‘Iti Electrician Question Paper’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Iti Electrician Question Paper’ using the download button.
Iti Electrician Question Paper PDF Free Download

Iti Electrician Question Paper
1. इलैक्ट्रिकल एसेसीरिज का बेस और कवर…….. के बने होते हैं।
(A) उस पदार्थ के जो अग्नि रोधक होता हैं
(B) धातु
(C) उस पदार्थ के जिस पर नमी और रसायन का प्रभाव नहीं होता।
उत्तर A
2. B.I.S. नियम के अनुसार इलैक्ट्रिक स्विच की रेटिंग होती हैं।
(A) सुरक्षा के लिए
(B) सर्किट ऑन/ऑफ के लिए
(C) एसेसीरिज ऑन/ऑफ के लिए
(D) उपरोक्त में कोई नही ।
उत्तर C
3. सीलिंग रोज का प्रयोग ….. होता है।
(A) सीलिंग फैन टयूब लाइट
(B) स्विच की तरह
(C) सर्किट की सुरक्षा के लिए
(D) उपरोक्त में कोई नहीं।
उत्तर A
4. M.C.B. का नाम…… है
(A) मिनी सर्किट ब्रेकर
(B) मेन सर्किट ब्रेकर
(C) मेनिचर सर्किट ब्रेकर
(D) मेन सर्किट बोर्ड
उत्तर C
5. फ्यूज का काम है
(A) सर्किट को बंद करना
(B) सर्किट को खोलना
(C) सर्किट को सप्लाई देना
(D) सर्किट को सुरक्षा प्रदान करना
उत्तर D
6. H.R.C. फ्यूज पदार्थ से बनता है।
(A) पीतल
(B) एल्युमीनियम
(C) लैड और टिन का मिश्रण
(D) सिल्वर
उत्तर D
7. फ्यूज सर्किट में लगता है।
(A) फेस वायर में
(B) न्यूट्रल में
(C) अर्थ में
(D) उपरोक्त के
उत्तर A
8. तीन पिन सॉक्ट का प्रयोग होता है। के लिए
(A) पोर्टेबल उपकरण को सप्लाई देने
(B) लैंप लगाने के लिए
(C) सर्किट को ऑन/ऑफ करने के लिए
(D) सर्किट को सुरक्षा प्रदान करने के लिए।
उत्तर A
9. अगर फ्यूज वायर को दोहरा कर दिया जाये तब फ्यूज का करंट……..होगा।
(A) दो गुणा
(B) उतना ही
(C) कम
(D) दोनों के योग से कम होगा
उत्तर D
10. फ्यूज कहां लगाया जाता हैं।
(A) न्यूट्रल के सीरिज में
(B) न्यूट्रल के पैरेलल में
(C) फेस के पैरेलल में
(D) फेस के सीरिज में
उत्तर D
11. फ्यूज वायर निम्न में किस पदार्थ का नहीं होता
(A) स्टील
(B) कॉपर
(C) एल्युमिनियम
(D) लैड
उत्तर A
12. फ्यूज सर्किट को बचाता है…….. से
(A) ओवर लोड
(B) ऑपन सर्किट
(C) शॉर्ट सर्किट और ओवर लोड
(D) क्लोज सर्किट
उत्तर C
13. फ्यूज विद्युत के किस प्रभाव पर काम करता हैं।
(A) हीटिंग
(B) रासायनिक
(C) मैग्नेटिक
(D) उपरोक्त के सभी
उत्तर A
14, साधारण फ्यूज की तुलना में H.R.C. फ्यूज
की।
(A) रेपचरिंग क्षमता अधिक होती है।
(B) अधिक ताकतवर होता है।
(C) पूरी तरह बंद प्रकार का होता
(D) उपरोक्त के सभी
उत्तर D
15. सर्किट में पुश बटन का प्रयोग…… किया जाता है।
(A) लैंप को आन करने के लिए
(B) बिजली घंटी बजाने के लिए
(C) सर्किट को ऑन/ऑफ करने के लिए
उत्तर B
16. मैकेनिकल इंजरी के लिए सबसे सुरक्षित तार कौन-सी है।
(A) केसिंग कैपिंग
(B) C.T.S./T.R.S.
(C) Conduit
(D) कलीट
उत्तर C
17. कम वोल्टेज के लिए कितनी % की वोल्टेज की Variation चाहिए होती है।
(A) ± 5%
(B) ± 3%
(C) ± 10%
(D) ± 20%
उत्तर A
18. I.S.I. टूल के द्वारा पंखा, सॉकेट और लाइट के लिए कितना लोड होता हैं?
(A) 10 pt
(B) 800 watt
(C) 800 watt
उत्तर C
19. सील टाईप फूस इलैक्ट्रीसिटी बोरड द्वारा बंद किया जाता है।
(A) ऊर्जा मीटर के बाद
(B) कहीं भी
(C) ऊर्जा मीटर से पहले
(D) मेन स्विच के बाद
उत्तर C
20. घर की तारों के कनेक्शन
(A) श्रृंखला
(B) सकारात्मक
(C) श्रृंखला सकारात्मक
उत्तर B
Language | English |
No. of Pages | 1 |
PDF Size | 0.04 MB |
Category | Education |
Source/Credits | – |
Related PDFs
Rajasthan Police Model Paper PDF
RSMSSB Librarian Syllabus 2023 PDF
TNTET Syllabus 2023 PDF In Tamil
Iti Electrician Question Paper PDF Free Download