रीजनिंग के हिंदी प्रश्न | Reasoning Questions With Answer PDF In Hindi

‘Reasoning Most Important Question Answer’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Reasoning Questions With Answer’ using the download button.

रीजनिंग के हिंदी प्रश्न – Reasoning Questions With Answer PDF In Hindi Free Download

रीजनिंग के हिंदी प्रश्न 

Direction (1- 10)

Q :यदि 5 – 5 =24 और 7 – 7 =48 है तो 10 – 10 का मान होगा।
(A) 80
(B) 99
(C) 91
(D) 56
Correct Answer : B

Q: निम्नलिखित प्रश्न में अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?
c_e_cd_f_d_f
(A) dfcec
(B) dfece
(C) cfede
(D) cdfed
Correct Answer: B

Q : एक व्यक्ति की ओर देखते हुए एक औरत ने कहा ‘ उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का इकलौता बेटा है।’ औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?
(A) बुआ
(B) बहन
(C) पुत्री
(D) माता

Correct Answer: B

Q : A, B का भाई है। C, A की मां है। B, D की पोती है और F, A का पुत्र है। F का D से क्या संबंध है?
(A) पोता
(B) भतीजा
(C) चाचा
(D) परपोता
Correct Answer : D

Q : दिया है:
10.5, 15.0, 21.5

(A) 62.2, 66.8, 73.3
(B) 81.3, 85.8, 92.0
(C) 32.5, 37.0, 43.5
(D) 54.4, 58.0, 62.4
Correct Answer: C

Q : A, B और C बहनें हैं, D, E का भाई है और E, B की बेटी है। A, D से कैसे संबंधित है?
(A) चाची
(B) बहन
(C) चचेरे भाई
(D) भतीजी
Correct Answer : A

Q : A, B का चाचा है जो कि C की पुत्री है तथा C, P की पुत्र वधू है । A का P से सम्बन्ध बताइए ।
(A) पुत्र
(B) सन-इन-लॉ
(C) भाई
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: A

Q : सुशांत ने कहा “यह लड़की मेरी माता के पोते की पत्नी है”। सुशांत का लड़की से सम्बन्ध बताएं ?
(A) पति
(B) फादर-इन–लॉ
(C) पिता
(D) दादा
Correct Answer: B

Q : एक कोड भाषा में, FRIEND को GQJDOC के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में PEACE कैसे लिखा जाएगा?
(A) QFBBF
(B) ODBBF
(C) QDBBF
(D) QDBDF
Correct Answer : C

Puzzle Questions

(Direction 1- 5)

दिशा-निर्देश: A, B, C, D, E, F एक समूह के छः सदस्य हैं। जिसमें से तीन पुरूष और तीन स्त्रियाँ हैं। इनमें से दो इंजीनियर, दो वकील, एक अध्यापक, एक डॉक्टर है। B, E, A और C दो विवाहित युगल हैं और इनमें से कोई भी व्यक्ति एक से व्यवसाय में नहीं है। E जो कि नीले परिधान वाली अध्यपिका है, एक कत्थई परिधान वाले पुरूष वकील के साथ विवाहित है।

दोनों पत्नियों के परिधानों का रंग एक सा है और दोनों पतियों के परिधानों का रंग भी एकसा ही है। दो व्यक्तियों के परिधान नीले हैं, दो के परिधान कत्थई हैं, जबकि शेष मेंसे एक काले और एक हरे रंग के परिधान वाला है। A एक पुरूष इंजीनियर है और उसकी बहन D भी एक इंजीनियर है। B एक डॉक्टर है।
Q.1. नीचे दिए गए में से कौनसा स्त्रियोंकासमूहहै?

(A) BEF
(B) FDE
(C) BDE
(D) BDC
Ans . C

दिशा-निर्देश(2-6): नीचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढिये तथा दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये| A, B, C, D, E, F, G तथा H एक गोल मेज के चारो तरफ केन्द्र की ओर मुँह करके बैठे हैं | H, B के बाएं चौथा है तथा F के दायें दूसरा है | A, C के बाएं तीसरा है जो F का पड़ोसी नहीं है | G, A के बाएं दूसरा है | D, E दायें दूसरा है |
Q.2. F के एकदम दायें कौन बैठा है?

(A) H
(B) A
(C) G
(D) E
Ans . B

Q.3. A के बाएं तीसरा कौन बैठा है?
(A) C
(B) F
(C) B
(D) G
Ans . C

Q.4. नीचे दिये गये किस युग्म में पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के एकदम बाएं बैठा है |
(A) EH
(B) DB
(C) CE
(D) AF
Ans . B

Q.5. नीचे दिये गये युग्मों में से कौनसा युग्म E का पड़ोसी है?
(A) DH
(B) HC
(C) CA
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans. B

Analogy Questions

Direction (1-10)

Q.1. Hand: Nail:: Palm: ?
(A) Fingernail
(B) Thumb
(C) Wrist
(D) Scratch
Ans. A

Q.2. Sweater: Cloth:: Ramayana:?
(A) Religion
(B) Book
(C) Hindu
(D) Story
Ans. B

Q.3. Wheel: Cart:: Soldier?
(A) Constable
(B) Army
(C) war
(D) Peace
Ans. B

Q.4. Hair : Bald:: Fertile:?
(A) Plant
(B) Land
(C) Green
(D) Barren
Ans. D

Q.5. Garage : Motorcar :: ? : Aircraft
(A) Jetty
(B) Hanger
(C) Port
(D) Station
Ans. B

Q.6. ? Knee :: Wrist : Elbow
(A) Hand
(B) Ankle
(C) Leg
(D) Fingers
Ans. C

Q.7. Head: Mind::? : Aircraft
(A) Jetty
(B) Hanger
(C) Port
(D) Station

Ans. A

Q.8. Sparrow: Fish:: Aircraft:?
(A) Air
(B) Car
(C) Water
(D) Vessel
Ans. D

Q.9. Light: Ray:: Voice:?
(A) Sound
(B) Ultrasonic
(C) Audible
(D) Wave
Ans. D

Q.10. Ocean: Pond:: Kilometre?
(A) Centimetre
(B) Meter
(C) Millimetre
(D) Decimetre
Ans . C

भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 18
PDF साइज़0.40 MB
CategoryEducation
Source/Credits

Related PDFs

Cube And Cuboid Reasoning Questions For Competitive PDF

100 Sentences Of Simple Present Tense PDF In Hindi

NDA Result 2023 PDF

रीजनिंग के हिंदी प्रश्न – Reasoning Questions With Answer PDF In Hindi Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!