SSC CGL Book PDF 

‘SSC CGL Preparation Latest Study Material’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘SSC CGL Study Material ‘ using the download button.

Complete SSC CGL Book PDF Free Download

SSC CGL Book

विजातीय छोटनाः इस प्रकार के वर्गीकरण में, पाँच शब्द दिये गए है. उनमें से चार तथ्य और अर्थ में लगभग समान है और केवल एक शब्द उन चार से भिन्न है।

उदाहरण

  1. दिये गये प्रश्न में चार शब्द एक समान है और एक समूह बनाते हैं। समूह में से उस शब्द को चुने जो समूह में से नहीं है।

(1) तोता

(2) चमगादड़

(3) कौआ

(4) गौरैया

(5) कबूतर

व्याख्या सहित हल-

यहाँ चमगादड़ के सिवाय, सभी पक्षी वर्ग से सम्बद्ध हैं जबकि चमगादड़ स्तनधारी वर्ग का है। इस कारण उत्तर (2) हैं।

दिये गये प्रश्न में चार शब्द एक समान है और एक समूह बनाते हैं। समूह में से उस शब्द को चुने जो समूह में उचित नहीं हैं।

(1) कानपुर

(2) इलाहाबाद

(3) वाराणसी

(4) मथुरा

(5) हरिद्वार

व्याख्या सहित हल-

यहाँ मथुरा के सिवाय, सभी गंगा नदी के किनारे स्थित शहर हैं। इस कारण उत्तर (4) हैं।

दिये गये प्रश्न में पाँच संख्याएँ हो गई है जिसो चार निश्चित रूप से एक समान है लेकिन एक अन्य से भिन्न है। बताएँ इनमें से कौन-सा ऐसा है, जो अन्य चार से भिन्न है?

(1)121

(2) 137

(3) 153

(4) 177

(5) 183

व्याख्या सहित हल-

समूह में केवल संख्या 121 एक पूर्ण वर्ग है। इसी कारण उत्तर Gentr

बताइए । से कौन सा ऐसा जोड़ा/समूह है जो अन्य से भिन्न

(1)2-8

(2)3-27

(3)4-32

(4) 5-125

(5)6-216

(3) को छोड़कर अन्य सभी जोड़े में, दूसरी संख्या पहली संख्या घन हैं। इस कारण उत्तर (3) हैं।

बताइए इनमें से कौन-सा समूह अन्य से भिन्न है।

(1) AOT

(2) REB

(3) CPA

(5) QOD

(4) TIW

व्याख्या सहित हल –

(2) को छोड़कर अन्य सभी समूह में बीच का अक्षर स्वर है। अत: उत्तर (2) है।

Author
Language English
No. of Pages201
PDF Size11 MB
CategoryEducation
Source/Creditsdrive.google.com

Download PDF: Rakesh Yadav Reasoning Book

Download PDF: Paramount Maths Book Vol-1

Download PDF: Paramount Maths Book Vol-2

Related PDFs

SSC GD Physical Center List PDF

Complete SSC CGL Book PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!