MP फसल बीमा योजना सूची | MP Fasal Bima Yojana List PDF

‘फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची MP 2023’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Crop Insurance List District Wise List MP 2022’ using the download button.

MP प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – MP Prime Minister Crop Insurance Scheme 2022 – 23 PDF Free Download

MP फसल बीमा योजना सूची

योजना के अंतर्गत निम्नलिखित फसल अवस्थाओं पर अधिसूचित फसलों हेतु अधिसूचित क्षेत्र में फसल क्षति जोखिम आवरित किये जाते हैं।

बाधित बुआई / रोपण / अंकुरण जोखिम बीमाकृत क्षेत्र में कम वर्षा अथवा प्रतिकूल मौसमी दशाओं के कारण बुआई/रोपण/ अंकुरण क्रिया न होने एवं होने वाली हानि से सुरक्षा प्रदान करेगा।

खड़ी फसल बुवाई से लेकर कटाई तक) गैर बाधित जोखिमों क्या सूवे लम्बी शुष्क रोग बाढ़, जलभराव, भू-स्खलनों, प्राकृतिक अग्नि दुर्घटनाओं और आकाशीय बिजली, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात के कारण फसल को होने वाले नुकसान की सुरक्षा के लिये वृहत जोखिम बीमा दिया जाता है।

फसल कटाई के उपरांत होने वाले नुकसान यह बीमा आच्छादन ऐसी फसलों को काटे जाने से अधिकतम दो सप्ताह के लिये ओलावृष्टि, चक्रवात और चक्रवातीय वर्षा एवं गैर मौसमी वर्षा के मामले में दिया जाता है, जिन्हें फसल कटाई के बाद खेत में सूखने के लिये फैली हुई या छोटे बंडल अवस्था में छोड़ा जाता है ।

स्थानीय आपदाएं अधिसूचित क्षेत्र में पृथक कृषि भूमि को प्रभावित करने वाली ओला वृष्टि, भू-स्खलन और जलभराव बादल फटना आकाशीय बिजली कड़कने से प्राकृतिक आग के जोखिमों से होने वाले नुकसान / क्षति ।

फसल कटाई प्रयोगों के आधार पर अंतिम दावों का भुगतान:- अंतिम दावा राशि की गणना फसल कटाई प्रयोगों से प्राप्त औसत उत्पादकता के आधार पर निम्नानुसार सूत्र के आधार पर की जावेगी ।

वास्तविक उपज की गणना फसल कटाई प्रयोगों से प्राप्त परिणामों के आधार पर की जावेगी किसी बीमित इकाई में बीमित फसल की थ्रेशोल्ड उपज की गणना अधिसूचित इकाई में अधिसूचित फसल के लिये पिछले 7 वर्षों के उत्पादकता के आंकड़ों में से सबसे श्रेष्ठ (अधिक) 5 वर्षो के उत्पादकता के आंकडों से की जावेगी।

मूंग एवं उड़द हेतु थ्रेशोल्ड उपज की गणना पिछले 6 वर्षों के उत्पादकता के आंकड़ों में से सबसे श्रेष्ठ (अधिक) 05 वर्षों के उत्पादकता के आंकड़ों के आधार पर की जायेगी।

उपरोक्त फसल अवस्थाओं में फसल क्षति की स्थिति में किसानों द्वारा सूचना, क्षति का सर्वेक्षण, दावा गणना, दावों का भुगतान आदि सभी प्रक्रियाए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की संशोधित मार्गदर्शी निर्देशिका, निविदा की शर्तों एवं राज्य स्तरीय फसल बीमा समन्वय समिति तथा म.प्र. शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार किया जावेगा।

सामान्य अपवर्जनः युद्ध, नाभिकीय जोखिमों से होने वाली हानियों, दुर्भावनाजनित क्षतियों और अन्य निवारणीय जोखिमों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा ।

मध्यप्रदेश शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक बी-8-5 / 2016 / 14-1. भोपाल, दिनांक 11 मार्च 2018 द्वारा जारी आदेशानुसार संबंधित जिले की मूल्यांकन समिति निम्नानुसार होगी तथा योजना के सुचारु क्रियान्वयन हेतु अधिसूचित बीमा कंपनी जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के मार्गदर्शन में कार्य करेगी तथा संबंधित कंपनी के द्वारा योजना के प्रचार-प्रसार का कार्य जिले में किया जायेगा |

ऋणी कृषकों के लिये प्रीमियम राशि अतिरिक्त ऋण के तौर पर स्वीकृत की जानी चाहिये जो कि बीमित राशि से अतिरिक्त होगी ।

मौसम के दौरान कृषक को वास्तविक तौर पर ऋण स्वीकृत किया जाना चाहिये कि कृषक द्वारा पूर्व में लिया गया ऋण जो कि चुकता नहीं किया गया हो, उसका बुक समायोजन नहीं किया जायेगा तथा सीजन विशेष हेतु स्वीकृत ऋण अनुसार ही कृषक के खाते से प्रीमियम काटकर बीमांकन किया जायेगा।

बैंक द्वारा बीमांकन के लिये प्रीमियम राशि फसल मौसम के अनुसार ही निर्धारित की गई तिथि के अंदर काटी जायेगी।

खरीफ एवं रबी के लिये प्रीमियम राशि पृथक-पृथक काटी जायेगी।

राज्य में अधिसूचित बीमित इकाई एवं फसलों के अनुसार पटवारी हल्का स्तर पर प्रमुख फसलों के 4. तहसील स्तर पर 16 एवं जिला स्तर पर 24 फसल कटाई प्रयोग राजस्व विभाग द्वारा आयोजित किये जावेगें ।

राज्य स्तरीय फसल बीमा समन्वय समिति के निर्णयानुसार अधिसूचित क्षेत्र की अधिसूचित फसल हेतु वास्तविक उपज के आंकडे व बोया गया रकबा राजस्व विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जावेगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की संशोधित प्रचालन मार्गदर्शी निर्देशिका के बिन्दु क्रमांक 35 Role and Responsibilities of various agencies Financial institutions / Banks के अनुसार योजना के तहत यदि नोडल बैंक / शाखा / पी.ए.सी.एस की गल्तियों / विलोपनों / कमीशन के कारण किसान फसल बीमा के लाभ से वंचित रहता है, तो संबंधित वित्तीय संस्थाएँ ही ऐसी हानियों की भरपाई करेगी ।

प्रदेश में खरीफ मौसम में धान सिंचित, धान असिंचित, बाजरा, मक्का, तुअर, सोयाबीन को पटवारी हल्का स्तर पर ज्वार, कोदो-कुटकी, मूंगफली, तिल, कपास को तहसील स्तर पर एवं मूंग उड़द को जिला स्तर पर परिभाषित क्षेत्र घोषित किया जाता है। म.प्

लेखक
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 1438
PDF साइज़15 MB
CategoryList
Source/Creditsdif.mp.gov.in

Related PDFs

List Of President Of India PDF In Hindi

Bihar Caste List PDF In Hindi

Bihar Jati Code List 2023 PDF In Hindi

UP Kisan Karj Mafi List 2023 PDF In Hindi

Dayal Das Panika New List 2023 PDF

All State CM And Governor List 2023 PDF

MP प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – MP Prime Minister Crop Insurance Scheme 2022 – 23 PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!