हस्त रेखा ज्ञान इन हिंदी विथ फोटो – Hast Rekha Book/Pustak PDF Free Download

संपूर्ण हस्त रेखा ज्ञान चित्र सहित
इसके सिरे पर छोटी-छोटी हड्डियों से निर्मित उँगलिया होती हैं । इस क्षेत्र को ‘मेटाटारसस’ भी कहा जाता है । यह पूरा क्षेत्र, इस पर निर्मित प्रत्येक रेखा, बारीक जाल, सन्तु, उभरा
और दना हुआ भाग तथा उँगलियों की केश-सूक्ष्म-रेखाएँ भी हमारे अध्ययन फा विषय हैं, अत: हथेली का अध्ययन करते समय पूरी सावधानी बरतना परमावश्यक है ।
त्वचा-हथेली की त्वचा, लचक और रंग, निर्णय तक पहुँचाने में काफी सहायता प्रदान करते है। आप किसी का भी हाथ ज्योंही अपने हाथ में लेते हैं, आपका पहला अनुभव स्पशत्मिक होता है |
त्वचा व्यक्ति की नैर्मागक प्रवृत्ति बताने में सक्षम होती है। यदि हाथ कर्कश, भारी और कठोर हो तो आप एक ऐसे व्यक्ति के सामने जो पाशविक वृत्तियों से प्रभावित है; उसका जीवन आदिम सवेगों से संचालित है।
उसके व्यवहार, कार्य और चरित्र में भी एक प्रकार का तथा ये वे व्यक्ति होते हैं, जीवन-यापन के लिए कठोर परिश्रम करते हैं; संवेदनाओं की अपेक्षा मूल सम्कारों से अधिक बँधे हुए होते हैं ।
इसके विपरीत कुछ व्यक्तियों को हथेलियां नर्म, लचकदार और लालिमा लिये हुए होती हैं । ऐसे व्यक्ति पूर्णत: आत्मकेन्द्रित होते हैं । जीवन के कठोर समर्थों का गुनादिला करने से ये घबराते हैं।
कल्पना के क्षेत्र में विचरण करने वाले ये लोग शारीरिक श्रम की अपेक्षा मान सिक श्रम में ही ज्यादा विश्वास करते हैं। ये जीवन में ऐश्वयंना चाहते हैं; इनकी अभिरुचि उनत होती है, पर ये कठोर थम नही कर सकते |
कुछ वचाएँ इन दोनों का सम्मिश्रण-सा लिये हुए होती हैं, जो न अधिक कठोर होती है, और न अधिक लचीली और नर्म। ऐसे व्यक्ति जीवन में सफलता के सन्निकट कहे जा सकते हैं।
इनमें व्यावहारिकता एवं कल्पनाशीलता का अद्भुत सम्मिश्रण होता है। जीवन के प्र क्षेत्र में ये सफलता के द्वार पर दस्तक देने में प्रवृत्त रहते हैं।
लेखक | नारायणदन्त श्री माली – Narayan Dutt Shrimali |
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 216 |
PDF साइज़ | 3.1 MB |
Category | ज्योतिष(Astrology) |
हस्त रेखा चित्र सहित – Hast Rekha With Photo Book/Pustak PDF Free Download
बहुत ही सुंदर ढंग से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है जो कि बहुत ही ज्ञानवर्धक है। आपने जिस मेहनत से ये जानकारी उपलब्ध करवाई है, astrology आपकी इसके लिए दिल की गहराइयों से प्रशंसा करता है। बहुत ही सराहनीय प्रयास