गीतांजली | Geetanjali PDF In Hindi By Rabindranath Tagore

गीतांजली हिंदी – Gitanjali Hindi Book Pdf Free Download

गीतांजलि की कुछ कविता

तेरी कृपा

तूने मुझे अनन्त बनाया है, ऐसी तेरी लीला है. तू इस भंगुर-पात्र (शरीर ) को वार वार खाली करता है और नवजीवन से उसे सदा भरता रहता है.

तू ने इस वॉस की नन्हीं सी बाँसुरी को पहाड़ियों और घाटियों पर फिराया है और तूने इसके द्वारा ऐसी मधुर तानें निकाली है जो नित्य नई हैं.

मेरा छोटा सा हृदय, तेरे हाथों के अमृतमय स्पर्श से अपने आनन्द की सीमा को खो देता है और फिर उसमें ऐसे उद्गार उठते हैं जिनका बर्णन नहीं हो सकता.

तेरे अपरिमित दानों की वर्षा मेरे इन क्षुद्र हाथों पर ( अनिशि ) होती है. युग के युग बीतते जाते हैं और तू उन्हें बराबर वर्षाता जाता है और यहाँ भरने के लिये स्थान शेष ही रहता है..

गान महिमा

जब तू मुझे गाने की श्राज्ञा देता है तो प्रतीत होता हैं कि मानों गर्व से मेरा हृदय टूटना चाहता है. मैं तेरे बुन्न की ओर निहारता हूँ, और मेरी आखो मे आँसू या जाते हैं.

मेरे जीवन में जो कुछ कठोर और अनमिल है वह मधुर स्वरावलि में परिणत हो जाता है; और मेरी आराधना उस प्रसन्न पक्षी की तरह अपने पर फैलाती है जो उड़ कर सिन्धु पार कर रहा हो ।

मैं जानता हूँ कि तुझे मेरा गांना अच्छा लगता है. मैं जानता हूँ कि तेरे सम्मुख मैं गायक ही के रूप में आता हूँ.

तेरे जिन चरणों तक पहुॅचने की श्राकांक्षा भी मैं नहीं कर सकता था, उन्हें मैं अपने गीतों के दूर तक फैले हुए परों के किनारे से छू लेता हूँ.

गाने के आनन्द में मस्त होकर मै अपने स्वरूप को भूल जाता हूँ और स्वामी को सखा पुकारने लगता हूँ.

विराट गायन

ऐ मेरे स्वामी ! न जाने तुम कैसे गाते हो. मैं तो आश्चर्य से अवाक् होकर सदा ध्यान में सुनता रहता हूँ.

तुम्हारे गान का प्रकाश सारे जगत् को प्रकाशित करता है. तुम्हारे गान का प्राणवायु लोक-लोकान्तर में दौड़ रहा है. तुम्हारे गान की पवित्र धारा पथरीली रुकावटों को काटती हुई वेग से बह रही है.

मेरा हृदय तुम्हारे गान में सम्मिलित होने की बडी उत्कंठा रखता है परन्तु प्रयत्न करने पर भी आवाज नहीं निकलती. मैं बोलना चाहता हूँ किन्तु वाणी गीत के रूप में प्रगट नहीं होती. बस, मै अपनी हार मान लेता हूँ.

ऐ मेरे स्वामी ! तुमने मेरे हृदय को अपने गान रूपी जाल के अनन्त छिद्रों का बँधुआ बना लिया है.

मेरा संकल्प

हे जीवन-प्राण, यह अनुभव करके कि मेरे सत्र अंग में तेरा सचेतन स्पर्श हो रहा है मैं अपने शरीर को सदैव पवित्र रखने का यत्न करूँगा.

हे परम-प्रकाश, यह अनुभव करके कि तूने मेरे हृदय में बुद्धि के दीपक को जलाया है मै अपने विचारों से समस्त असत्यों को दूर रखने का सदेव यत्न करूँगा.

यह अनुभव करके कि इस हृदय-मन्दिर के भीतर तू विराजमान है मै सर्व दुर्गुणों को अपने हृदय से निकालने और [ तेरे ] प्रेम को प्रस्फुटित करने का सदैव यत्न करूँगा.

