‘श्रेष्ठ रीजनिंग बुक हिंदी में’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Best Reasoning Book’ using the download button.
परफेक्ट रीजनिंग – Perfect Reasoning Book PDF Free Download
रीजनिंग बुक हिंदी में
कागज या मानचित्र पर दिशाएँ कागज या पेज पर हमेशा उत्तर दिशा हमेशा ऊपर, दक्षिण दिशा हमेशा नीचे, पश्चिम दिशा हमारे बायें हाथ की ओर तथा पूर्व दिशा हमारे बायें हाथ की ओर माननी चाहिए।
अतः प्रश्न हल करते समय इसी प्रकार दिशायें मानना सुविधा जनक रहता है।
问 उत्तर, पूर्व, दक्षिण व पश्चिम मुख्यतः चार दिशाएँ हैं।
回 चार उप दिशाएँ है: उत्तर पूर्व या (North-East), दक्षिण – पूर्व या (South-East), दक्षिण-पश्चिम या (South-West) और उत्तर-पश्चिम या (North-West).
(iii) अर्थात् उत्तर तथा पूर्व के मध्य की दिशा उत्तर-पूर्व, दक्षिण तथा पूर्व के मध्य की दिशा दक्षिण पूर्व, दक्षिण तथा पश्चिम के मध्य की दिशा को दक्षिण पश्चिम एवं उत्तर तथा पश्चिम के मध्य की दिशा को उत्तर-पश्चिम के नाम से जाना जाता है।
नोट:- दिशाओं से संबंधित प्रश्नों में कभी-कभार वस्तु या व्यक्ति के प्रारंभ की दिशा नहीं दी जाती है।
इस अवस्था में व्यक्ति को किसी भी दिशा में चलाकर प्रश्नानुसार दिशाएँ निर्धारित की जाती है।
पाइथागोरस प्रमेय
यदि आरेख मे तिरछी दूरी ज्ञात करनी हो, तो पहले एक समकोण त्रिभुज की
रचना करनी चाहिए इसके पश्चात् पाइथागोरस प्रमेय कर्ण लम्ब’आधार’
की सहायता से अभिष्ट दूरी ज्ञात करनी चाहिए।
नोट 1. यदि प्रारम्भ में दिशा दे रखी है, तो पेन से कागज की वास्तविक दिशाओं के अनुसार रेखाएँ दुरियों के आनुपातिक लम्बाईयों को लेकर प्रश्न में कहे अनुसार दाये बाये मुड़ते हुये खीचकर आरेख बनाना चाहिए।
2. यदि किसी प्रश्न में आयताकार आकृति बनती है तो आमने-सामने की भुजाएँ समान होगी।
यदि वर्गाकार आकृति बने तो चारों भुजाएँ समान होगी किन्तु यदि समकोण त्रिभुज बने तो कर्ण के माध्यम से प्रश्न को हल किया जाएगा।
3. यदि अन्तिम चलने की दिशा ज्ञात करनी हो, तो एक दायां से एक बाय काटते हुये दायें दायें या बायें-बायें प्राप्त करें।
अब दो बार समान दिशा में घूमने का अर्थ है विपरीत दिशा में चलना तथा चार बार समान दिशा में घूमने या कुछ भी शेष ना रहने का अर्थ है उसी दिशा में चलना।
4. यदि किसी प्रश्न में दिशा ज्ञात करनी हो और दिशा बिल्कुल सीधी दिखाई दे तो हमारा उत्तर हमेशा मूल दिशा में आएगा, किंतु यदि दिशा तिरछी दिखाई दे तो हमारा उत्तर हमेशा उपदिशा में आता है।
5. जिस बिन्दु के साथ के से शब्द आता है उस बिन्दु को सबसे पहले लिखा जाता है और उसी के आधार पर दूसरे बिन्दु की दिशा निर्धारित की जाती है।
6. यदि कोई व्यक्ति दायें घूमता है तो इसका अर्थ होगा 90 डिग्री घड़ी चलने की दिशा में घूमना एवं यदि कोई व्यक्ति वायें घूमता है तो इसका अर्थ होगा
90 डिग्री घड़ी की विपरीत दिशा में घूमना। रेलगाड़ी का धुआ
यदि कोई रेलगाड़ी उत्तर दिशा की ओर जा रही है और हवा रेलगाड़ी के समांतर उत्तर
दक्षिण की ओर भाग रहा एक लड़का अपना दाई ओर घूमता है। और भागता है। फिर वह अपनी दांई ओर और अंत में अपनी बाई ओर घूमता है। अब वह किस दिशा में भाग रहा है ?
(a) उत्तर (b) पूर्व (c) दक्षिण (d) पश्चिम
रानी, पश्चिम दिशा की ओर 10 कदम चलकर, दाए मुड़ी और 5 कदम चली। इसके बाद वह पीछे मुड़ गई तदनुसार अब वह किस दिशा में उन्मुख है ?
(a) उत्तर (b) पूर्व (c) दक्षिण (d) पश्चिम
कृष्णा पूर्व की ओर 10 किमी गया। वहां से वह 6 किमी पश्चिम की ओर चला। फिर वह 3 किमी उत्तर की ओर चला। वह अपने प्रारंभिक स्थान से किस दिशा में है ?
(a) पूर्व (b) उ. पूर्व (c) उ. पश्चिम (d) पश्चिम
राजू उत्तर-पश्चिम दिशा में 2 किमी चला। वहां से वह 90 | दक्षिणावर्त घूमा और 2 किमी. चला। तब वह अपनी आरंभिक अवस्था से किस दिशा में होगा ?
(a) पूर्व(b) उत्तर
(c) पश्चिम (d) दक्षिण
यदि X अपने सिर के बल दक्षिण की ओर मुँह किये खड़ा होता है, तो उसका बायां हाथ किस दिशा में होगा ?
(a) उत्तर
(b) पश्चिम
(c) पूर्व
(d) दक्षिण
मैं एक नदी के किनारे पीठ करके खड़ा हूँ। पानी में स्वतंत्र बहता हुआ पदार्थ मेरी बाई ओर से दाईं ओर जा रहा है। नदी पश्चिम से पूर्व की ओर बह रही है, तो मेरा मुँह किस ओर हैं?
(a) पूर्व (b) पश्चिम (c) उत्तर (d) दक्षिण
लेखक | – |
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 184 |
PDF साइज़ | 15 MB |
Category | Education |
Source/Credits | drive.google.com |
Related PDFs
Cube And Cuboid Reasoning Questions For Competitive PDF
परफेक्ट रीजनिंग – Perfect Reasoning Book PDF Free Download