हदीसे क़ुदसी | Hadith Qudsi Book/Pustak PDF Free Download

पुस्तक का एक मशीनी अंश
हज़रत अबु हुरैराह रज़ि अल्लहो अन्हो से रिवायत है की इन्होंने रसूल अल्लाह सल्ल अल्लाहो अलैहे वसल्लम को फ़रमाते हुए सुना : क़यामत के दिन सबसे पहले जिस शख़्स के खिलाफ फ़ैसला सुनाया जाएगा…
(1) वह शख़्स होगा जो दुनिया में शहीद हुआ होगा। इसे अल्लाह ताला के सामने लाया जाएगा । अल्लाह ताला इसे अपनी नेयमतें याद दिलाएँगे । वह इनका ऐतेराफ करेगा ।
अल्लाह ताला इस से पूछेंगे की तूने मेरी नेयमतों का क्या हक़ अदा किया ? वह जवाब देगा की ऐ अल्लाह मैं तेरे रास्ते में जिहाद करता रहा यहाँ तक के शहीद हो
गया। अल्लाह ताला फरमाएंगे की तुम झूठ कहते हो, तुम ने तो जिहाद इस लिए किया था के लोग तुम्हे ज़राये तमंद (करेजियस) और बहादुर कहें। सो वह दुनिया में कहा जा चुका ..
फिर इस के बारे में हुक्म दिया जायेगा और इसे मुँह के बल घसीट कर जहन्नुम में डाल दिया जाऐगा। (2) वह शख़्स होगा जिसने इल्म दीन और क़ुरआन करीम की तालीम
हासिल की होगी और दूसरों को इसकी तालीम दी होगी। इसे अल्लाह ताला के सामने लाया जाऐगा। अल्लाह ताला इसे अपनी ईनामात याद दिलायेंगे, वह इन सब का अयेतेराफ़ करेगा ।
अल्लाह ताला इससे पूछेंगें की तूने मेरे ईनामात् का क्या हक़ अदा किया ? वह जवाब देगा की अए अल्लाह! मैंने इल्म दीन और क़ुरआन करीम की तालीम हासिल की और आपकी ख़ुशनूदी के हुसूल के लिए
दूसरों को तालीम दी । अल्लाह ताला फरमाएंगे तुम झूठ केहते हो, तुम ने तो इस लिए इल्म हासिल किया था की लोग तुम्हे बड़ा आलिम कहें और कुरआन करीम इस लिए पढ़ा था के लोग तुम्हे बड़ा क़ारी कहें।
सो वह दुनिया में कहा जा चुका, फिर इस के बारे में हुक्म दिया जाऐगा और इसे मुँह के बल घसीट कर जहन्नम में डाल दिया जाऐगा। (3) वह शख़्स होगा जिस पर अल्लाह ने वुस की होगी और हर किस्म का माल व दौलत इसे अता किया होगा।
लेखक | जेबा बिंते अहमद-Jeba Binte Ahamad |
भाषा | हिन्दी |
कुल पृष्ठ | 86 |
Pdf साइज़ | 3.3 MB |
Category | धार्मिक(Religious) |
हदीसे क़ुदसी | Hadith Qudsi Book/Pustak PDF Free Download