‘मृत्यु प्रमाण पत्र’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Death Certificate Form’ using the download button.
मृत्यु प्रमाण पत्र – Death Certificate Form PDF Free Download
मृत्यु प्रमाण पत्र
सरकार द्वारा बहुत से ऐसे दस्तवेजों को जारी किया जाता है जिनसे भ्रष्टाचार को रोका जा सके और विभिन्न प्रकार के लाभों को एक चुनिंदा व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके ।
जिसमें से मृत्यु प्रमाण पत्र भी एक मुख्य दस्तवेज है जो व्यक्ति के मृत्यु के बाद जारी किया जाता है और इससे व्यक्ति की मृत्यु होने की पुष्टी होती है। जिसके चलते मृतक व्यक्ति के परिवारजनों को इसकी आवश्यकता पड़ती है।
लेकिन क्या आप जानते है कि Death Certificate कैसे बनवाया जाता है? और इसके लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? अगर नहीं! तो इस लेख में बताई गई जानकारी आपको काफी हद तक पसंद आएगी।
मृत्यु प्रमाण पत्र क्या है-
मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate Form PDF in Hindi) आधिकारिक रूप से जारी किया जाने वाला दस्तावेज़ है जिसमें मृतक व्यक्ति की मृत्यु से संबधित सभी जानकारी जैसे – मृतक का नाम, मृत्यु होने का कारण, मृत्यु की तिथि आदि लिखित रूप में दर्ज होती है।
जिस कारण मृतक के परिवार जनों को की इसकी बहुत सी आवश्यक्ता होती है
और अगर मृतक व्यक्ति ने कोई भी जीवन बीमा या एक्सीडेंटल बीमा करवाया था।
उसके तहत मिलने वाली सहायता राशि को प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से Death Certificate की आवश्यकता होती है। इसलिए भविष्य में किसी को भी मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यक्ता पड़ सकती है।
लेकिन अभी भी बहुत से नागरिक है जो इसके बारे में समुचित जानकारी नहीं रखते है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा इसलिए को तैयार किया गया है। हम आपको मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे तथा आएंगे कि इसे कैसे बनवाए सकता है तथा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate Form PDF in Hindi) कितने समय के लिए वैध होता है।
मृत्यु प्रणाम पत्र आवश्यक दस्तावेज
- मृतक का आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- मृत्यु होने की रिपोर्ट
- अगर हॉस्पिटल या दुर्घटना में मृत्यु हुई है तो जांच रिपोर्ट
- f.i.r. दर्ज रिपोर्ट या हॉस्पिटल से सर्च रिसर्च रिपोर्ट
- मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया हुआ हो तथा
- आवेदन कर्ता का आधार कार्ड राशन कार्ड तथा मृतक से संबंध
मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रक्रिया
- अगर मृतक की मृत्यु 1 साल पहले हो गई है तो मृतक को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय उपखंड अधिकतर सीलदार प्रमाण पत्र लेकर तहसील में फार्म भरकर जमा करवाना होगा
- मृतक की मृत्यु 1 साल के भीतर है तो विकास अधिकारी वीडियो धारा फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा करवाना होगा
- तथा मृतक की मृत्यु 1 महीने के अंदर की है तो विकास अधिकारी द्वारा फॉर्म भरकर ग्रामसेवक या ग्राम पंचायत स्तर पर जमा करवाना होगा
इस तरह से सभी डॉक्यूमेंट दस्तावेज लगाकर ऑफिस या कार्यालय में जमा करवाना होगा और 1 सप्ताह के भीतर मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय ऑफिसर द्वारा जारी किया जाएगा
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 1 |
PDF साइज़ | 0.02 MB |
Category | Form |
Source/Credits | – |
Related PDFs
Punjab Death Certificate Correction Form PDF Punjabi
MP Death Certificate Form PDF In Hindi
Rajasthan Death Certificate Form PDF In Hindi
Delhi Death Certificate Application Form PDF
Haryana Death Certificate Form PDF In Hindi
मृत्यु प्रमाण पत्र – Death Certificate Form PDF Free Download