निबंध महासागर | Essay Ocean For competitive Exam

निबंध महासागर – Importance Of Ocean Essay For Competitive Exam Book PDF Free Download

निबंध लेखन की प्रक्रिया एवं सिद्धांत

प्रत्येक व्यक्ति का जीवन उद्वेगों, भावनाओं तथा विचारों से बना है जो वह समाज के अन्य व्यक्तियों के साथ बांटना चाहता है। यह वार्तालाप, वाद विवाद, भाषण अथवा लेखन के माध्यम से होता है।

निबंध के माध्यम से व्यक्ति अपने विचारों को सुव्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत करता है जो प्रशासनिक सेवा में अति आवश्यक है। इसी कारण सिविल सर्विसेज परीक्षा में निबंधों का महत्व बढ़ रहा है

तथा परीक्षार्थियों के इस गुण की परीक्षा ही इन निबंधों का उद्देश्य है। निबंध का प्रश्न पत्र प्रारम्भ से ही सिविल सर्विसेज परीक्षा में अनिवार्य था किन्तु बीच में उसे बंद कर दिया गया।

वर्ष 2013 से सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा में निबंध का प्रश्न फिर पूछा जा रहा है। यह तीन घंटे का पेपर होता है, जिसमें हमें 2 निबंध लिखने होते हैं। सिविल सर्विसेज का यह पेपर सर्वाधिक अंक दिलाने वाला होता है।

निबंध का महत्व

निबंध का स्पष्ट महत्व यह है कि आप इस पेपर में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। इस पेपर में 60% प्रतिशत अंक आसानी से लाए जा सकते हैं अर्थात 250 अंक के पेपर में आप 150 या 160 अंक तक ला सकते हैं।

2016 में हुए निबंध लेखन का औसत स्कोर 150 था और अधिकतम स्कोर 176 अर्थात् 74.4% रहा।

आपके पास निबंध के विषय की जो सामग्री है जिसे आप विभिन्न स्रोतों से प्राप्त करते हैं,

GS. से प्राप्त करते हैं, उस सामग्री को बस कलात्मक रूप से प्रस्तुत करना आना चाहिए।

निबंध का एक महत्व प्रत्यक्ष है। यदि आपके पास ज्ञान है, जानकारी और समझ है

तो अपनी रचनात्मक शक्ति के माध्यम से इन दोनों (जानकारी + समझ) को आसानी से प्रस्तुत कर सकते हैं।

यह सत्य है कि सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए हर पेपर में एक नियंत्रण होता है,

लेखकप्रमोद कुमार अग्रवाल-Pramod Kumar Agarwal
भाषाहिन्दी
कुल पृष्ठ444
Pdf साइज़78 MB
Categoryनिबंध(Essay)

Related PDFs

आदर्श निबंध माला और पत्र लेखन PDF

निबंध महासागर – Importance Of Ocean Essay For Competitive Exam Book PDF Free Download

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!