1000 चटाकेदार चुटकुले | Hindi Jokes PDF

मजेदार चुटकुले – Hindi Funny Jokes Book/Pustak PDF Free Download

आज का चुटकुला 1 से 1001

एक आदमी की मौत हो गई और उसे अपने कर्मों के कारण नर्क की प्राप्ति हुई. उसने यहां जाकर देखा कि हर देश के लिए अलग-अलग नर्क है.वह अमरीकन नर्क में गया और पूछा कि यहाँ आत्माओं को किस तरह पीड़ा दी जाती है.

उसे बताया गया पहले तो वे आपको बिजली की कुर्सी पर एक घंटा बैठाकर करंट लगाते हैं. फिर आपको तीखे कीलों वाले बिस्तर पर नंगे बदन घंटे भर सुलाते हैं.

फिर अमरीकन राक्षस आता है जो दिनभर आपको चाबुक से कोड़े लगाता है. उस आदमी को यह सारा सिलसिला पसंद नहीं आया और वह आगे बढ़ गया.

उसने आगे जाकर जर्मनी, जापानी, आस्ट्रेलियाई इत्यादि तमाम देशों के नर्क देख डाले. सभी में जैसी सजा अमरीकन नर्क में दी जाती थी लगभग उसी किस्म की सज़ा नर्क में आने वाली सभी आत्माओं को दी जाती थी.

हाँ, धरती पर किए पाप की गंभीरता के आधार पर समय में कुछ कमी-बेसी जरूर हो जाती थी. घूमते घूमते वह आखीर में भारतीय नर्क में पहुँचा. वहां उसने देखा कि नर्क में प्रवेश के लिए आत्माओं की हजारों मील लंबी लाइन लगी है.

आश्चर्य चकित होता हुआ उसने पूछा कि यहाँ किस किस्म की सज़ा आत्माओं को दी जाती है जिसके कारण इतनी लंबी लाइन लगी है? उसे बताया गया कि पहले तो ये आपको बिजली की कुर्सी पर एक घंटा बैठाकर करंट लगाते हैं.

फिर आपको तीखे कीलों वाले बिस्तर पर नंगे बदन घंटे भर सुलाते हैं, फिर भारतीय राक्षस आता है जो दिनभर आपको चाबुक के कोडे लगाता है..

उसे और ज्यादा आश्चर्च हुआ. उसने फिर पूछा- पर ऐसी ही सज़ा तो अमरीकन और तमाम अन्य देशों के नर्को में भी है. वहाँ तो अंदर जाने वालों की ऐसी भीड़ नहीं दिखी.

लेखक
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 269
PDF साइज़2.8 MB
CategoryStory

हास्य चटाकेदार चुटकुले – Comedy Jokes Book/Pustak PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *