गवर्नर जनरल और भारत के वायसराय | Governor General And Viceroy Of India PDF In Hindi

‘भारत के प्रमुख गवर्नर-जनरल और वायसराय’ PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of ‘Chief Governor General And Viceroy Of India’ using the download button.

भारत के वायसराय और गवर्नर जनरल की सूची – List Of Viceroy And Governor General Of India PDF Free Download

वायसराय और गवर्नर जनरल की सूची

भारत पर ब्रिटिश शासन एक व्यापारिक इकाई के रूप में तब शुरू हुआ जब 31 दिसंबर, 1600 को ईस्ट इंडिया कंपनी ने रानी एलिजाबेथ 1 (Queen Elizabeth I) से रॉयल चार्टर प्राप्त किया। लगभग तीन शताब्दियों की समयावधि के भीतर ब्रिटिश शासन एक व्यापारिक शक्ति से परिवर्तित होकर दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक शक्तियों में से एक हो गए। में स्थापित होने।

एक छोटा सा द्वीपीय देश होने के बावजूद ब्रिटेन दुनिया में सबसे बड़े साम्राज्यों में से एक के रूप में सक्षम हो गया जिसके बारे में अक्सर कहा जाता है कि वह साम्राज्य था जिसका सूर्य कभी अस्त नहीं होता था।

यह उपलब्धि ब्रिटेन ने अपने उपनिवेशों की मजबूत एवं कुशल नौकरशाही की पृष्ठभूमि में हासिल की। भारत में उसने ब्रिटिश गवर्नर-जनरल और वायसराय के माध्यम से नियंत्रण स्थापित किया।

• बंगाल का गवर्नर-जनरल (1773-1833)

जब ईस्ट इंडिया कंपनी भारत आई तो उसने ‘बंगाल के गवर्नर (Governor of Bengal) पद के माध्यम से बंगाल पर अपना नियंत्रण स्थापित किया।

बंगाल के पहले गवर्नर ‘रॉबर्ट क्लाइव (Robert Clive)

० अन्य प्रेसीडेंसी, बॉम्बे एवं मद्रास के पास अपने स्वयं के गवर्नर थे।

• हालांकि रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के पाति होने के बाद ‘बंगाल के गवर्नर पद का नाम बदलकर बंगाल का गवर्नर जनरल रख दिया गया।

दंगाल के पहले गवर्नर-जनरल वारेन हेस्टिंग्स(Warren Hastings)

• इस अधिनियम (रेगुलेटिंग एक्ट-1773) के माध्यम से बॉम्ब एवं मद्रास के गवर्नर ने बंगाल केगवर्नर-जनरल के अधीन कार्य किया,