यह अनुभव करके कि तेरी ही शक्ति मुझे काम करने का बल देती है मैं सब कार्यों में तुझे व्यक्त करने का सदैव यत्न करूँगा.

केवल गान

मैं तेरे लिए गीत गाने को यहाॅ उपस्थित हूँ. तेरे इस मन्दिर के एक कोने में मेरा स्थान है.

तेरी सृष्टि में मुझे कोई काम नहीं करना है. मेरे निरर्थक जीवन से कुछ तानें कभी कभी निष्प्रयोजन निकल सकती है.

आधीरात के अँधेरे मन्दिर में जब तेरी उपासना का घण्टा बजे तब मुझे गाने के लिए अपने सम्मुख खड़े होने की आज्ञा प्रदान कर.

प्रभात वायु में जब सुनहरी वीणा का सुर मिलाया जाता है, तब अपनी सेवा में उपस्थित होने की आज्ञा देकर मेरा मान कर.

मेरा नवीन शृंगार

मैंने सोचा था कि गुलाब के फूलों का जो हार तेरे गले में है उसे मैं तुझसे मागूँगा, किन्तु मेरा साहस नहीं पड़ा.

मैं प्रातःकाल तक इस श्राशा में बैठा रहा कि जब तू चला जायगा तो तेरी शय्या पर हार के एक दो पुष्प मैं भी पा जाऊँगा.

किन्तु एक भिखारी की भाँति मैंने बहुत सवेरे उसकी तलाश की और फूल की एक दो पॅखड़ियों के सिवा और कुछ नहीं पाया.

अरे, यह क्या है जिसे वहाँ देखता हूँ ! तू ने अपने प्रेम का यह कैसा चिह्न छोड़ा है ! वहाँ न तो कोई पुष्प है और न गुलाब-पात्र.

यह तो तेरी भीषण कृपाण है जो एक ज्वाला की भाँति प्रज्वलित होती है और इन्द्र वजू के समान भारी है. प्रभात की नवीन प्रभा झरोखों से श्री है और तेरी शय्या पर फैल जाती है.

प्रातःकालीन पक्षी चहचहाते हैं और मुझ से पूछते हैं. तुझे क्या मिला ? नहीं, न तो यह पुप्प है और न गुलाव पात्र, यह तो भीपण कृपाण है.

मैं बैठ जाता हूँ और चकित होकर सोचता हूँ कि यह तेरा कैसा दान है ? मुझे ऐसा कोई स्थान नहीं मिलता जहाँ मैं इसे छिपा सकूँ.

मैं दुर्बल हूँ और इसे पहेनते हुए मुझे लाज आती है, और जब मैं इसे अपने हृदय से लगाता हूँ तो वह मुझे पीड़ा पहुँचाती है. तिस पर भी मैं इस वेदना के मान को तेरे इस दान को-अपने हृदय में धारण करूँगा.

आज से मेरे लिए इस जगत में भय का अभाव हो जायगा और मेरे सारे जीवन-संग्राम में तेरी जय होगी. तू ने मृत्यु को मेरा साथी बनाया है और मैं अपने जीवन-रूपों मुकुट से उसके मस्तक को सुभूषित करूँगा.

तेरी कृपाण् मेरे सब बन्धनों को काटने के लिए मेरे पास है और मेरे लिए अव सांसारिक कोई भय न रह जायगा.

आज से मैं समस्त तुच्छ शंगारों को तिलांजलि देता ऐ मेरे हृदयनाथ, आज से एकान्त में बैठ कर रोने और प्रतीक्षा करने का अन्त है.

श्राज से लज्जा और संकोच की इतिश्री है. तू ने अपनी कृपाण मुझे शृंगार के लिए प्रदान की है. गुड़ियों का साज-बाज मेरे लिए अब उचित नहीं है.

Also Read:

लेखक Rabindranath Tagore
भाषा हिन्दी
कुल पृष्ठ 132
Pdf साइज़3 MB
CategoryPoetry

गीतांजलि संस्कृत – Gitanjali Sanskrit Book PDF Free Download

गीतांजली – Gitanjali book in hindi pdf free download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!