‘राजस्थान पुलिस सेवा नियम’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Rajasthan Police Service Rules’ using the download button.
राजस्थान पुलिस अधिनियम – Rajasthan Police Act 1965 PDF Free Download
अधिनियम
विधिक प्रावधान
• राजस्थान पुलिस नियम 1965 के नियम 3.3, 34, 35, 3.5, 37, 38, 3.54 में प्रदत्त मुख्य आरक्षी
की शक्तियां, ड्यूटी, अधिकार एवं कार्यक्षेत्र आदि।
• राजस्थान पुलिस एक्ट- 2007 RT 29, 30, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 55, 59, 60 राजस्थान पुलिस नियम 2008 सामान्य जानकारी
• राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 नियम 14, 15, 16, 17, 19
दैनिक कार्यवाही
• रोजनामचा लेखन, ड्यूटी लगाना, रोलकॉल की उपयोगिता, प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करना
• सूचना डेस्क महिला डेस्क
• केस ऑफीसर स्कीम हार्डकोर स्कीम, सी०एल०जी०
• सर्विस, पासपोर्ट, हथियार लाईसेन्स सत्यापन
● गश्त, नाकाबन्दी, पुलिस रेस्पोन्स टाईम, यातायात नियंत्रण तथा सड़क सुरक्षा के उपाय (जिम्मेदार विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना, दुर्घटना के कारणों का पता लगाना तथा उनका निदान)
• बीट प्रणाली की जानकारी व उपयोगिता क्षेत्र में महत्वपूर्ण व्यक्तियों, आपराधिक गतिविधियों की जानकारी, बीट में मुखविर बनाना, क्रिमिनल इन्टेलीजेन्स, बीट का सर्वे, बीट मैप तैयार करना, सजग पड़ोसी योजना, सम्बल योजना, नोकरों का रिकार्ड, सी.पी.ओ. सी. एल. जी. सदस्यों से समन्वय |
थाना रिकार्ड का संधारण
● थाने के विभिन्न रिकार्ड का संधारण रोजनामचा, एफआईआर, जरायम रजिस्टर, बीसीएनबी इण्डेक्स रजिस्टर, पर्या ए व बी का संधारण, एक्पीटल रजिस्टर, सम्मम वाट रजिस्टर व तारीख पेशी रजिस्टर हथियार रजिस्टर पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन रजिस्टर, परिवाद रजिस्टर, सामान सरकारी रजिस्टर, आवक जावक रजिस्टर व अन्य रिकार्ड तथा संपारण की उपयोगिता
• राउसीसीट, हिस्ट्रीशीट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी, हिस्ट्रीशीट के प्रकार, हिस्ट्रीशीट खोलना बन्द
करना, नोट डालना, अपडेट करना, निगरानी करना, उद्घोषित अपराधी बनाने की प्रक्रिया।
मालखाने का प्रबन्धन व निस्तारण
• मालखाना रजिस्टर का संधारण
• मालखाने में माल का रखरखाव
मालखाना निस्तारण जन्तशुदा माल एवं प्राकृत्या स्यशील वस्तुओं का निस्तारण, विभिन्न शीर्षकों (यथा-मुकदमाती, निर्णयशुदा एफ0आर0, 102 सीआरपीसी 38 पुलिस एक्ट जाना तलाशी इत्यादि)
में माल निस्तारण की कानूनी व व्यावहारिक प्रक्रिया आबकारी अधिनियम में जन्तशुदा माल के निस्तारण हेतु उच्च स्थायालय के निर्देश एस०सी०पी०एस० एक्ट में जन्तशुदा माल का निस्तारण ।
निस्तारण हेतु नीलामी प्रक्रिया।
- पुलिस लाईन के कार्य
• पालानी गार्ड, सुरक्षा गार्ड ड्यूटी व अन्य गाई ब्यूटीज
• पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं की जानकारी एवं शाखा प्रभारी के रूप में कार्य.
सुरक्षा व सतर्कता सम्बन्धी सूचना एकत्रित करना
• आसूचना अभिप्राय व संकलन की विधियों
• वीआईपी सुरक्षा
• बी.डी.एस. एवं डॉग स्क्वॉड एण्टी सेबोटाज बैंक
• भीड़ नियंत्रण एवं विभिन्न प्रकार के आन्दोलन.
(ब) सजाऐं
विभागीय कार्यवाही में विभिन्न प्रकार के दण्ड के लिए अंकों की कटौती निम्न प्रकार होगी (प्रत्येक दण्डादेश हेतु
(1) परिवा
(2) ग्रेड वेतन वृद्धि रोक भविष्य प्रभाव के बिना )
(b) ब्रेड वेतन वृद्धि रोकर भविष्य प्रभाव के साथ)
(4) वृहद सा
नोट- पुरस्कार और दंज के लिए आवंटित 25 अंकों में से 20 पुरस्कार के लिए और 16 अंक सजाओं के लिए निर्धारित किये गये हैं।
पुरस्कार की अच्छी प्रविष्टियों के लिए 20 अंक अधिकतम दिये जाएंगे। पुरस्कार के अंकों की गणना 0 से 20 अकों के आधार पर होगी सजाओं के अंको की गणना 15 से 0 अंको के आधार पर होगी।
यदि किसी उम्मीदवार के रिकॉर्ड पर कोई सजा नहीं है तो वह 15 अंक प्राप्त करेगा।
प्रत्येक सजा की प्रविष्टि पर उसके कुल 15 अंको में से कटौती होगी रिवार्ड के कुल 20 अंको में से प्राप्त किये गये अंक तथा सजाओ के कुल 15 अंको में से शेष रहे अंको का जोड उस उम्मीदवार के इस मद में कुल प्राप्त अंक होगे।
सजाओं के अन्तर्गत अधिकतम 15 अंक तथा न्यूनतम अंक मिलेंगे। हैड कानिस्टेबल पदावधि के दौरान मिले हुए पुरस्कार व सजा के अर्को की ही गणना की जायेगी।
शिक्षा
(कम्प्यूटर, कानून, प्रबंधन, फोरेंसिक विज्ञान )
डिप्लोमा स्नातक
स्नातकोत्तर
नोट :- उम्मीदवार को प्रत्येक डिप्लोमा / स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री के लिए अंक दिये जायेंगे लेकिन कुल अंक 4 से अधिक नहीं होगे हैड कानिस्टेबल पदावधि के दौरान प्राप्त शिक्षा के अंकों की ही गणना की जायेगी।
(घ) प्रशिक्षण
- विशेष प्रशिक्षण जिसकी अवधि कम से कम एक माह वा उससे अधिक (प्रत्येक प्रशिक्षण के लिए)
- पुलिस प्रशिक्षण संस्थान में प्रश (स्थानान्तरण नीति के अनुसार एक कार्यकाल लगातार वर्ष के पदस्थापन का होगा। प्रत्येक कार्यकाल के लिए अंक दिये जायेंगे दो कार्यकाल के मध्य स्थानान्तरण नीति के अनुसार 3 वर्ष का अन्तराल (Cooling of)) आवश्यक होगा । )
लेखक | – |
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 14 |
PDF साइज़ | 8 MB |
Category | Education |
Source/Credits | drive.google.com |
राजस्थान पुलिस अधिनियम – Rajasthan Police Act 1965 PDF Free Download