भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची | List Of Prime Ministers Of India PDF

‘भारत के प्रधानमंत्री नाम लिस्ट’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘list Of Prime Ministers Of India In Hindi’ using the download button.

भारत के प्रधानमंत्री उनके कार्यकाल एवं सूची – Prime Minister Of India List PDF Free Download

प्रधानमंत्रीयों की सूची

प्रधानमंत्री भारत सरकार के मुखिया के तौर पर काम करते हैं। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में संसदीय प्रणाली के तहत सरकार चलाने की जिम्मेदारी सरकार के प्रमुख के तौर पर प्रधानमंत्री की ही होती है।

आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पहले प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता संभाली। उसके बाद कई और महान नेता इस पद पर रहे। इधर आपको देश के अब तक हुए सभी प्रधानमंत्रियों के बारे में सारी जानकारी एक जगह मिलेगी।

200 साल बाद जब भारत को 1947 में अंग्रेजो से आजादी मिली, तब पहली बार देश में किसी को प्रधानमंत्री बनाया गया.

इससे पहले देश में अलग अलग राजा हुआ करते थे, जो अपने हिसाब से शासन चलाया करते थे, आजादी के बाद देश को एकजुट करने व देश में एक ही सत्ता के लिए एक प्रधानमंत्री का चयन हुआ.

इसी समय देश को पहला प्रधानमंत्री मिला. भारत के संविधान में प्रधानमंत्री को सरकार का सबसे प्रमुख बताया गया है, उन्हें राष्ट्रपति का प्रमुख सलाहकार कहा जाता है, साथ ही वे लोकसभा में बहुमत पार्टी के लीडर होते है. प्रधानमंत्री भारत की सरकार कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाते है.

प्रधानमंत्री संसद में कैबिनेट मंत्रीमंडल के मुखिया होते है.

प्रधानमंत्री के द्वारा बनाई गई कैबिनेट मंत्रीमंडल की समिति में वे जब चाहें बदलाव कर सकते है, वे जिसे चाहे रख सकते है जिसे चाहे निकाल सकते है व उनके पद को भी बदल सकते है. प्रधानमंत्री के इस्तीफे व म्रत्यु से उनकी पूरी मंत्रिमंडल भी टूट जाती है.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते है जो कार्यकारी के मामलों को देखता है. प्रधानमंत्री को लोकसभा में हमेशा बहुमत बनाये रखना होता है, अगर उनको राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित बहुमत नहीं मिलते है तो उनकी सरकार गिर जाएगी.

प्रधानमंत्री को अपना पद मिलते ही 6 महीने के अंदर संसद में सदस्यता लेनी पड़ती है. संसद द्वारा निकाले गए रुल के हिसाब से उन्हें दूसरी केन्द्रीय मंत्रीमंडल के साथ काम करना होता है.

बाकि सभी संसद जनतंत्र की तरह प्रधानमंत्री के काम भी संविधान के पध्यती के अनुसार होते है, व लॉ के रुल यूनियन कैबिनेट व विधानमंडल को भी मानने पड़ते है. भारत का प्रधानमंत्री सरकार का मुख्य होता है, व उन पर कार्यपालिका शक्ति की ज़िम्मेदारी होती है.

प्रधानमंत्री रोल व ज़िम्मेदारी –

प्रधानमंत्री भारतीय सरकार के कामकाज व अधिकार को सुचारू रूप से चलाता है. प्रधानमंत्री को देश के राष्ट्रपति द्वारा संसद बुलाया जाता है, उन्हें बहुमत पार्टी के लीडर के रूप में बुलाया जाता है, जहाँ उन्हें अपनी कैबिनेट मंत्रिमंडल का गठन करना होता है व सबको कामकाज समझाना होता है.

यहाँ प्रधानमंत्री पहले प्रैक्टिस के लिए राष्ट्रपति के सामने मंत्रिमंडल के कुछ लोगों के नाम सामने रखते है. प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति मिलकर कैबिनेट के मंत्रियों के नाम तय करते है, व मंत्रियों को देने वाले काम भी प्रधानमंत्री की सहायता व सलाह पर होता है.

