उत्सर्जन तंत्र नोट्स | Excretory System Notes PDF In Hindi And English

‘उत्सर्जन तंत्र का संपूर्ण नोट्स’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Excretory system complete notes’ using the download button.

मानव उत्सर्जन तन्त्र – Human Excretory System PDF Free Download

Available In Hindi And English

उत्सर्जन तन्त्र

उत्सर्जन

उपापचय की प्रक्रिया के दौरान मानव शरीर से नाइट्रोजनी पदार्थों का निष्कासन ही उत्सर्जन कहलाता है। सामान्यतः उत्सर्जन से अर्थ नाइट्रोजनी उताजी पदार्थों जैसे यूरीया, अमोनिया, यूरिक एसिड आदि का शरीर से बाहर निकालना है।

मानव शरीर के प्रमुख उत्सर्जी अंग निम्न प्रकार हैं

(i) वृक्क (किडनी)

• मानव एवं अन्य दूसरे स्तनधारियों का प्रमुख उत्सर्जी अंग एक जोड़ी वृक्क हैं।

इसका भार 140 ग्राम है। इसके दो भाग होते हैं। बाहरी भाग कोरटेक्स और भीतरी भाग को मेडूला कहलाता है।

• प्रत्येक वृक्क लगभग 13,000,000 वृक्क नलिकाओं से मिलकर बना होता है, जो कि नेफ्रान कहलाती है।

• नेफ्रान वृक्क की संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई है।

प्रत्येक नेफ्रॉन में एक कप नुमा संरचना होती है जिसे बोमेन सम्पुट कहते हैं। बोमैन सम्पुट में पतली रूधिर कोशिकाओं का एक कोशिकागुच्छ पाया जाता है जो कि दो प्रकार

की धमनियों से मिलकर बनता है।

चौड़ी अभिवाही धमनी

जो रक्त को कोशिकागुच्छ तक पहुँचती है।

पतली अपवाही धमनी

इसके द्वारा रक्त कोशिका गुच्छ से वापस लाया जाता है।

• ग्लोमेरुलस की कोशिकाओं से द्रव के उनकर बोमेन गुहा में पहुँचने की क्रिया को परानिस्पंदन कहते हैं।

• वृक्कों का प्रमुख कार्य रक्त के प्लाज्मा को छानकर शुद्ध बनाना है, अर्थात इसमें से अनावश्यक और अनुपयोगी पदार्थों को जल की कुछ मात्रा के साथ मूत्र के द्वारा शरीर से बाहर निकालना है।

• वृक्क को रुधिर की आपूर्ति अन्य अंगों की तुलना में बहुत अधिक होती है।

वृक्क में प्रतिमिनट औसतन 125 मिली रक्त निस्पंदित होता है अर्थात 180 लीटर प्रतिदिन इसमें से 1.45 लीटर प्रतिदिन मूत्र में बदल जाता है और शेष नेफ्रान कोशिकाओं एवं रक्त में अवशोषित हो जाता है।

सामन्यत

मूत्र में 95% जल, 2% लवण, 2.7% यूरीया और 0.3% यूरीक अम्ल होता है। • मूत्र का हल्का पीला रंग उसमें उपस्थित यूरोक्रोम के कारण होता है। यूरोक्रोम हीमोग्लोबिन के विखण्डन से बनता है।

• मूत्र प्रकृति में अम्लीय होती है। इसका pH मान 6 है। वृक्क में बनने वाली पथरी कैल्शियम ऑक्जलेट की बनी होती है।।

त्वचा

त्वचा में पायी जाने वाली तेलीय ग्रंथियों एवं स्वेद ग्रंथियों क्रमश: सीबम एवं पसीने का सलवण करती हैं।

यकृत

यकृत कोशिकाएं आवश्यकता से अधिक अमीनो अम्लों व रुधिर की अमोनिया को यूरीया में परिवर्तित करके उत्सर्जन में मुख्य भूमिका निभाती है। (iv) फेफड़े: फेफड़ा दो प्रकार के गैसीय पदार्थों कार्बन-डाइ-ऑक्साइड और जलवाष्प का उत्सर्जन

करते हैं। कुछ पदार्थों जैसे लहसुन, प्याज और कुछ मसाले जिनमें वाष्पशील घटक होते हैं, का उत्सर्जन फेफड़े द्वारा ही होता है।

Function (English)

Collects and removes or excretes excess water,H2O, urea, carbon dioxide, CO2, and other wastes from our blood that are produced by cells.

Importance

Harmful chemicals made when the body creates energy must be removed from the blood to keep you healthy.

Excretory System (kidneys)

filter out excess water, metabolic waste, waste products from your blood, salt, and chemicals such as urine.

Respiratory System (lungs) – filter out carbon dioxide, CO2, from the blood. (respiratory system)

Integumentary System(skin) – excretes salt and organic substances such as sweat, which contains some trace chemical wastes, including urea. (epidermis)

Digestive System – indigested food leaves through the large intestine Two wastes that your body must eliminate are excess water and urea. Urea ( REE uh ), which contains nitrogen and is formed when cells break down proteins for energy.

The structures of the excretory system that eliminate urea, water, and other wastes include the kidneys, ureters, urinary bladder, and urethra.

kidneys

Function – filter wastes and excess water from the blood. The champion of filters. Filters about 2,000 L of blood each day.

Importance – control the amount of water in the body, tell the body when to make new red blood cells, and take harmful chemicals from the blood.

Other Info – located in the back under the ribs.
You have 2 kidneys, but can
live with 1.

लेखक
भाषा हिन्दी , English
कुल पृष्ठ 32
PDF साइज़MB
CategoryEducation
Source/Creditsdrive.google.com

Alternate Download PDF3 HINDI

मानव उत्सर्जन तन्त्र – Human Excretory System PDF Hindi And English Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!