राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाएँ | Important Events Of The National Movement PDF In Hindi

‘भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन 1885 से 1947 तक’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Indian National Movement From 1885 To 1947’ using the download button.

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन – Indian National Movement PDF Free Download

राष्ट्रवाद का उदय

उपरोक्त बदलावों ने लोगों को एक अहम सवाल के बारे में सोचने के लिए विवश कर दिया यह देश क्या है और किसके लिए है?

इसका जवाब धीरे-धीरे इस रूप में सामने आया भारत का मतलब है यहाँ की जनता भारत, यहाँ रहने वाले किसी भी वर्ग, रंग, जाति, पंथ, भाषा या जेंडर वाले तमाम लोगों का घर है। यह देश और इसके सारे संसाधन और इसकी सारी व्यवस्था उन सभी के लिए है।

इस जवाब के साथ ये अहसास भी सामने आया कि अंग्रेज भारत के संसाधनों व यहाँ के लोगों की जिंदगी पर कब् जमाए हुए हैं और जब तक यह नियंत्रण खत्म नहीं होता, भारत यहाँ के लोगों का, भारतीयों का नहीं हो सकता।

यह चेतना 1850 के बाद बने राजनीतिक संगठनों में साफ दिखाई देने लगी थी। 1870 और 1880 के दशकों में बने राजनीतिक संगठनों में यह चेतना और गहरी हो चुकी थी। इनमें से ज्यादतर संगठनों की बागडोर वकील आदि अंग्रेजी शिक्षित पेशेवरों के हाथों में थी।

पूना सार्वजनिक सभा इंडियन एसोसिएशन, मद्रास महाजन सभा, बॉम्बे रेजीडेंसी एसोसिएशन और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आदि इस तरह के प्रमुख संगठन थे।

“पूना सार्वजनिक सभा” नाम को गौर से देखिए । “सार्वजनिक” का मतलब होता है ” सब लोगों का या सबके लिए” (सर्व-सभी, जनिक- लोगों का)।

हालांकि इनमें से बहुत सारे संगठन देश के खास हिस्सों में काम कर रहे थे लेकिन वे अपने लक्ष्य को भारत के सभी लोगों का लक्ष्य बताते थे। उनके मुताबिक, उनके लक्ष्य किसी खास इलाके समुदाय या वर्ग के लक्ष्य नहीं थे।

वे इस सोच के साथ काम कर रहे थे कि लोग सम्प्रभु हो । सम्प्रभुता एक आधुनिक विचार और राष्ट्रवाद का बुनियादी तत्व होता है। ये संगठन इस धारणा से चलते थे कि भारतीय जनता को अपने मामलों के बारे में.

भारत में राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाओं की पूरी लिस्ट

क्र.वर्षमहत्वपूर्ण घटनाएं
11904भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित
21905बंगाल का विभाजन
31906मुस्लिम लीग की स्थापना
41907सूरत अधिवेशन, कांग्रेस में फूट
51909मार्ले-मिंटो सुधार
61911ब्रिटिश सम्राट का दिल्ली दरबार
71916होमरूल लीग का निर्माण
81916मुस्लिम लीग-कांग्रेस समझौता (लखनऊ पैक्ट)
91917महात्मा गाँधी द्वारा चंपारण में आंदोलन
101919रौलेट अधिनियम
111919जलियाँवाला बाग हत्याकांड
121919मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
131920खिलाफत आंदोलन
141920असहयोग आंदोलन
151922चौरी-चौरा कांड
161927साइमन कमीशन की नियुक्ति
171928साइमन कमीशन का भारत आगमन
181929भगतसिंह द्वारा केन्द्रीय असेंबली में बम विस्फोट
191929कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वतंत्रता की माँग
201930सविनय अवज्ञा आंदोलन
211930प्रथम गोलमेज सम्मेलन
221931द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
231932तृतीय गोलमेज सम्मेलन
241932सांप्रदायिक निर्वाचक प्रणाली की घोषणा
251932पूना पैक्ट
261942भारत छोड़ो आंदोलन
271942क्रिप्स मिशन का आगमन
281943आजाद हिन्द फौज की स्थापना
291946कैबिनेट मिशन का आगमन
301946भारतीय संविधान सभा का निर्वाचन
311946अंतरिम सरकार की स्थापना
321947भारत के विभाजन की माउंटबेटन योजना

1870 और 1880 के दशकों में ब्रिटिश शासन के प्रति असंतोष और ज्यादा गहरा हुआ। 1878 में आर्म्स एक्ट पारित किया गया जिसके जरिए भारतीयों द्वारा अपने पास हथियार रखने का अधिकार छीन लिया गया। उसी साल वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट भी पारित किया गया जिससे सरकार की लोचना करने वालों को चुप कराया जा सके।

इस कानून में प्रावधान था कि अगर किसी अखबार में कोई आपत्तिजनक’ चीज छपती है तो सरकार उसकी प्रिंटिंग प्रेस सहित सारी सम्पत्ति को जब्त कर सकती है। 1883 में सरकार ने इल्बर्ट बिल लागू करने का प्रयास किया। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ।

इस विधेयक में प्रावधान किया गया था कि भारतीय न्यायाधीश भी ब्रिटिश या यूरोपीय व्यक्तियों पर मुकदमे चला सकते हैं ताकि भारत में काम करने वाले अंग्रेज और भारतीय न्यायाधीशों के बीच समानता स्थापित की जा सके।

जब अंग्रेजों के विरोध की वजह से सरकार ने यह विधेयक वापस ले लिया तो भारतीयों ने इस बात का काफी विरोध किया। इस घटना से भारत में अंग्रेजों के असली रवैये का पता चलता था।

लेखक
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 19
PDF साइज़5 MB
CategoryHistory
Source/Creditsdrive.google.com

Alternate Download pdf

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन – Indian National Movement PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!