‘कंप्यूटर ल्यूसेंट बुक’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Computer Lucent Book’ using the download button.
नवीनतम संस्करण ल्यूसेंट कंप्यूटर बुक हिंदी में – Latest Edition Lucent Computer Book In Hindi PDF Free Download
ल्यूसेंट कंप्यूटर बुक हिंदी में
कम्प्यूटर क्या है?
What is computer? अक्सर लोग सोचते हैं कि कम्प्यूटर एक सर्वशक्तिमान सुपरमैन की तरह है, परन्तु ऐसा है नहीं।
यह केवल एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो तीव्र गति से कार्य करता है और कोई गलती नहीं करता है।
इसकी क्षमता सीमित है। यह अंग्रेजी शब्द कम्प्यूट (Compute) से बना है जिसका अर्थ गणना करना है।
हिन्दी में इसे संगणक कहते हैं। इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओं को प्रोसेस (Process) करने तथा इकट्ठा करने के लिए होता है।
कम्प्यूटर एक यंत्र है जो डेटा ग्रहण करता है व इसे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए प्रोसेस (Process) करता है।
में कम्प्यूटर को कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है। इसकी मनुष्य की तुलना उच्च होती है।
कम्प्यूटर संबंधी प्रारंभिक शब्द
Elementary words relating to computer 1
डेटा (Data): यह अव्यवस्थित आँकड़ा या तथ्य है। यह प्रोसेस के पहले की अवस्था है।
साधारणतः डेटा को दो भागों में विभाजित करते हैं– (a) संख्यात्मक डेटा (Numerical Data): इस तरह के डेटा में 0 से 9 तक के अंकों का प्रयोग होता है; जैसे कर्मचारियों का वेतन, परीक्षा में प्राप्त अंक, जनगणना, रील नं०, अंकगणित संख्याएँ आदि।
(6) अल्फान्यूमेरिक डेटा (Alphanumeric Data): इस तरह के डेटा में अंकों, अक्षरों तथा चिह्नों का प्रयोग किया जाता है; जैसे- पता (Address) आदि।
सूचना (Information): यह अव्यवस्थित डेटा का प्रोसेस करने के बाद प्राप्त परिणाम
है जो व्यवस्थित होता है।
कम्प्यूटर की विशेषताएँ (Characteristics of Computer)
यह तीव्र गति से कार्य करता है अर्थात् समय की बचत होती है।
यह त्रुटिरहित कार्य करता है।
यह स्थायी तथा विशाल भंडारण क्षमता की सुविधा देता है।
यह पूर्व निर्धारित निर्देशों (Pre defined instructions) के अनुसार तीव्र निर्णय लेन.
(a) अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic [Logic] Unit या ALL):
इसका उपयोग अंकगणितीय तथा तार्किक गणना में होता है। अंकगणितीय गणना के अन्तर्गत जोड, घटाव, गुणा और भाग इत्यादि तथा तार्किक गणना के अन्तर्गत तुलनात्मक गणना जैसे, (> या =), हाँ या ना (Yes या No) इत्यादि आते हैं।
(b) कंट्रोल यूनिट (Control Unit) यह कम्प्यूटर के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है, तथा कम्प्यूटर के सारे भागों जैसे इनपुट आउटपुट डिवाइसेज, प्रॉसेसर इत्यादि के सारे गतिविधियों के बीच तालमेल बैठाता है।
(c) मेमोरी यूनिट (Memory Unit): यह डेटा तथा निर्देशों के संग्रह करने में प्रयुक्त
होता है। इसे मुख्यतः दो वर्गों प्राइमरी तथा सेकेंडरी मेमोरी में विभाजित करते हैं। जब कम्प्यूटर
कार्यशील रहता है, अर्थात् वर्तमान में उपयोग हो रहे डेटा तथा निर्देश का संग्रह प्राइमरी मेमोरी
में होता है। सेकेंडरी मेमोरी का उपयोग बाद (later) में उपयोग होने वाले डेटा तथा निर्देशों
को संग्रह करने में होता है। 3. ऑउटपुट यूनिट (Output unit) वैसी इकाई जो सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट से डेटा लेकर उसे यूजर को समझने योग्य बनाता है।
जैसा कि, जब हम सुपर मार्केट में बिल अदा करते हैं तो हमें रसीद प्राप्त होता है, जो एक आउटपुट का रूप है।
यह आउटपुट उपकरण (output device) प्रिन्टर से प्राप्त होता है।
कम्प्यूटर पीढ़ी
Computer Generation कम्प्यूटर की विभिन्न पीढ़ियों को विकसित करने का उद्देश्य सस्ता, छोटा, तेज तथा विश्वा
कम्प्यूटर बनाना रहा है।
प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर
First Generation Computer-1942-1955 यूनिभैक I पहला व्यावसायिक कम्प्यूटर था।
इस मशीन का विकास फौज और वैज्ञानि उपयोग के लिए किया गया था। इसमें निर्वात ट्यूब (Vaccum Tubes) का प्रयोग किया गया था।
ये आकार में बड़े और अधिक ऊष्मा उत्पन्न करने वाले थे। इसमें सारे निर्देश तथा सूचनायें 0 तथा 1 के रूप में कम्प्यूटर में संग्रहित होते थे तथा इसमें मशीनी भाषा (Machine Language) का प्रयोग किया गया था। संग्रहण के लिए पंच कार्ड का उपयोग किया गया था।
उदाहरण- इनियक (ENIAC), यूनिमैक (UNIVAC) तथा मार्क-1 इसके उदाहरण है। निर्वात् ट्यूब के उपयोग में कुछ कमियाँ भी थी।
निर्वात् ट्यूब गर्म होने में समय लगता था तथा गर्म होने के बाद अत्यधिक ऊष्मा पैदा होती थी, जिसे ठंडा रखने के लिए खर्चीली वातानुकूलित यंत्र (Air-conditioning System) का उपयोग करना पड़ता था, तथा अधिक मात्रा में विद्युत् अर्थ होती थी।
दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर
Second Generation Computer–1955-1964 इस पीढ़ी के कम्प्यूटर में निर्वात् दयूब की जगह हल्के छोटे ट्रांजिस्टर (Transitor) का प्रयोग किया गया।
कम्प्यूटर में आंकड़ों (Data) को निरूपित करने के लिए मैग्नेटिक कोर का उपयोग किया गया। आँकड़ों को संग्रहित करने के लिए मैग्नेटिक डिस्क तथा टेप का उपयोग किया गया।
मैग्नेटिक डिस्क पर आयरन ऑक्साइड की परत होती थी इनकी गति और संग्रहण क्षमता भी तीव्र थी।
इस दौरान व्यवसाय तथा उद्योग जगत में कम्प्यूटर का प्रयोग प्रारंभ हुआ तथा नये प्रोग्रामिंग भाषा का विकास किया गया।
Author | – |
Language | English |
No. of Pages | 174 |
PDF Size | 10 MB |
Category | Book |
Source/Credits | drive.google.com |
Related PDFs
MS Word Practical Exercise PDF
नवीनतम संस्करण ल्यूसेंट कंप्यूटर बुक हिंदी में – Latest Edition Lucent Computer Book In Hindi PDF Free Download