सफ़लता के सूत्र | Success Formula PDF In Hindi

सफ़लता के सूत्र – Safalta Ke Sutra Book/Pustak Pdf Free Download

पुस्तक का एक मशीनी अंश

फिलिस्तीनी (Palestine) नेता श्री. यासीन अपनी किशोर अवस्था में ही एक पहाड़ी से गिर पड़े थे। सिर के पिछले हिस्से में चोट लगने के कारण उन के पूरे शरीर को लक्वा मार गया था। जिस के कारण

उन का पूरा जीवन ‘व्हील-चेअर पर सीमित हो कर रह गया। किन्तु उस अपाहिज हालत में भी ‘व्हील-वेअर’ से उन्होंने शक्तिशाली ‘इज़राईल सरकार’ का मुकाबला पचास वर्षों से भी अधिक समय तक किया।

उन्होंने फिलिस्तीन की आज़ादी के लिए लड़ने वाले सब से अधिक निडर एवं साहसी संघठन “हमास” की स्थापना की।इज़राईल सरकार ने कई बार उन्हें जेल में बंद किया। किन्तु न तो वह श्री

यासीन की मन और इच्छा शक्ति से लड़ सके और न ही उन पर नियंत्रण कर पाए। अंत में जब उन्हें अपनी लाचारी का एहसास हुआ कि वह श्री यासीन के मज़बूत इरादों का मुकाबला नहीं कर सकते

तो इस शारीरिक विकलांग व्यक्ति को मारने के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया, और उनकी कार पर मिसाईल दागे। इस तरह उन्होंने श्री यासीन को मार डाला।इंगलैंड के खगोलशास्त्री

(Astrophysicist), श्री स्टीफन हॉकिन्स’ भी व्हील चेयर पर निर्भर हैं। वह इतने अशक्त है कि अपने कंधों पर अपना सिर भी सीधा नहीं रख सकते । परन्तु इतने असहाय होते हुए भी उन्होंने अपना

नाम संसार के धनी और प्रसिध्द लोगों की सूची में लिखवाया है। वह इस जमाने के सबसे अधिक सफल और धनी वैज्ञानिक तथा लेखक है।अंत में जब उन्हें अपनी

लाचारी का एहसास हुआ कि वह श्री यासीन के मज़बूत इरादों का मुकाबला नहीं कर सकते तो इस शारीरिक विकलांग व्यक्ति को मारने के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया,

लेखक विमला मल्होत्रा-Vimala Malhotra
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 272
Pdf साइज़9.4 MB
Categoryप्रेरक(Inspirational)

सफ़लता के सूत्र – Safalta Ke Sutra Book/Pustak Pdf Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!