समन्वय का काम कैबिनेट सचिवालय के पास होता है, जबकि सरकार का काम बहुत से मंत्रालयों में फैला हुआ होता है. प्रधानमंत्री कुछ ऐसे भी विभाग बनाए रखते है जहाँ वे ऐसे लोगों को रखते है जो उनके मंत्रिमंडल के कार्यप्रणाली में शामिल नहीं होते है, लेकिन सहायता के लिए उन्हें रखा जाता है.

कुछ ऐसे भी मंत्रालय भी होते है जो किसी कैबिनेट को नहीं मिलते है बल्कि वो खुद प्रधानमंत्री को देखने होते है.  प्रधानमंत्री इन कामों को मुख्य रूप से देखते है –

  • कैबिनेट कमिटी का गठन करना
  • लोक शिकायत व पेंशन मंत्रालय
  • योजना मंत्रालय
  • परमाणु सुरक्षा विभाग
  • अंतरिक्ष विभाग

देश के सभी मुख्य कामों में प्रधानमंत्री की उपस्थिती अनिवार्य होती है, बड़े तौर पर होने वाली मीटिंग, इंटरनेशनल मीटिंग में प्रधानमंत्री को हिस्सा लेना ही होता है.

भारत देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए पात्रता –

  • भारत देश का नागरिक हो
  • लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य हो, अगर प्रधानमंत्री बनने के बाद वे लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य नहीं होते है तो उन्हें 6 महीने के अंदर इनकी सदस्यता हासिल करना अनिवार्य है.
  • अगर लोकसभा के सदस्य है तो उम्र 25 साल व उससे अधिक व राज्यसभा के सदस्य है तो उम्र 30 साल व उससे अधिक होनी चाहिए.
  • किसी भी प्राइवेट काम को सरकार के काम से नहीं जोड़ा जा सकता.
  • अगर कोई भी प्रधानमंत्री पद को हासिल कर लेता है, तो उसे अपनी प्राइवेट व गवर्नमेंट किसी भी सेक्टर से अपने पद से इस्तीफा देना होगा.
भारत के प्रधानमंत्री का नाम प्रधानमंत्री का कार्यकालअवधी
पंडित जवाहरलाल नेहरू15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964  16 वर्ष 286 दिन
गुजारी लाल नंदा27 मई 1964 से 9 जून 196413 दिन
लाल बहादुर शास्त्री9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 1 वर्ष 216 दिन
गुजारी लाल नंदा11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 196613 दिन
इंदिरा गांधी24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक #3 बार#11 वर्ष 59 दिन
मोरारजी देसाई24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979  2 वर्ष 126 दिन
चौधरी चरण सिंह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980   170 दिन
इंदिरा गांधी14 जनवरी 1980 31 अक्टूबर 1984  4 वर्ष 291 दिन
 राजीव गांधी31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989  5 वर्ष 32 दिन
विश्वनाथ प्रताप सिंह2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990343 दिन
चंद्रशेखर  10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991223 दिन
नरसिंह राव16 मई 1966 से 1 जून 19664 वर्ष 330 दिन
अटल बिहारी वाजपेई21 जून 1991 से 16 मई 1966  16 दिन
एच डी देवगौड़ा1 जून 1966 से 21 अप्रैल 1967324 दिन
इंद्र कुमार गुजराल21 अप्रैल 1967 से 19 मार्च 1998 332 दिन
अटल बिहारी वाजपेई19 मार्च 1998 से 19 अक्टूबर 19991 वर्ष 214 दिन
अटल बिहारी वाजपेई19 अक्टूबर 1999 से 22 मई 20045 वर्ष 71 दिन
मनमोहन सिंह22 मई 2004 से 22 मई 20095 वर्ष
नरेंद्र दामोदर दास मोदी22 मई 2014 से कार्यरतकार्यरत
लेखक
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 1
PDF साइज़1 MB
CategoryEducation
Source/Creditsdrive.google.com

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister Of India List PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!