ऑटोकैड शॉर्टकट की | AutoCAD Shortcut Keys List PDF In Hindi

‘AutoCAD commands List In Hindi’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘AutoCAD commands हिन्दी मे ‘ using the download button.

ऑटोकैड शॉर्टकट और हॉटकी गाइड – AutoCAD Shortcuts & Hotkey guide PDF Free Download

सर्कल : (C- ENTER : CIRCLE) :

इस कंमाड से सर्कल ड्रा कर सकते है बस ड्रा करते समय सेण्टर पॉइंट देना है और उसके बाद रेडियस देना है |

सर्कल कमांड के अंदर कुछ और कमांड होते है उससे सर्कल कुछ अलग तरीके से ड्रा कर सकते है |

1) 2 POINTS CIRCLE = इसमें दो पॉइंट्स देखे आप सर्कल को ड्रा कर सकते है |

2) 3 POINTS CIRCLE = इसमें तीन पॉइंट्स देके आप सर्कल ड्रा कर सकते है जैसे अगर आपको ट्राइंगल के बाहर से सर्कल ड्रा करना है तो बस ये सही तरीका है |

3) TAN TAN RADIUS =  आपको TAN TAN RADIUS ये समजने के लिए पहल TAN समजते है – TAN मतलब TANGET : The line which touch to the single point to the circle – ऐसी लाइन जो circle को एक ही पॉइंट में टच (छूती) होती हो | तो अगर आप कोई ऑब्जेक्ट के नीच में circle ड्रा करना चाहते हो तो बस tan tan RADIUS यूज़ कीजियेगा

4) TAN, TAN, TAN = अगर आप ट्रायंगल के अंदर CIRCLE ड्रा करना चाहते हो तो बस आप इसे यूज़ कीजियेगा |

ARC – ये कमांड से हम ARC ड्रा कर सकते है और उसमे भी बहोत सरे अलग अलग तरीके होते है ARC DRAW  करने के |

रेक्टेंगल (REC – RECTANGLE ) :

इसको ड्रा करने के लिए आपको इसकी लेंथ और विड्थ एंटर करनी होती है और वो आप D- ENTER करने के बाद कर सकते है, इसमें  A एंटर करने पर एरिया ऑफ़ रेक्टेंगल और फिर लेंथ और विड्थ में से किसी एक को एंटर करने पर भी रेक्टेंगल ड्रा होगा |
इसके अलावा आप रेक्टेंगल को रोकते भी कर सकते उसके लिए R – ENTER किजिये वो भी REC एंटर करने के बाद

पोलीगोन – (POL – POLYGON ) :

इस से आप पोलीगोन ड्रा कर सकते है बस आप कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे |
१) सबसे पहल दो सर्किल ड्रा कीजिये अगर आप चाहते है तो आप बिना सर्किल का भी पोलीगोन बना सकते है लेकिन अगर हमे CIRCLE के अंदर या बाहर से POLYGON  बनाना है तो फिर आपको २ सेम रेडियस के सर्किल ड्रा करने होंगे
२) आपको POL – ENTER  उसके बाद नंबर ऑफ़ साइड्स एंटर करना है : जैसे ६ एंटर
३) फिर सर्किल का सेण्टर पॉइंट आपके पोलीगोन का सेण्टर पॉइंट रहेगा वह क्लिक कीजिये
४) और फिर सर्किल के अंदर पोलीगोन चाहिए तो (आय ) I -ENTER कीजिये और बाहर चाहिए तो C -एंटर कीजिये |
५) फिर CIRCLE की रेडियस एंटर कीजिये |

AUTO-CAD शॉर्टकट्स

  • CTRL + A – SELECT ALL OBJECT (सभी ऑब्जेक्ट सेलेक्ट होंगे )
  • Z- ENTER, E- ENTER – ZOOM TO ALL OBJECT – सभी ऑब्जेक्ट ज़ूम करके फिट ऑन स्क्रीन करने के लिए
  • U – ENTER – UNDO – एक स्टेप पीछे जाने के लिए |
  • L – ENTER LINE कमांड |
  • PL – POLYLINE कमांड |
  • C – ENTER – CIRCLE DRAW होगा |
  • C- ENTER – 2P ENTER – 2 POINT CIRCLE ड्रा करने के लिए  |
  • C- ENTER – 3P ENTER – 3 POINT CIRCLE ड्रा करने के लिए |
  • C- ENTER – T – ENTER –  TAN TAN RADIUS CIRCLE ड्रा करने के लिए |
  • ARC – ARC DRAW करने के लिए |
  • REC – ENTER रेक्टेंगल ड्रा करने के लिए |
  • POL – ENTER – पोलीगोन ड्रा करने के लिए |
  • DLI – डायमेंशन लीनियर – सीधी लाइन की लेंथ मापने के लिए |
  • DAL – DIMENSION  ALIGNED – क्रॉस लाइन की लेंथ मापने के लिए |
  • DRA- DIMENSION RADIUS –  सर्किल की त्रिज्या (रेडियस )को पता करने के लिए |
  • DAN – DIMENSION ANGULAR – दो लाइन के बिच का एंगल मापने के लिए |

Autocad Shortcut Key PDF In English

लेखक
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 11
PDF साइज़2 MB
CategoryEducation
Source/Creditsdrive.google.com

Alternate PDF Download Link

ऑटोकैड शॉर्टकट और हॉटकी गाइड – AutoCAD shortcuts & Hotkey guide PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!