भोपाल गैस त्रासदी | Bhopal Gas Tragedy PDF In Hindi

भोपाल गैस त्रासदी – Bhopal Gas Tragedy Book Pdf Free Download

पुस्तक का एक मशीनी अंश

मंगलवार का वह दिन जब रात के अंधेरों में घिरकर बुधवार की शक्ल में तब्दील हो रहा था तभी अचानक बैरसिया रोड स्थित यूनियन कार्बाइड के एम. आइ.सी. प्लान्ट में कार्यरत ट्रेनी ऑपरेटर वाडेकर द्वारा वॉल्व खोलते ही पाइप लाइनों को जोड़ने वाला फ्लेंज एक धमाके के साथ फूट पड़ा और ज़हरीली मिथाइल आइसोसाइनेट, फ्लेंज से लावे की तरह उबल पड़ी।

प्लान्ट पर काम कर रहे मजदूर अपनी-अपनी जान बचाने की बदहवासी में बाहर की तरफ भागने लगे और खतरे की सूचना देने के लिए काँच को दिया गया।

अँधेरे में खामोशी से अपना वक्त काटती वह रात इस अपशगुनी सायरन की मनहूस आवाज़ से अचानक कत्ल की रात में बदल गई।

सायरन के बजते ही सारी फैक्टरी के मजदूर अपने-अपने काम छोड़कर फैक्टरी से दूर निकल जाने को भागने लगे।

एक तरफ तो कार्बाइड के अन्दर यह सब हो रहा था और दूसरी तरफ हया का तेज बहाव न होने के बावजूद मिथाइल ने माहौल में घुलकर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया।

जिसके नतीजे में आस-पास के इलाके, ग्रीन पार्क कॉलोनी तथा छोला रोड व पास ही बनी झुग्गियों के लोगों को, जो गहरी नींद सो रहे थे, गैस के प्रभाव से साँस लेने में तकलीफ सी होने लगी और सायरन की आवाज से वे घबराकर उठ बैठे वातावरण में फैले इस जहर के खतरे से वाकिफ हो चु

के लोग उस वक्त शहर की तरफ भागने लगे जब उनकी आँखों से आंसू निकलने लगे और सांस लेना दूभर हो गया। रात का वह सन्नाटा आहो-ज़ार और चीख-पुकार में बदल गया।

सर पर खड़ी मौत को भाँपकर लोग अपने-अपने बच्चों को गोद में ले-लेकर अपनी पूरी ताकत से शहर की तरफ बचाव की उम्मीद में दौड़ पड़े।

लेखक एकलव्य समूह-Ekalavya Group
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 46
Pdf साइज़1.2 MB
Categoryविषय(Subject)

भोपाल गैस त्रासदी – Bhopal gas tragedy Book/Pustak Pdf Free Download

1 thought on “भोपाल गैस त्रासदी | Bhopal Gas Tragedy PDF In Hindi”

  1. Greetings! Very helpful adᴠice within this post!
    It is the little changes that produce the largest changes.
    Many thanks for shaгing!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!