10+ शिक्षाप्रद कहानियां | Shikshaprad Kahani PDF In Hindi

शिक्षाप्रद कहानी – Shikshaprad Gyarah Kahani Book Pdf Free Download

शिक्षाप्रद ग्यारह कहानियां

‘जो अनन्यप्रेमी भक्तजन मुझ परमेश्वरको निरन्तर चिन्तन करते हुए निष्कामभावसे भजते हैं, उन नित्य-निरन्तर मेरा चिन्तन करनेवाले पुरुषोका योगक्षेम मैं स्वय प्राप्त कर देता हूँ ।’

कोई-कोई इस श्लोकका सर्वथा सकाम और निवृत्तिपरक अर्थ करते हैं और संसार यात्रा की कुछ भी चिन्ता न कर केवल भगवान्पर निर्भर रहते हुए भजन करना ही उचित मानते हैं ।

इसपर वे निम्नलिखित दृष्टान्त दिया करते हैं ।एक ईश्वरभक्त गीताभ्यासी निवृत्तिप्रिय ब्राह्मण थे । वे अर्थको समझते हुए समस्त गीताका बार-बार पाठ करने एवं भगवान्के नामका जप तथा उनके

स्वरूपका ध्यान करनेमे ही अपना सारा समय व्यतीत करते थे । वे एकमात्र भगवान्पर ही निर्भर थे। जीविकाकी कौन कहे, वे अपने खाने पीने की भी परवाह नहीं करते थे । उनके माता-पिता परलोक सिधार चुके थे ।

वे तीन भाई थे । तीनों ही विवाहित थे । वे सबसे बड़े थे और दो भाई छोटे थे । दोनों छोटे भाई हो पुरोहितवृत्तिके द्वारा गृहस्थीका सारा काम चलाया करते थे । एक दिनकी बात है,

छोटे भाइयोने बड़े भाईसे कहा-‘आप कुछ इसलिये ‘भाई। हमलोगोको तो बस, अपने भगवान्पर ही निर्भर रहना चाहिये । वे ब्रह्मासे लेकर क्षुट्रातिक्षुद्र जीव परमाणुतक-सभीका भरण-पोषण करते हैं ।

फिर खो उनके भरोसे रहकर नित्य-निरन्तर उन्हींका स्मरण-चिन्तन करता है, उसका योगक्षेम चलानेके लिये तो वे वचनबद्ध ही हैं। हमलोगोको तो नित्य गीताका अध्ययनाध्यापन और निरन्तर

अद्धी-प्रेमपूर्वक भगवान का भजन-स्मरण ही करना चाहिये ।दोनो भाइयोने कहा-‘माई साहेब । आपका कहना तो ठोक है, पर जीविकाके लिये कुछ भी चेष्टा किये बिना भगवान् किसीको हमलोग कमाकर लाते हैं

तब भरका काम चलता है। आप केवल पडे-पडे श्लोक रटना और बड़ी-बड़ी बाते बनाना जानते हैं । आपको पता ही नहीं, हमलोग कितना परिश्रम करके कुछ जुटा पाते हैं ।

लेखक हनुमान प्रसाद-Hanuman Prasad
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 113
Pdf साइज़3.8 MB
Categoryकहानियाँ(Story)

शिक्षाप्रद ग्यारह कहानियां – Shikshaprad Gyarah Kahaniya Book/Pustak Pdf Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!