गवर्नर-जनरल एवं वायसरायशासनकाल के दौरान की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
वारेन हेस्टिंग्स (1773-1785)रेगुलेटिंग एक्ट-1773पिट्स इंडिया एक्ट-1784वर्ष 1774 का रोहिला युद्धवर्ष 1775-82 तक प्रथम मराठा युद्ध और वर्ष 1782 में सालबाई की संधिवर्ष 1780-84 में दूसरा मैसूर युद्ध
लॉर्ड कार्नवालिस (1786-1793)तीसरा मैसूर युद्ध (1790-92) और श्रीरंगपट्टम की संधि (1792)कॉर्नवॉलिस कोड (1793)बंगाल का स्थायी बंदोबस्त, 1793
लॉर्ड वेलेजली (1798-1805)सहायक संधि प्रणाली का परिचय (1798)चौथा मैसूर युद्ध (1799)दूसरा मराठा युद्ध (1803-05)
लॉर्ड मिंटो I (1807-1813)रणजीत सिंह के साथ अमृतसर की संधि (1809)
लॉर्ड हेस्टिंग्स (1813-1823)एंग्लो-नेपाल युद्ध (1814-16) और सुगौली की संधि, 1816तीसरा मराठा युद्ध (1817-19) और मराठा परिसंघ का विघटनरैयतवाड़ी प्रणाली की स्थापना (1820)
लॉर्ड एमहर्स्ट (1823-1828)पहला बर्मा युद्ध (1824-1826)
लॉर्ड विलियम बेंटिक (1828-1835)सती प्रथा का उन्मूलन (1829)1833 का चार्टर एक्ट
लॉर्ड ऑकलैंड (1836-1842)पहला अफगान युद्ध (1838-42)
लॉर्ड हार्डिंग I (1844-1848)पहला आंग्ल-सिख युद्ध (1845-46) और लाहौर की संधि (1846)कन्या भ्रूण हत्या का उन्मूलन जैसे सामाजिक सुधार
लॉर्ड डलहौजी (1848-1856)दूसरा आंग्ल-सिख युद्ध (1848-49)निचले बर्मा का अधिग्रहण (1852)व्यपगत के सिद्धांत (Doctrine of Lapse) का परिचयवुड डिस्पैच (1854)वर्ष 1853 में बॉम्बे और ठाणे को जोड़ने वाली पहली रेलवे लाइन बिछाई गईलोक निर्माण विभाग (PWD) की स्थापना    
लॉर्ड कैनिंग (1856-1862)वर्ष 1857 का विद्रोहवर्ष 1857 में कलकत्ता, मद्रास और बॉम्बे में तीन विश्वविद्यालयों की स्थापनाईस्ट इंडिया कंपनी का उन्मूलन और भारत सरकार अधिनियम, 1858 (Government of India Act, 1858) द्वारा ब्रिटिश क्राउन का प्रत्यक्ष नियंत्रण1861 का भारतीय परिषद अधिनियम
लॉर्ड जॉन लॉरेंस (1864-1869)भूटान युद्ध (1865)कलकत्ता, बॉम्बे और मद्रास में उच्च न्यायालयों की स्थापना (1865)
लॉर्ड लिटन (1876-1880)वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट (1878)शस्त्र अधिनियम (1878)दूसरा अफगान युद्ध (1878-80)क्वीन विक्टोरिया ने ‘कैसर-ए-हिंद’ या भारत की साम्राज्ञी की उपाधि धारण की
लॉर्ड रिपन (1880-1884)वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट का निरसन (1882)पहला कारखाना अधिनियम (1881)स्थानीय स्वशासन पर सरकार का संकल्प (1882)इलबर्ट बिल विवाद (1883-84)शिक्षा पर हंटर आयोग (1882)
लॉर्ड डफरिन (1884-1888)तीसरा बर्मा युद्ध (1885-86)भारतीय राष्ट्रीय काॅन्ग्रेस की स्थापना (1885)
लॉर्ड लैंसडाउन (1888-1894)कारखाना अधिनियम (1891)भारतीय परिषद अधिनियम (1892)डूरंड आयोग की स्थापना (1893)
लॉर्ड कर्ज़न (1899-1905)पुलिस आयोग की नियुक्ति (1902)विश्वविद्यालय आयोग की नियुक्ति (1902)भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम (1904)बंगाल का विभाजन (1905)
लॉर्ड मिंटो II (1905-1910)स्वदेशी आंदोलन (1905-1911)सूरत अधिवेशन में काॅन्ग्रेस का विभाजन (1907)मुस्लिम लीग की स्थापना (1906)मॉर्ले-मिंटो सुधार (1909)
लॉर्ड हार्डिंग II (1910-1916)बंगाल विभाजन रद्द करना (1911)कलकत्ता से दिल्ली राजधानी स्थानांतरण (1911)हिंदू महासभा की स्थापना (1915)
लॉर्ड चेम्सफोर्ड (1916-1921)लखनऊ संधि (1916)चंपारण सत्याग्रह (1917)माॅन्टेग्यू की अगस्त घोषणा (1917)भारत सरकार अधिनियम (1919)रौलट एक्ट (1919)जलियाँवाला बाग हत्याकांड (1919)असहयोग और खिलाफत आंदोलन की शुरुआत
लॉर्ड रीडिंग (1921-1926)चौरी-चौरा की घटना (1922)असहयोग आंदोलन को वापस लेना (1922)स्वराज पार्टी की स्थापना (1922)काकोरी ट्रेन डकैती (1925)
लॉर्ड इरविन (1926-1931)साइमन कमीशन का भारत आगमन (1927)हरकोर्ट बटलर भारतीय राज्य आयोग (1927)नेहरू रिपोर्ट (1928)दीपावली घोषणा (1929)काॅन्ग्रेस का लाहौर अधिवेशन (पूर्ण स्वराज संकल्प) 1929दांडी मार्च और सविनय अवज्ञा आंदोलन (1930)पहला गोलमेज सम्मेलन (1930)गांधी-इरविन पैक्ट (1931)
लॉर्ड विलिंगडन (1931-1936)सांप्रदायिक अधिनिर्णय (1932)दूसरा और तीसरा गोलमेज सम्मेलन (1932)पूना पैक्ट (1932)भारत सरकार अधिनियम-1935
लॉर्ड लिनलिथगो (1936-1944)द्वितीय विश्व युद्ध (1939) के शुरू होने के बाद काॅन्ग्रेस के मंत्रियों का इस्तीफात्रिपुरी संकट और फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन (1939)मुस्लिम लीग का लाहौर संकल्प (मुसलमानों के लिये एक अलग राज्य की मांग) 1940अगस्त प्रस्ताव (1940)भारतीय राष्ट्रीय सेना का गठन (1941)क्रिप्स मिशन (1942)भारत छोड़ो आंदोलन (1942)
लॉर्ड वैवेल (1944-1947)सी. राजगोपालाचारी का सीआर फॉर्मूला (1944)वैवेल योजना और शिमला सम्मेलन (1942)कैबिनेट मिशन (1946)प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस (1946)क्लीमेंट एटली  द्वारा भारत में ब्रिटिश शासन की समाप्ति की घोषणा (1947)
लॉर्ड माउंटबेटन (1947-1948)जून थर्ड प्लान (1947)रेडक्लिफ आयोग (1947)भारत को स्वतंत्रता (15 अगस्त 1947)
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (1948-1950)भारत के अंतिम गवर्नर-जनरल और  प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे वर्ष 1950 में स्थायी रूप से यह पद (गवर्नर-जनरल) समाप्त कर दिया गया
लेखक
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 5
PDF साइज़2 MB
CategoryHistory
Source/Creditsdrishti.com

भारत के वायसराय और गवर्नर जनरल की सूची – List Of Viceroy And Governor General Of India PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!