‘महंगाई राहत कैंप फॉर्म ‘ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Mehangai Rahat Camp Form’ using the download button.
महंगाई राहत कैंप फॉर्म – Mehangai Rahat Camp Form PDF Free Download
महंगाई राहत कैंप
राजस्थान सरकार द्वारा 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप के माध्यम से बजट की 10 प्रमुख योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने शुरू करा दिए गए है.
राजस्थान की सभी ग्राम पंचायत और शहरी वार्डो में महंगाई राहत कैंप फॉर्म भरे जा रहे है. जिसमे से अभी तक महंगाई राहत कैंप पोर्टल पर 602974 लाभार्थी रजिस्टर हो चुके है और महंगाई राहत कैंप 30 जून की तारीख तक चलाए जायेंगे.
आपको इस आर्टिकल में महंगाई राहत कैंप फॉर्म PDF, महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF, महंगाई राहत कैंप फॉर्म Download, महंगाई राहत के सभी फॉर्म से जुडी जानकारी को दिया गया है.
महंगाई राहत कैंप
आर्टिकल का प्रकार | राजस्थान सरकारी योजना |
आर्टिकल का नाम | राजस्थान महँगाई राहत कैम्प पोर्टल |
कब शुरू होगा | 24 अप्रैल, 2023 से |
किसके द्वारा शुरू किया जायेगा | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा |
कहां आयोजित होगा | राजस्थान के विभिन्न जिलों में |
ऑफिशल वेबसाइट | click here |
महंगाई राहत कैंप ऑनलाइन
राजस्थान के सभी भाइयो ओर बहनों को बता दु की सरकार ने Rajasthan Mehangai Rahat camp latest Update जारी की ही जिसमे राजस्थान में ग्राम पंचायत और शहरी पंचायत वाइज कैम्प की लिस्ट जारी की है।
जहाँ पर राजस्थान के बहुत से ईमित्र भाइयो को इस कैम्प के लिए चयन किया जायेगा। वो ईमित्र एजेंट आपका महंगाई राहत कैंप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर देंगे वो भी घर बैठे।
Mehngaai Rahat Camp portal का उद्देश्य
आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई जनउपयोगी घोषणाएं की है|
इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा मिशन मोड में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जायेंगे|
प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर लगाए जायेंगे|
mrc.rajasthan.gov.in में शामिल की जाने वाली योजनाएं
- गैस सिलेण्डर योजना – रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण किया जाएगा
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना– रजिस्ट्रेशन य मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण किया जाएगा
गौरतलब है कि घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रति माह निःशुल्क तथा किसानों को 2000 यूनिट प्रति माह निःशुल्क दी गई है - मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना – रजिस्ट्रेशन व फूड पैकेट का वितरण
- महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कचौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिन रोजगार – रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण
- इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह – रजिस्ट्रेशन व Revised PPO order वितरण-
- पालनहार योजना की बढ़ी हुई प्रतिमाह राशि 750 रूपये एवं 1500 रुपए प्रतिमाह – रजिस्ट्रेशन व संशोधित भुगतान आदेश-
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रुपए – रजिस्ट्रेशन एवं नवीन Policy Kit वितरण
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रुपए – रजिस्ट्रेशन एवं नवीन Policy Kit वितरण
महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें
- महंगाई राहत कैंप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए आपको सबसे पहले महंगाई राहत कैंप पोर्टल की वेबसाइट mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा. जिसमे आपको “ नया पंजीकरण ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आगे का नया पेज खुलेगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर महंगाई राहत कैंप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. जिसमे आपको आवश्यक जानकारी को भरना है इससे पहले आपको योजना का नाम सिलेक्ट कर लेना है.
- इसके बाद आपको महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन फॉर्म मेआवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर देना है इस तरह से आप महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है.
महंगाई राहत कैंप एप्लीकेशन फॉर्म
- महंगाई राहत कैंप में शामिल 10 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिको को अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप शिविर में जाना होगा और यहाँ से महंगाई राहत कैंप एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना है.
- और फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी को दर्ज करनी है इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ में अधिकारी के पास में जमा करवा देना है इसके तुंरत बाद आपका महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा.
- इस प्रकार से आप महंगाई राहत कैंप एप्लीकेशन फॉर्म भरके कैंप में जमा करावा सकते है और सरकारी की 10 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कर सकते है.
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 22 |
PDF साइज़ | 2 MB |
Category | Form |
Source/Credits | jankalyanfile.rajasthan.gov.in |
Related PDFs
महंगाई राहत कैंप फॉर्म – Mehangai Rahat Camp Form PDF Free Download