नवग्रह कवच | Navagraha Kavacham PDF in Hindi

‘Navagraha Kavacham’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘नवग्रह कवच’ using the download button.

नवग्रह कवच – Navagraha Kavacham PDF Free Download

navagraha-kavacham

नवग्रह कवच

ब्रह्मोवाच ।

शिरो मे पातु मार्ताण्डो कपालं रोहिणीपतिः ।

मुखमङ्गारकः पातु कण्ठश्च शशिनन्दनः ।

बुद्धिं जीवः सदा पातु हृदयं भृगुनन्दनः ।

जठरञ्च शनिः पातु जिह्वां मे दितिनन्दनः ।

पादौ केतुः सदा पातु वाराः सर्वाङ्गमेव च ।

तिथयोऽष्टौ दिशः पान्तु नक्षत्राणि वपुः सदा ।

अंसौ राशिः सदा पातु योगाश्च स्थैर्यमेव च ।

गुह्यं लिङ्गं सदा पान्तु सर्वे ग्रहाः शुभप्रदाः ।

अणिमादीनि सर्वाणि लभते यः पठेद् ध्रुवम् ॥

एतां रक्षां पठेद् यस्तु भक्त्या स प्रयतः सुधीः ।

स चिरायुः सुखी पुत्री रणे च विजयी भवेत् ॥

अपुत्रो लभते पुत्रं धनार्थी धनमाप्नुयात् ।

दारार्थी लभते भार्यां सुरूपां सुमनोहराम् ।

रोगी रोगात्प्रमुच्येत बद्धो मुच्येत बन्धनात् ।

जले स्थले चान्तरिक्षे कारागारे विशेषतः ।

यः करे धारयेन्नित्यं भयं तस्य न विद्यते ।

ब्रह्महत्या सुरापानं स्तेयं गुर्वङ्गनागमः ।

सर्वपापैः प्रमुच्येत कवचस्य च धारणात् ॥

नारी वामभुजे धृत्वा सुखैश्वर्यसमन्विता ।

काकवन्ध्या जन्मवन्ध्या मृतवत्सा च या भवेत् ।

बह्वपत्या जीववत्सा कवचस्य प्रसादतः ॥

इति ग्रहयामले उत्तरखण्डे नवग्रह कवचं समाप्तम् ।

नवग्रह कवच का माहात्म्य 

ये नौ ग्रहो का सर्वश्रेष्ठ कवच स्तोत्र है इस के पठान मात्र से नौ-ग्रह हमारी रक्षा करने लगते है | इसी स्तोत्र के माहात्म्य में बताया हुआ है की  इस स्तोत्र के प्रतिदिन पाठ से सभी ग्रह हमारे शरीर के सभी अंगो के रक्षा करते है | इसके पाठ से किसी भी प्रकार क्र युद्ध में विजय प्राप्ति होती है | 

जिनको पुत्र की कामना है उन्हें पुत्र प्राप्त होता है | धन की कामना करने वालो को धन प्राप्ति होती है | जिनका विवाह नहीं हो रहा हो उनका शीघ्र विवाह हो जाता है | 

जो रोगी होता है उसके रोग ठीक होने लगते है | जल मे-स्थल में सभी जगह मनुष्य की रक्षा होती है | जो बिना गुनाह का कारावास भोगता है ( जेल उनमे से मुक्त हो जाता है | जो भयभीत होता है वो निर्भय हो जाता है | 

जो ब्रह्महत्या के पापो को भोगता है वो उस दोष से मुक्त हो जाता है | जो सुरापान करता है वो भी निर्दोष हो जाता है | सर्वपापो से मुक्त हो जाता है | 

अगर कोई स्त्री इस कवच को अपनी वामभुजा में धारण करती है वो सभी सुख-ऐश्वर्यो को प्राप्त करती है |  यह कवच सर्वोत्तम है जो नौग्रहों की बाधाओं में से मुक्त कर सभी सुखो को प्रदान करता है | | 

Author
Language Hindi
No. of Pages4
PDF Size0.4 MB
CategoryReligious
Source/Creditspanotbook.com

नवग्रह कवच – Navagraha Kavacham Book PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!