शेअर बाजार पुस्तक | Share Market Book PDF In Hindi

‘शेअर बाजार पुस्तक’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Share Market Trading & investment’ using the download button.

शेअर मार्केट के सक्सेस मंत्र – Share Market Book/Pustak PDF Free Download

क्या आप शेयर मार्किट के बारेमें जानना चाहते हो? अपने पैसे को निवेश या ट्रेडिंग करके बढाना चाहते हो? तो आपके लिए यह फी हुई किताब उत्तम रहेगी।

शेयर मार्किट में सफलता पाने के लिए उसमे मुलभूत सिद्धांतों को जानना जरुरी है। और शेयर को एनालिसिस करने की कला का विकास करना भी जरुरी है।

शेयर बाज़ार की पूरी चर्चा इसके नफ़ा-नुकसान के खेल पर ख़त्म हो जाती है। निवेश एक गंभीर विषय है जिसके लिए एक अनुशासित प्रक्रिया की आवश्यकता होती है जो निवेशक के निर्णयों को आकार देती है। यह कोई औपचारिक विज्ञान नहीं है जो सार्वभौमिक अपील वाली कुछ सामान्य अवधारणाओं तक सीमित है।

हमारे शेयर बाजार की उत्पत्ति और मंदी और तेजी के चक्रों पर आधारित इसकी यात्रा को जानना और समझना नए और पुराने निवेशकों के लिए शैक्षिक होगा। यह निवेशकों की बाजार के बारे में समझ को व्यापक बनाता है और उन्हें तर्कसंगत अपेक्षाओं के लिए तैयार करता है। इतिहास में ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां निवेशक अवास्तविक उम्मीदें लगाकर जल गए.

छोटे निवेशकों को यह समझना होगा कि शेयर बाजार कोई जैकपॉट नहीं है।

कंपनियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का तरीका क्या है?

बिजनेस चैनल, अखबार और आर्थिक समीक्षा कंपनियां इससे जुड़ी खबरें देती रहती हैं. इसके अलावा कंपनियों के नतीजे और अन्य घटनाक्रम की खबरें भी शेयर बाजार की वेबसाइट पर आती रहती हैं। जानकारी कंपनियों की अपनी वेबसाइटों पर भी उपलब्ध है। स्वतंत्र अनुसंधान एजेंसियों और दलालों की शोध रिपोर्टों की जानकारी भी समय-समय पर प्रकाशित की जाती है। टीवी न्यूज चैनलों पर कंपनियों की ताजा खबरें भी आती रहती हैं।

शेयर ब्रोकर या डीपी के साथ खाता खोलने के लिए क्या करना होगा?

स्टॉक ब्रोकर को एक ग्राहक के रूप में आपको सारी जानकारी देनी होगी। और एक एग्रीमेंट साइन करना होगा. इसके बाद ब्रोकर आपको एक ‘विशिष्ट पहचान’ नंबर देता है। इस प्रकार डी.पी. साथ ही उनकी जानकारी भी देनी होगी. खास बात यह है कि खाता खोलने के लिए आपको अपना इनकम टैक्स पैन (स्थायी खाता) नंबर देना जरूरी है. इसके बिना ब्रोकर या डी.पी. से खाता नहीं खोला जा सकता. शेयर बाजार में डील करने या शेयर रखने के लिए अब पैन जरूरी हो गया है।

बोनस शेयर का फायदा

मनसुखानी की कंपनी को इस वर्ष बहुत ज्यादा लाभ हुआ है। ऐसे में कंपनी के पास लाभांश का वितरण करने के पश्चात् भी काफी धन शेष रह जता है। इस लाभांश को बाँटने के लिए उन्हें इक्विटी शेयर की शक्ल दे दी जाती है और उन्हें अनुपात में अपने शेयरधारकों के बीच बाँट दिया जाता है। इन अतिरिक्त शेयरों को ही बोनस शेयर कहते हैं। इस प्रक्रिया में कंपनी के शेयरधारकों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होता है, लेकिन मनसुखानी के पास शेयर की संख्या बढ़ जाती है। बोनस शेयर का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि सरकार को अधिक लाभ पर कर नहीं देना पड़ता।

राइट इश्यू का माजरा

मनसुखानी ने जिस कंपनी में धन लगाया है, वह नए शेयर जारी करती है, लेकिन कंपनी हिस्सेदारों की संख्या नहीं बढ़ाना चाहती है। ऐसी स्थिति में कंपनी अपने पुराने शेयरधारकों को ही उनके शेयर के अनुपात में नए शेयर जारी कर देती है। इन शेयरों को अंकित मूल्य के बराबर या फिर बाजार मूल्य से कम दाम पर शेयरधारकों को मुहैया करवाया जाता है। ऐसे शेयर ही ‘राइट इश्यू’ कहलाते हैं।

बाजार प्रतिष्ठा और बाजार मूल्य

शेयर की खरीद-फरोख्त के आधार पर दो तरह के बाजार होते हैं। कोई भी कंपनी अपने शेयर प्राथमिक बाजार या प्राइमरी मार्केट में ही जारी करती है। शेयर बाजार में आने से लेकर आवंटित और सूचीबद्ध होने तक सारा काम ऐसा इसी मार्केट में किया जाता है. प्रत्येक शेयर पर एक निश्चित मूल्य अंकित होता है, जो कंपनी के प्रमोटर यानी मन्नू भाई द्वारा निर्धारित किया जाता है। कंपनी इसी कीमत पर प्राइमरी मार्केट में शेयर जारी करती है। इसके बाद आगे की खरीद-बिक्री के लिए द्वितीयक बाजार होता है। सीधे शब्दों में कहें तो अगर मनसुखानी सीधे कंपनी से अपने शेयर खरीदते हैं तो डील प्राइमरी मार्केट में होगी। द्वितीयक बाज़ार में शेयरों का अंकित मूल्य से अधिक मूल्य पर कारोबार किया जाएगा। यह कंपनी की बाजार प्रतिष्ठा पर निर्भर करता है। कंपनी की बाज़ार प्रतिष्ठा जितनी अधिक होगी, उसके शेयरों का बाज़ार मूल्य उतना ही अधिक होगा। शेयरों को समझने के बाद मनसुखानी के सामने दूसरी समस्या यह थी कि ये शेयर कहां खरीदे और बेचे जाते हैं और इसकी प्रक्रिया क्या है? कहने का तात्पर्य यह है कि शेयर बाज़ार क्या है और यह कैसे काम करता है?

लेखक सुधा श्रीमाली
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 160
PDF साइज़2.04 MB
CategoryStock Market

Alternate PDF Download Link

शेअर बाजार पुस्तक – Share Market Book/Pustak PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!