‘Python Programming Language नोट्स हिन्दी मे’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘ Python Coding Books in Hindi ‘ using the download button.
Python नोट्स हिन्दी मे – Python Full Course In Hindi PDF Free Download
Python The Introduction
अगर आप पहली बार Programming सीख रहे हैं और Python आपकी First Programming. Language है, तो आपने Python से शुरूआत करके कोई गलती नहीं कर रहे हैं।
और अगर Python आपकी First Programming Language नहीं है, तो निश्चित रूप से आप जानते हैं कि आप क्या और क्यों सीखने जा रहे हैं और Python आपके लिए सीखना क्यों जरूरी है।
अगर केवल इतना कहा जाए कि यदि आप सिर्फ Python को ठीक से सीख लें, तो आपको किसी भी तरह की Programming से सम्बंधित जरूरत को पूरा करने के लिए किसी भी अन्य Programming Language को सीखने की जरूरत नहीं रहेगी, तो ये बात बिल्कुल भी गलत नहीं होगी।
क्योंकि Python अपने आप में इतना विस्तृत और बहुआयामी विषय है, जिसे पूरी तरह से सीखने में हफ्ते, महीने नहीं, बल्कि सालों का समय भी कम पड़ सकता है और इसी तथ्य को हम इस Chapter में थोड़ा विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे कि क्यों सीखना चाहिए Python को और किन-किन तरह की जरूरतों को आसानी से पूरा किया सकता है Python द्वारा।
Advantages of Python
हालांकि वर्तमान में ढेर सारी अन्य आधुनिक Programming Languages हैं, जो कि लम्बे समय से विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए use हो रही हैं।
इसलिए किसी के भी मन में ये सवाल पैदा हो सकता है कि आखिर Python को क्यों सीखा जाए जबकि देर सारी अन्य Modern Programming Languages पहले से ही सफलतापूर्वक उपयोग में ली जा रही है।
इस सवाल का जवाब ठीक से समझने के लिए हमें Python के Advantages को समझना होगा। इसलिए
सबसे पहले हम Python की उन विशेषताओं को ही देख लेते हैं।
Python is an Scripting Language
Python General Purpose Programming Language & Procedural, Functional & Object
Oriented] Paradigm तीनों को समान रूप से और पूरी Capabilities के साथ Support करता है। सामान्यतः लोग Scripting language व Programming language को अलग-अलग समझते हैं जो कि
आंशिक रूप से सभी भी है लेकिन अक्सर लोग किसी Scripting language को Programming.
Language की तुलना में कमजोर व कम उपयोग समझ लेते हैं.
लेकिन जिन Programs को हम किसी scripting language का प्रयोग करते हुए Develop करते हैं, वे हमेशा Source Codes के रूप में ही रहते हैं और इन Programs को हमें जब भी कभी Run करना होता है.|
हमें उस Language के Interpreter की जरूरत पड़ती है, जिसका प्रयोग करते हुए हमने उस Scripting Language Program at Develop fa&afas Interpreter Program Source Codes को Machine Language Code में Convert करता है जो कि पूरी तरह से RAM में रहता है|
और जैसे ही हम उस Scripting language के Program को Terminate कर देते हैं, हमारा Machine Code भी पूरी हमारे Computer की Memory से पूरी तरह से Destroy हो जाता है।
इस प्रकार से Programming Language व Scripting Language में केवल इतना ही अन्तर है कि Programming Language के Compiled Codes की एक Separate Executable File बन जाती है।
जिसके लिए फिर से Source Code File की जरूरत नहीं रहती। जबकि Scripting language के Source Codes को एक Interpreter द्वारा हर बार Machine Codes में Translate करके Execute किया जाता है।
अतः यदि सरलतम शब्दों में कहें, तो प्रत्येक Scripting Language अपने आप में एक Complete:Programming Language ही होती है और एक Scripting language द्वारा हर उस जरूरत को पूराकिया जा सकता है, जिसे पूरा करने के लिए हम किसी Compiled Language को Use कर सकते हैं।
Python, PHP, Peri, JavaScript, TypeScript, ActionScript, CoffeeScript, Ruby, ASP. ISP, VBScript, Tet, Lua, Unix Shell Scripts (Ashesh bash sh. etc), Windows Batch Script, PowerShell आदि सभी Scripting Languages भले ही कहलाती हो, लेकिन ये सभी अपने आप में पूर्ण Programming languages हैं और इन्हें किसी भी Compiled Language से कम समझने की गलती न करें।
Python is High Performing Scripting Language
Python एक ऐसी Language है, जो C/C++ जैसी क्षमताओं से युक्त है और लगभग C/C++ जितनी ही Powerful है।
इसलिए न केवल High Level Application Software से सम्बंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए बल्कि Machine Dependent Low Level Application Software से सम्बंधित जरूरतों को भी आसानी से पूरा करने के लिए Python को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से use किया जा सकता है और इसीलिए Python वर्तमान समय की सबसे ज्यादा तेज गति से use होने वाली Programming Language बन चुकी है।
लेखक | – |
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 51 |
PDF साइज़ | 1.5 MB |
Category | Computer |
Source/Credits | Google.Drive.Com |
Python नोट्स हिन्दी मे – Python Full Course In Hindi Free PDF Download