HTML नोट्स लिस्ट | HTML Notes PDF In Hindi

‘एचटीएमएल नोट्स सूची’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘HTML Notes List‘ using the download button.

सभी HTML टैग सूची – All HTML Tags List PDF Free Download

Hyper Text Mark Up Language

Html का पूरा नाम Hyper Text MarkUp Language है यह एक प्रोग्रामिंग लेगवेज है।

जि समें वेब पेजों को बनाने और दिखाने के लिए विभिन्न टैग्स का प्रयोग किया जाता है। एचटीमल कोड को किसी भी टैक्सट एडिटर जैसे नोटपेड में लिखा जा सकता है।

इसमें लिखे गए कोड का आउटपूट देखने के लिए ब्राउजर का प्रयोग किया जाता है। इंटरनेट एक्सप्लोरर, नेटस्केप नेविगेटर ओपेरा या फायरफॉक्स मोजिला आदि ब्राउजर (सॉफटवेयर है।

इनमें सर्वाधिक प्रयोग में आने वाला ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर है। विंडोज में इसे अलग से इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

एचटीमल के माध्यम से हम विभिन्न प्रकार के डॉक्यूमेंटस को आपस में जोड़ सकते है। तथा विभिन्न इमेज भी इंसर्ट कर सकते है। इस प्रकार एक ही पेज पर विभिन्न मल्टीमीडिया अवयवों को प्रस्तुत किया जा सकता है।

उदाहरण के लिए यदि किसी कंपनी का वेबसाइट एड्रेस http://www.companyname.com है तो इसका आशय यह है कि यह वर्ल्ड वेब का हिस्सा है तथा एचटीटीपी प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जा रहा है। अंत में.com यह बताता है कि यह वेबसाइट व्यावसायिक प्रयोग हेतू है यह संपूर्ण वेवसाइट एड्रेस URL कहलाता है।

HTTP Hyper Text Transfer Protocol

URL = Uniform resource Locator (वेबसाइट का एड्रेस)

WWW = World Wide Web

एलीमेंट:- एलीमेंट वेब पेज पर सूचनाओं के प्रदर्शित होने के तरीके को दर्शाता है। इंडिंग, पैराग्राफ हाइपरलिक लिस्ट आदि एलीमेंट के कुछ उदाहरण है। एचटीएमएल में निम्न आय होत ओपनिंग टैग (opening tag)

egen (Attributes) कुछ सूचना अथवा जानकारी क्लोजिंग टैग (Closing tag)

टैग (Tag):- वेब पेज पर विभिन्न प्रकार के अवयवयो जैसे टेबल, लिस्ट, इमेज आदि को प्रदर्शत करने के लिए टैग का प्रयोग किया जाता है।

किसी टैग को से प्रारंभ तथा से समाप्त किया जाता है। ये टैग मुख्यत दो प्रकार के होते है- पेयर्ड (Paired) तथा सिंगुलर टैग (singular) पेयर्ड टेग में ओपनिंग तथा क्लोजिंग दोनों ही टैग्स होते है जैसे |

जबकि सिंगुलर टैग क्लोजिंग टैग नहीं होता है.

एट्रीब्यूट (Attributes ):-इनका प्रयोग किसी ढंग की विभिन्न प्रोपर्टीज को निर्धारित करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए

टैग के Align एट्रीब्यूट का प्रयोग करके पैराग्राफ का अलाइनमेंट Left, right or Center सेट किया जा सकता है। इसी प्रकार टैग के bgcolor एट्रीब्यूट का प्रयोग करके ब्राउजर की बॉडी का बैकग्राउड कलर सेट किया जा सकता है।

उदाहरण- टैग के bgcolor or टैग के एलाइन एट्रीब्यूट का प्रयोग करके बॉडी का बैकग्राउड रंग हल्का नीला तथा पैराग्राफ को राइट अलाइनसेट किया गया है-

उपरोक्त की सेव करने के लिए फाइल को नाम के साथ htm or html का प्रयोग करते एचटीएमएल फाइल का विस्तारक.htm or.html होता है।

एचटीएमएल प्रोग्राम का प्रारूप एचटीएमएल पेज को मुख्यत दो भागों में विभाजित किया जा सकता है हेट सेक्शन (Head Section) 2 बॉडी सेक्शन (Body Section)

एचटीएमएल में जो टैग प्रयोग किये जाते है वो निम्न प्रकार है 1 Tag:- इस टैग को पेज के प्रारंभ में लगाया जाता है। तथा इसे बंद के द्वारा

अंत में बंद किया जाता है। यह टैग ब्राउजर को यह बताता है कि इन टैगस के बीच में एचटीएमएल कोट लिखा जाता है। 2 Tag: इस टैग में टाइटल बार पर नजर आने वाला टैक्सट, स्किप्ट अनय डॉक्युमेंट

हेडर तथा मेटा टैग आदि लिखे जाते है। इसे पेज के बॉडी टैग के शुरू होने से पूर्व टैग द्वारा बद

किया जाता है। टाइटल बार पर किसी टैक्सट को प्रदिर्शत करने के एिल इस टैग में टैग का प्रयोगकिया जाता है।

Tag: इस टैग का प्रयोग ब्राउजर में टैक्सट इमेज आदि प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसे टैग के द्वारा बंद किया जाता है। इस टैग के साथ निम्न एट्रीब्यूटर्स का प्रयोग किया जा सकता है

लेखक
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 18
PDF साइज़5 MB
CategoryEducation
Source/Creditsdrive.google.com

सभी HTML टैग सूची – HTML Tags List PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!