शिक्षक नई नियमावली Bihar Teacher Niyojan Niymawali 2023 Pdf के प्रभावी होने के बाद अभ्यर्थी अधिकतम इस बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में अधिकतम 3 बार भाग ले सकते हैं।

पूर्व से कार्यरत नियोजित शिक्षक भी चाहे तो बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में सम्मिलित हो सकेंगे। नियोजित शिक्षकों को आयोग के माध्यम से होने वाली बिहार शिक्षक नियुक्ति आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

बता दें कि विद्यालय अध्यापक का स्तरवार एवं विषय वार संवर्ग होगा। राजकीय, राजकीय बुनियादी विद्यालय, राजकीयकृत एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियुक्ति होने वाले विद्यालय अध्यापक का स्तरवार एवं विषयवार अलग-अलग संवर्ग होगा। 

Bihar Teacher Niyamawali 2023 -Details

Organization NameEducation Department, Bihar Govt.
Article NameBihar Teacher Niyamawali 2023 PDF Download बिहार सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती को लेकर यहां से देखें पूरी नियमावली और पात्रता
Post NameBihar Teacher
QualificationSTET, BTET, CTET
No of Vacancy1,29,000+ posts
नई  नियमावली का नामबिहार शिक्षक भर्ती नियमावली, 2023
CategoryLatest Govt. Jobs
Application start date: 2023
Official websiteClick Here
Post Short Detailsयदि आप भी बिहार में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर सामने आई है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा शिक्षक भर्ती को लेकर बिहार शिक्षक नियमावली 2023 जारी किया गया है।

Bihar Shikshak Bahali 2023 Latest News

इसके अलावा बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्य 3 लाख 52 हजार नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा पाने व जिला संवर्ग में आने के लिए परीक्षा से गुजरना होगा।

जो पुराने नियोजित शिक्षक इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे वह उसी नियोजन इकाई में रह जाएंगे जहां कार्यरत हैं। उन पर पुरानी बिहार शिक्षक नियमावली लागू रहेगी।

यदि आप भी लंबे समय से बिहार शिक्षक बहाली 2023 को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

इस आर्टिकल में बिहार शिक्षक नियोजन 2023 नियुक्ति प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, बिहार शिक्षक नई नियमावली 2023 से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है। सातवें चरण बिहार शिक्षक बहाली 2023 कब से शुरू होगी और बिहार शिक्षक बहाली कैसे होगी, इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें

Bihar Teacher Niyojan 2023 की पात्रता

  • राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा तय शैक्षणिक और प्र-शैक्षणिक योग्यता आवश्यक विशेष विद्यालय शिक्षक के लिए अर्हता भारतीय पुनर्वास परिषद के अनुरूप अनुमान्य ।
  • राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा समय- समय पर आहूत शिक्षक पात्रता में उत्तीर्णता अनिवार्य ।
  • 2012 से पूर्व नियुक्त शिक्षक जो दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनके लिए पात्रता परीक्षा अनिवार्य नहीं ।
  • कोई भी अभ्यर्थी इस नियमावली के अंतर्गत अधिकतम तीन बार परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

Bihar Shikshak Bharti 2023 जरूरी शर्ते

  • शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदक का भारत का नागरिक और राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक।
  • विद्यालय शिक्षक के पद का वेतनमान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
  • शिक्षकों के विभिन्न संवर्गों का पद बल वही होगा जो सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित किया जाएगा।
  • अन्य सेवा शर्तें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की जाएंगी।

7th Phase Teacher Bharti 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

(7th Phase Teacher Bharti 2023) बिहार सातवें चरण शिक्षक बहाली नियुक्ति प्रक्रिया से पंचायती राज संस्था को पूरी तरह अलग कर दिया गया है।

केंद्रीय कृत सिस्टम के तहत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन लेने की व्यवस्था की जा रही है। आवेदकों को केवल एक आवेदन देना होगा।

उनकी उम्मीदवारी उनके दिए गए विकल्पों के अनुसार सभी जगह होगी। प्रस्तावित नियमावली में एक ही जिला स्तरीय संवेग होगा। नई नियमावली में सेवा निरंतर एवं वेतन संरक्षण का स्पष्ट प्रावधान किया जा रहा है अब जिला स्तरीय नियोजन इकाइयों का अध्यक्ष राजपत्रित पदाधिकारी को समिति का अध्यक्ष बनाने पर विचार चल रहा है।

Language Hindi
No. of Pages11
PDF Size1 MB
CategoryEducation
Source/Credits

Related PDFs

हिंदी साहित्य का इतिहास PDF

Plus Two SAY/Improvement Examination Form 2023 PDF

BPSC 132 भारतीय सरकार और राजनिति PDF In Hindi

Biography of Dhirubhai Ambani PDF In Hindi

Haryana Electric Vehicles Policy PDF

Surah Kahf In Roman English PDF

Champak Magazine PDF In Hindi

बिहार शिक्षक बहाली नई नियमावली – Bihar Teacher Niyamawali PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!