पशुपालन से सम्बंधित प्रश्न PDF उत्तर सहित | Animal Husbandry Question PDF With Answer

‘पशुपालन से सम्बंधित प्रश्न PDF उत्तर सहित’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Animal Husbandry MCQ Questions and Answers ‘ using the download button.

पशुपालन से सम्बंधित प्रश्न – Animal Husbandry MCQ Questions and Answers PDF Free Download

पशुपालन से सम्बंधित प्रश्न

● झम खेती प्रणाली को पश्चिमी घाट में क्या कहा जाता है → कुमारी

● सिंचाई साधन के अभाव वाले किन क्षेत्रों को शुष्क कृषि के अंतर्गत रखा गया है → 50 सेमी से
कम वर्षा वाले

● बड़ी फर्मों एवं बड़े पैमाने पर मशीनों द्वारा की गई कृषि किस प्रकार की है → विस्तृत कृषि

● वायु कृषि प्रणाली किस देश के द्वारा विकसित की गई → इजरायल

● किस कृषि प्रणाली में बंद डिब्बों में बीज उगाया जाता है → वायु कृषि

● जायद की फसल किन माह में बोई व काटी जाती है → फरवरी से अप्रैल, जून-जुलाई

● रिले क्रॉपिंग एवं ओवर लैपिंग क्रॉपिंग के नाम से किसे जाना जाता है → बहुफसली कृषि

● दो असमान फसलों को साथ-साथ एक ही खेत पर उगाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है →
अंतवर्षीय कृषि

● वन विभाग द्वारा विकसित फसलोत्पादन एवं वन प्रबंध की युवा प्रणाली कौन-सी हैं → टांग्या
प्रणाली


● टांग्या प्रणाली को अन्य किस नाम से जाना जाता है → कृषि वन प्रणाली

● कितना कृषि भूमि क्षेत्र वर्षा पर निर्भर है → 60%

● कुल क्षेत्रफल के कितने भाग पर खेती की जाती है → 57.1%

● कृषि में रबी, खरीफ तथा जायद किससे संबंधित हैं → फसल ऋतुएँ

● रबी की फसल किन माह में बोई व काटी जाती है → अक्टूबर-नवंबर से मार्च-अप्रैल


● खरीफ की फसल किन माह में बोई व काटी जाती है → जून-जुलाई से अक्टूबर-नवंबर

● झूमझू खेती प्रणाली को राजस्थान में क्या कहा जाता है → वालरा

● झूमझू खेती प्रणाली को मध्य प्रदेश में क्या कहा जाता है → डाहा

● झुम खेती प्रणाली को हिमालय में क्या कहा जाता है → खील

● किसी स्थान विशेष पर स्थायी निवासी किसानों एवं उसके परिवार द्वारा मिलजुलकर की गई कृषि
क्या कहलाती है → स्थानबद्ध कृषि

● भूमि की ढाल की आड़ी दिशा में बनाई गई वेदिकाओं पर की जाने वाली कृषि क्या कहलाती हैं →
वेदिका कृषि

● किस प्रणाली को समोच्च या वेदिका कृषि के साथ संयुक्त रूप से अपनाया जाता है → पट्टिका
कृषि

● किस कृषि के अंतर्गत चरागाह या अन्य वर्ग की भूमियों में ढाल की आड़ी दिशा में समोच्च रेखाओं
का प्रयोग कर कृषि की जाती है → समोच्च कृर्षि

● वायु कृषि प्रणाली में पौधों की अमावृत जड़ों को कैसे भोजन दिया जाता है → कंप्यूटर चालित
फुहारों द्वारा

● किस कृषि के अंतर्गत कृषि करने वाले पूरे परिवार या क्षेत्र में ही पूरे कृषि उत्पादन का उपयोग
होता है → जीविका कृषि

● बड़े पैमाने पर मुख्यतः एक नकदी फसल का उत्पादन किस कृषि प्रणाली के अंतर्गत आता.

● स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को हिमाचल क्षेत्र में क्या कहा जाता है → खील

● भारत के किस राज्य में जल कृषि का प्रयोग किया जाता है → जम्मू-कश्मीर

● स्थानांतरण निर्वाहन कृषि असम राज्य में किस नाम से जानी जाती है → झूमझू

● केरल राज्य में स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को क्या कहा जाता है → पोनम

● किस प्रकार की कृषि में कुल कृषि भूमि का अधिकांश भाग लगा है → गहन कृषि

● कृषि की सेरीकल्चर शाखा के अंतर्गत किसका उत्पादन किया जाता है → रेशम

● सिल्वीकल्चर शाखा के अंतर्गत कौन-सी कृषि की जाती है → वन कृषि

● हॉर्टिकल्चर के अंतर्गत किसको उत्पादन किया जाता है → फलों का

● पश्चिमी घाट में स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को क्या कहा जाता है → कुमारी

● दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को क्या कहा जाता → वालरा

● भारत के अधिकांश भागों में कृषि की कौन-सी पद्धति प्रचलित है → स्थायी निर्वाह कृषि

● अत्यंत लाभदायक कृषि प्रणाली कौन-सी है → मिश्रित कषि

● 19वीं शताब्दी में रोपण कृषि किसके द्वारा प्रारंभ की गई → अंग्रेजों द्वारा

● रबर, चाय, कहवा, कॉफी , मसाले, नारियल और सेब, अंगूर, संतरा किस कृषि में उगाए आते हैं → रोपण कृषि

● मेरीकल्चर के अंतर्गत क्या होता है → समुद्री जीव उत्पादन

● किस कृषि पद्धति के अंतर्गत बागानी कृषि आती है → पूँजी आधारित कृषि

● चावल के उत्पादन में विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है → दूसर

● चावल के उत्पादन में विश्व में पहला स्थान किसका है → चीन

● चावल की फसल में खेतों में कितने दिन पानी भरा रहना चाहिए → 75 दिन

● पीसीकल्चर के अंतर्गत कौन-सी कृषि की जाती है → मत्स्य पालन

● विटीकल्चर के अंतर्गत किसकी कृषि की जाती है → अंगूर

● एपिकल्चर के अंतर्गत क्या होता है → मधुमक्खी पालन

● फ्लोरीकल्चर के अंतर्गत कौन-सी कृषि की जाती है → फूलों की

● बिहार राज्य में चावल की कृषि के विभिन्न नाम कौन से हैं → भदोई, अगहनी

● असम राज्य में चावल की कृषि के विभिन्न नाम कौन-से हैं → आडू, बाओ/साली

● चावल को क्यारियों में रोपने के बाद कितने सप्ताह में पौधे बड़े हो जाते हैं → 4-5

लेखक
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 7
PDF साइज़1 MB
CategoryExam
Source/Creditsdrive.google

पशुपालन – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न की – Animal Husbandry MCQ Questions and Answers PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!